Home खबरें Cyclone Michaung Chennai Effect| मिचौंग तूफान से चेन्नई में हर जगह...

Cyclone Michaung Chennai Effect| मिचौंग तूफान से चेन्नई में हर जगह पानी-पानी! हालत गंभीर

0
Cyclone Michaung On Chennai Airport

इस समय दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में खासकर चेन्नई शहर में Cyclone Michaung ने काफी तबाही मचा दी है। बता दें कि मिचौंग तूफान से चेन्नई शहर में हर जगह पानी ही पानी हो गया है। चारों तरफ गाड़ियां नाव की तरह पानी में तैर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शहर में भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।

Cyclone Michaung तूफान से चेन्नई शहर में क्या-क्या चीज हुई प्रभावित

चेन्नई में यह तूफान 3 दिसंबर की रात 11:30 बजे तटीय इलाकों से टकराया था और उसके बाद तमिलनाडु के 11 शहरों मे लगातार बारिश जारी है इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन हमेशा अलर्ट पर है साथ ही NDRF की टीम भी लगातार गस्त पर है। चेन्नई शहर में इस तूफान ने अभी तक काफी तबाही मचा दी है। यदि मोटे तौर पर बात करें तो सबसे अधिक यहां फ्लाइट्स, स्कूल और ट्रेनें प्रभावित हुई है।

बताया जा रहा है कि चेन्नई एयरपोर्ट का सबवे और रनवे पर पानी ही पानी फैला हुआ है। कोई भी फ्लाइट्स उड़ने की स्थिति में नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 12 फ्लाइट्स कैंसिल की जा चुकी है और वहीं दूसरी तरफ रेल विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा है। कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। बच्चों के स्कूल आज तक यानी 5 दिसंबर तक बंद किए हुए थे। यदि आगे भी स्थिति ऐसी ही रही तो शायद स्कूलों की छुट्टियां आगे तक की जा सकती है लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Cyclone Michaung तूफान की आज क्या रहेगी स्थिति

आज की ताजा अपडेट की बात करें तो आज इस तूफान की एंट्री आंध्र प्रदेश में हो सकती है। यह तूफान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच जमीन से टकराएगा जिसके बाद शायद इसकी कुछ स्पीड धीमी होगी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पांच राज्य अलर्ट मोड पर है। चेन्नई में जहां पर भी नजर दौड़ाई जाए केवल हर तरफ पानी दिखाई दे रहा है और लोगों के वाहन सड़कों पर नाव की तरह तैर रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के सीएम ने प्रशासन को इस तूफान की राज्य में एंट्री होने से पहले ही अलर्ट कर दिया है। आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है जिसमें तिरुपति प्रकाशम बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा है।

इन जिलों में एनडीआरएफ की टीम पहले से ही तैनात है सुरक्षा को लेकर सभी प्रबंध कर लिए गए है। लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों में ही रहे, जो भी काम हो वे अपने घर से ही करें, केवल आपात काल में ही घरों से निकलने की सोचे। आंध्र प्रदेश प्रशासन 24 घंटे तूफान की अपडेट ले रहा है और इससे निपटने के लिए कंट्रोल रूम, मेडिकल कैंप इत्यादि बनाए हुए हैं। प्रशासन की टीम के साथ लगातार एनडीआरएफ की 10 टीम तैनात हैं।

Cyclone Michaung तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी दिखाने को मिलेगा

3 दिसंबर चेन्नई से शुरू हुआ यह तूफान कई शहरों को अपनी चपेट में ले चुका है। बात करें इस तूफान का आगमन 3 दिसंबर की रात 11 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई के तटीय इलाकों से हुआ था जिसके बाद उसने चेन्नई शहर की दशा ही पलट दी। लगातार वहां पर बारिश चल रही है। स्कूलों की छुट्टियां की हुई है और हर तरफ केवल पानी ही पानी दिख रहा है। हर दिन यह तूफान एक अलग राज्य में प्रवेश कर रहा है और अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ता जा रहा हैथ 4 दिसंबर की रात को इस तूफान ने तमिलनाडु में प्रवेश किया।

मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दोपहर को यह तूफान आंध्र प्रदेश राज्य में प्रवेश कर जाएगा। आज और कल यह तूफान आंध्र प्रदेश में अपना विकराल रूप दिखाएगा। हालांकि, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम तैनात है और लोगों से अपील की गई है कि वह बाहर न निकले और अपने घरों में ही रहे। 5 और 6 के बाद यह तूफान 7 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के कई शहरों को अपनी चपेट में लेगा और वहां के लोगों को भी अपना रूप दिखाएगा। लेकिन पश्चिम बंगाल प्रशासन भी इसका डटकर सामना करने के लिए तैयार है।

Also read : Google Gmail Update Android 2023 | फोन से अब एक क्लिक पर Email के 50 Message करे डीलीट, जाने तरीका

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version