Home खबरें FASTAG KYC Update 2024| आज आखिरी दिन, ऐसे करें अपडेट

FASTAG KYC Update 2024| आज आखिरी दिन, ऐसे करें अपडेट

0

FASTAG KYC Update 2024 : आज 31 जनवरी 2024 है और आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है। यदि आपका भी अधिकतक समय बाहर बीतता है तो आपके लिए यह सूचना महत्वपूर्ण हो सकती है।

मिली सूचना के मुताबिक आज यदि आप FASTAG KYC Update नहीं करवाते हैं तो आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा। खास बात यदि आपके अकउंट में पैसे भी है तो भी आप इसका शिकार हो सकते हैं। इसलिए हम आपको इस समस्या से बचने के लिए यहां बताने जा रहे है कि आखिर हम घर बैठे FASTAG KYC कैसे करें

Also read : Instagram का नया Flipside फीचर जल्द ही आ सकता है जो finstas की जगह लेगा।

केवाईसी यानी कि खुद की वेरिफिकेशन। यदि आप इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं तो जब भी आप अगली बार टोल टैक्स (Toll Plaza) से गुजरोगे तो आप पर एक फरवरी से डबल जुर्माना लगेगा। इस लिए आपके लिए आज का दिन काफी अहम है। तो बात करते है कि आखिर हम कैसे इस समस्या से बच सकते हैं।

FASTAG KYC Online kaise Karen

यदि आपको थोड़ी बहुत ऑनलाइन काम करने की जानकारी है तो आप बड़ी आसानी से केवाईसी कर सकते हैं। सबसे पहले आपको वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल मोबाइल नंबर और ओटीपी या पासवर्ड से लॉग इन करनी होगी। ये सब करने के बाद आपको वहां केवाईसी का ऑपशन दिखाई देगा। जहां आपको वहीं पर पूछी गई जानकारी और कागजात जमा करने होंगे। इसके बाद आपकी FASTAG KYC तुरंत हो जाएगी।

FASTAG KYC Offline kaise karen

आज फास्टैग केवाईसी का आखिरी दिन है जिसकी वजह से आज वेबसाइट भी रूक-रूक कर चल रही है। लेकिन आज ही अपडेट करवाना जरूरी हैं नहीं तो भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथी ही परेशानी अलग से झेलनी पड़ेगी।

अब लोग इंटरनेट पर FASTAG KYC Offline kaise karen और fastag near me बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं। लेकिन यहां हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको किसी से भी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि जो बैंक FASTag जारी करता है वहां जाकर आपको केवाईसी का फॉर्म लेकर उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी और वापस फार्म वहीं जमा करवाना होगा जिसके बाद आपकी कुछ समय के बाद आज ही केवाईसी हो जाएगी।

Fastag KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Fastag KYC करवाने यदि आप भी जा रहे है तो सबसे जरूरी यह है कि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड, आधार कार्ड या पास्पोर्ट में से एक और आरसी होना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके बाद ही आपकी केवाईसी हो सकती है। चाहे आप ऑनलाइन करवाएं या फिर ऑफलाइन।

पुराना Fastag निष्क्रिय, नया लेना जरूरी

एनएचएआई ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि एक फरवरी से पहले अपेने फास्टैग की केवाईसी करवा ले। यदि ऐसा नहीं किया तो यह बिल्कुल निष्क्रिय हो जाएगा। बता दें कि आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए केवाईसी के बिना फास्टैग जारी किए जा रहे थे जिसको बंद करने के लिए एनएचएआई ने यह फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सात करोड़ फास्टैग जारी किए गए है लेकिन जिनमें से 4 करोड़ ही सक्रिय है। अब जिनकी केवाईसी होगी वहीं चलेंगे। इसके अलावा अब दूसरे बंद हो जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version