Home खबरें Raksha Bandhan 2024 शुभ मुहुर्त और इस बार राखी का दिन क्यों...

Raksha Bandhan 2024 शुभ मुहुर्त और इस बार राखी का दिन क्यों है खास

0
Happy Raksha Bandhan 2024 Celebration Shubh Muhurat

Happy Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन हिंदुओं का मुख्य त्यौहार (Raksha Bandhan Festival) हैं. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता हैं. हिंदू धर्म में अब की बार शास्त्रानुसार इस बार 2024 में राखी का त्यौहार 19 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है. वैसे तो बहुत त्यौहार होते हैं लेकिन यह त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन के लिए ही होता है।

आज के इस व्यस्त समय में एक और ट्रैंड आ गया है कि यदि इस त्यौहार पर भाई या बहन दूर हो तो बहन अपने भाई के लिए राखी अवश्य भेजती हैं. इस त्यौहार के दिन सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को राखी की शुभकामनांए भेजते हैं।

रक्षा बंधन का महत्व । Raksha Bandhan Ka Mahatav

श्रावणी पूर्णिमा में, रेशम के धागे से बहन द्वारा भाई की कलाई पर बंधन बांधे जाने की रीत को रक्षा बंधन कहते हैं। पहले के समय रक्षा के वचन का यह पर्व विभिन्न रिश्तों के अंतर्गत निभाया जाता था, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ यह भाई बहन के बीच का प्यार बन गया है।

इस पर्व पर बहनें सुबह स्नान करके पूजा की थाल सजाती हैं, पूजा की थाल में कुमकुम, राखी, रोली, अक्षत, दीपक तथा मिठाई रखी जाती है. तत्पश्चात घर के पूर्व दिशा में भाई को बैठा कर उसकी आरती उतारी जाती है, सिर पर अक्षत डाला जाता है, माथे पर कुमकुम का तिलक किया जाता है फिर कलाई पर राखी बांधी जाती है. अंत में मीठा खिलाया जाता है. भाई के छोटे होने पर बहनें भाई को उपहार देती हैं अपितु भाई बहनों को उपहार देते हैं।

यह भी पढ़े: सावन 2024 शुभ मुहुर्त और इस दिन कैसे करें पूजा-अर्चना

बहन भाई का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है. जिसमें वह आपस में बहुत झगड़ते हैं पर एक-दूसरे से बात किए बिना नहीं रह सकते. राखी का पर्व उनके जीवन में एक-दूसरे के महत्व को बताने का कार्य करता है अतः हम सभी को यह उत्सव परंपरागत विधि से मनाना चाहिए।

राखी का शुभमुहूर्त। Raksha Bandhan Ka Shubh Muhurat

आपको बता दें कि रक्षाबंधन शुभमुह्रत 19 August 2024 को सुबह 3 बजकर 04 मिनट पर शुरू है और रात को 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।

रक्षाबंधन त्यौहार बनाने की विधि

शास्त्रों में हर त्यौहार को मनाने की विधि बताई गई है कि कैसे किस त्यौहार को मनाये. अब जब भी राखी बंधवाते है तो हमेशा एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि भाई का मुहं पूर्व दिशा में होना चाहिए और बहन का मुहंपश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. उसके बाद बहन भाई के माथे पर टिका लगाएगी और उसके बाद उनकी आरती उतारेंगी.इसके बाद बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी और भाई का मिठा मुंह कराऐगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version