Home खबरें Mann ki Baat 101 Episode: आज पीएम मोदी करेंगे 75 रुपये का...

Mann ki Baat 101 Episode: आज पीएम मोदी करेंगे 75 रुपये का सिक्का जारी,जाने कुछ खास बाते

0
Maan ki Baat
देश के पीएम आज जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का (फोटो-AI)

Mann ki Baat 101 Episode: आज नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा चुका है। और आज के दिन ही प्रधानमंत्री मोदी रेडियो के माध्यम से अपनी मन की बात का 101वां प्रोग्राम भी करेंगे। यह भी कयास लगाया जा रहा ही इस बार मोदी नए संसद भवन की भी बात कर सकते है। ऐसा माना जाता है कि इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से जुड़े सामाजिक, आर्थिक व देश के जुड़े अन्य मुद्दों की बात करते है।

लेकिन पिछले एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। जहां पहलवान बीते एक महीने से जंतर मंतर पर बैठे हुए है। उनके बारे में प्रधानमंत्री ने अपने इस एपिसोड में एक बार भी जिक्र नहीं किया है। अब कयास लगाए जा रहे है कि शायद इस बार कर दे।

Mann ki Baat Episode इस दिन से हुआ था शुरू

जब देश में सता का हस्तातरण हुआ था 2014 में तब 3 अक्टूबर 2014 से मन की बात का कार्यक्रम शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक हर महीने दोपहर 11 बजे इस प्रोग्राम का रेडियों व अन्य माध्यमों से सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आपको इससे जुड़ी खास बात बता दे कि इसका प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं के अलावा 29 बोलियो सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है।

Mann ki Baat एपिसोड रेडियो के 500 प्रसारण केंद्रों से प्रसारित किया जाता है। हर महीने के अंतिम रविवार को यह प्रोग्राम प्रसारित होता है। यह प्रोग्राम एक बार में 100 करोड़ श्रोताओं के द्वारा सुने जाने का भी रिकार्ड भी बना चुका है।

नए संसद भवन के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए 75 रुपये का सिक्का जारी | Rs 75 coin released inauguration of the new Parliament House

आज देश को आजादी के 75 साल बाद नई संसद प्राप्त हुई है। इस पल को यादगार बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 75 रुपये का सिक्का जारी किया है जो 33 ग्राम वजनी होगा जिसमे 50 फिसदी चांदी होगी और 44 मिलीमीटर व्यास होगा। इस सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा जिसके ऊपर हिंदी में संसद संकुल, अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा एवं नीचे वर्ष 2023 लिखा होगा. दूसरी तरफ अशोक स्तंभ अंकित होगा और रु75 लिखा होगा। इसी तरफ सिक्के के बाई तरफ हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version