Home करियर Prompt Engineering से करो कैरियर की शुरुआत और कमाओ लाखो रुपए की...

Prompt Engineering से करो कैरियर की शुरुआत और कमाओ लाखो रुपए की सैलरी

0
Prompt Engineering kya hai or isme Job kaise paye
What is Prompt Engineering

Propmt Engineering Jobs In India: Prompt Engineering एक ऐसा टॉपिक है जो कि आजकल बेहद ट्रेंड में है हर कोई प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग के बारे में पता करने की कोशिश कर रहा है इसलिए यदि आप भी कोई जॉब ढूंढ रहे हैं और आप अपने करियर की शुरुआत Prompt Engineering Jobs से करने का सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं चलिए जानते हैं कि यह प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग क्या है और यह इतना ट्रेंडिंग में क्यों है।

प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग में तीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मुख्य तौर पर होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस और नेचुरल लैंग्वेज जिसमें उद्देश्य यह रहता है की एक ऐसी एल्गोरिथम या प्रोग्राम तैयार किया जाए जो की हमारे द्वारा लिखे गए प्रॉन्प्ट के बेस्ड एक इंसानों जैसा कंटेंट लिखकर हमें दे सके जिसके कारण आज बहुत सी फील्ड्स को बढ़ावा मिला है जैसे Content Creation, Chatbots, Advertising इत्यादि।

Prompt Engineering Kya Hai?

Prompt Engineering में एक लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है जिसे बहुत सा डाटा या इनफॉरमेशन दी जाती है वह लैंग्वेज मॉडल उस डाटा को समझता है उसके डाटा पेटर्न्स, इंटेंट इत्यादि को समझता है और जब कोई इंसान प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग के द्वारा उसे कोई क्वेरी देता है तब वह उस क्वेरी के हिसाब से एक सटीक आंसर दे सकता है।

यह क्वेरी कुछ भी हो सकती है इसमें एक सिंपल टेक्स्ट लिखा जाता है और यह लैंग्वेज मॉडल उस लिखे गए टेक्स्ट को समझता है और उसके इंटेंट को समझता है की वह व्यक्ति क्या जानना चाहता है इसके बाद वह एक Accurate आंसर लिखकर देता है इसका सबसे बढ़िया एग्जांपल Open AI Chat GPT 3 प्लेटफार्म है।

यह भी पढ़े: Chat GPT का कॉलेज में होगा उपयोग जानिए अब कैसे होगा स्टूडेंट्स को फायदा

Prompt Engineering इतनी पॉपुलर क्यों है?

प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग आजकल सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में रहने वाला टॉपिक है क्योंकि हर इंसान को आज अपना काम जल्दी से जल्दी करवाना होता है जिसमें यह प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग उनका काम बेहद आसानी से कर सकता है जैसे उदाहरण के लिए एक Content Creator की बात करें तो वह प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग का उपयोग अपने कंटेंट क्रिएशन, रिसर्च इत्यादि में करता हैं।

यदि एक और एग्जांपल की बात करें तो चैट बोट अपने बहुत सी वेबसाइट पर देखे होंगे जो की एक रोबोट की तरह होते हैं जिसमें यदि आप उनसे कोई सवाल पूछते हैं तो वह झट से उसका जवाब आपको देते हैं इसमें भी प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग का उपयोग करके उसको बेहतर बनाया जाता है। इसलिए आजकल प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि जो चीज आपका काम आसान करती है वह हर कोई सिखाना ही चाहता है।

Prompt Engineering में जॉब कैसे पा सकते हैं

जैसे जैसे Prompt Engineering लोगों में लोकप्रिय होती चली जाएगी वैसे-वैसे इसमें जॉब्स Opportunities भी बढ़ती चली जाएगी इसलिए यदि आप भी प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग में जॉब करने का सोच रहे हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और इस प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं

कंप्यूटर इंजीनियरिंग बेसिक्स को सीखे

प्रॉन्प्ट इंजिनियरिंग फील्ड में घुसने से पहले आपको अपने कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स पर ध्यान देना होगा जिसमें एल्गोरिदम्स, डाटा स्ट्रक्चर, मशीन लर्निंग इत्यादि बहुत से सब्जेक्ट्स के बेसिक्स को समझना होगा क्योंकि यदि आप इन सभी के बारे में अच्छे से जानते हैं तब आप नेचुरल लैंग्वेज कैसे काम करती है और उसकी क्या टेक्निक्स होती हैं आप इन चीजों को अच्छे से जान सकते हैं जो कि आपको Prompt Engineering में हेल्प करते हैं।

Programming languages को समझे

Prompt इंजीनियरिंग को सीखने से पहले आपको एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसका नाम Phython है उसके बारे में भी आपको बहुत अच्छे से तैयारी कर लेनी है क्योंकि यह आपको प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग में किस तरह से कार्य होता है उसके बारे में समझाती है इसलिए आप इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को भी अच्छे से पढ़ ले।

Chat GPT जैसे लैंग्वेज मॉडल को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

इस टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझने के लिए आपको उस फील्ड में बने कुछ लोकप्रिय टूल्स और वेबसाइट को अच्छे से समझना होगा जिस पर आपको ज्यादा से ज्यादा कार्य कर के उस पर महारथ हासिल करनी होगी तभी आप यह समझ सकेंगे की चैट जीपीटी किस तरह के प्रॉन्प्ट्स या क्वेरीज पर किस तरह की रिजल्ट्स को जनरेट करता है इसलिए आपको रियल लाइफ प्रैक्टिकल काम करके इस प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग फील्ड को समझना होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को समझे

प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग के लिए आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी बहुत अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि यह टेक्नोलॉजी प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग फील्ड में एक नीव का कार्य करती है इसलिए यदि आप AI के बारे में अधिक से अधिक जानते हैं तब आप AI लैंग्वेज मॉडल में नए फीचर्स के बारे में भी समझ सकते हैं और इससे आपका रुझान प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग की नई-नई फील्ड्स को जानने में बढ़ेगा इसलिए आप हमेशा अपने आप को अपडेट रखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version