Ram Mandir Ayodhya में बनने जा रहा हैं। इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। देशवासियों में इसको लेकर काफी उत्साह है। अयोध्या नगरी को एक दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री कल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं तथा मंदिर के उद्घाटन की स्थितियों का भी जायजा लेंगे।
22 जनवरी को Ram Mandir Ayodhya प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को राम मंदिर की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके लेकर पूरी साज सजावट की गई है, पूरी अयोध्या राममय हो गई है। राम भक्तों को 22 जनवरी के लिए घर-घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है कि वे भी इस पल का आनंद ले।
Also read : Sant Nirankari Satsang Bhavan |अब मात्र 300 रुपए में सीखे संगीत, कोर्स की मान्यता Graduate Degree के समान
आपको बता दें कि 22 जनवरी का दिन एक दीपावली के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन देशवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है,हिन्दू लोग इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। हर प्रदेश में कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है और अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश मंदिरों में स्थापित किए जा रहे हैं।
Ayodhya के Railway Station से लेकर Airport तक के बदले नाम
जैसे ही अयोध्या में Ram Mandir बनने का प्रस्ताव पारित हुआ तभी से लेकर अब तक वहां पर बनने जा रहे Ayodhya Airport और यहां तक की रेलवे स्टेशन का भी नाम बदल दिया गया है। जहां पहले एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था तो वहीं अब इसको नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या कर दिया गया है। आपको शायद पता होगा कि पहले रेलवे स्टेशन का नाम Ayodhya Junction था जिसे अब अयोध्या धाम के नाम से पुकारा जाएगा।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या पर क्या पड़ेगा असर
जहां एक तरफ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और तैयारी की जा रही है तो वहीं अब आपके मन में भी प्रश्न उठता होगा कि रामनगरी अयोध्या में इसको लेकर क्या तैयारी है और इसका लोगों पर क्या असर पड़ेगा।
Also read : Mata Mansa Devi कॉम्पलेक्स को पवित्र क्षेत्र किया गया घोषित, 1 अप्रैल से नशीले पदार्थों की बिक्री बंद
आपको बता दें कि राम मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां के लोगों के व्यापार पर भी बेहतर असर पड़ेगा क्योंकि राम से संबंधित सभी प्रकार के उत्पाद जैसे श्री राम ध्वज, श्री राम के लॉकेट,Ram Mandir Photos इत्यादि की भारी मांग रहेगी।
राम मंदिर तैयार होने के बाद ऐसा दिखेगा
राम मंदिर अयोध्या की जान कही जाती है। दोस्तों 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे अब इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर 2.7 एकड़ में बन रहा है और 162 फीट इस मंदिर की लंबाई है। अयोध्या Ram Janmabhoomi है इसलिए लोगों की इस जगह में खास आस्था है।
सबसे अहम और खास बात यह है कि इस मंदिर परिसर में भगवान राम के मंदिर के अलावा छह राम के मंदिर और बनाए जा रहे हैं। मंदिर का जो मुख्य द्वार होगा उसको सिंह द्वारा के नाम से जाना जाएगा। अयोध्या नगरी को त्रेतायुग की तरह सजाया गया है। हर सड़क को भगवान राम से रंगा गया है। हर घर,हर दीवार सब जगह आपको भगवान राम से रंगी हुई ही दिखाई देगी।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त
यह अति रोचक बात है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ( Ram Mandir Udghatan Date) 22 जनवरी को होगी। क्या आपको पता है कि इसका शुभ मुहूर्त का समय केवल 84 सेकंड का ही है जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। दोपहर के 12:29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12:30 मिनट 32 सेकंड का समय ही शुभ होगा। इसी 84 सेकंड में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी अयोध्या होगी छावनी में तब्दील
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी अयोध्या एक छावनी के रूप में तब्दील हो गई है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है एवं और भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चप्पे- चप्पे पर सेना व पुलिस के जवान मुस्तैद होंगे। हर एक आदमी और वाहन पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के मजबूत प्रबंध किए गए है ताकि कोई अनहोनी ना हो।