Home खबरें DAV School में Traffic Rules के बारे में बच्चों को किया जागरूक

DAV School में Traffic Rules के बारे में बच्चों को किया जागरूक

0
dav-school

DAV School नारायणगढ़ में विद्यार्थियों को Traffic Rules के बारे मे अवगत करवाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में SHO महिला थाना नारायणगढ़ सुरेखा ने बच्चों को Traffic Rules और प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के विभिन्न तकनीकों के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ -साथ हरदीप,पालो और सलमा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

प्रधानाचार्य ने एसएचओ का स्वागत पुष्प पात्र भेंट करके व ओउम का पटका पहना कर किया। एसएचओ ने Traffic Rules के बारे मे बताया कि उनको इलेक्ट्रिक वीहिकल,हेलमेट की उपयोगिता,बत्तियों का प्रयोग,जैबरा क्रॉसिंग एवं इसके साथ ही ध्यान पूर्वक वाहन चलाना चाहिए। सुरेखा ने अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को अपने लक्ष्य के निर्धारण करने के लिए भी कहा क्योंकि व्यक्ति का जीवन बिना किसी लक्ष्य के व्यर्थ होता है।

Also read : Shilpa Shetty Kundra अपनी इस ड्रेस से Internet पर हुई Viral, लोगो के दिल को भी जलाया

कार्यक्रम की समाप्ति में एक बार फिर एसएचओ ने दोपहिया वाहन से संबंधित नियमों के यातायात सुरक्षा संबंधित विभिन्न मानकों का अनुपालन करने का भी विद्यार्थियों से आह्वान किया।बता दें कि छात्रों ने इस कार्यशाला से यातायात के नियमों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की। जिसका प्रयोग वो अपने जीवन में लाएंगे। साथ ही समाज में एक अच्छे नागरिक के तौर पर अपनी भूमिका का वहन करेंगे।

DAV School के प्रधानाचार्य राठी ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका व उनकी टीम का विद्यालय में आकर इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि हम सबको अपने जीवन में यातायात के नियमों का पालन करने का लक्ष्य एवं संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय में समय -समय पर विद्यार्थियों को यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहन लाने पर पाबंदी लगाए। कार्यशाला का समापन शांतिपाठ के साथ किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version