Home खबरें Aditya Narayan Digital Break 2023:  आदित्य नारायण ने बॉलीवुड के काले सच...

Aditya Narayan Digital Break 2023:  आदित्य नारायण ने बॉलीवुड के काले सच को किया उजागर,अब इंस्टाग्राम से भी लिया ब्रेक!

0

Aditya Narayan Digital Break: आदित्य नारायण उदित नारायण के बेटे है। आज के इस दौर में आदित्य नारायण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।आदित्य नारायण ने बॉलीवुड में अनेक गाने दिए है। जो सभी हिट भी हुए है। आदित्य की सिंगिग के साथ-साथ एंकरिंग में जबरदस्त पकड़ है। अपनी दमदार एंकरिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते है। बीते दिनों आदित्य नारायण ने किसी मीडिया संस्थान को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनका दर्द छलका।

आदित्य नाराय़ण ने इंटरव्यू में बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने एक गाना (Aditya Narayan Song) गाया था लेकिन बिल्कुल अंत में उसके गाने को बदल दिया गया,जिससे वो काफी दुखी हुए। इसके साथ ही गाना किसने बदला इसके बारे में भी इसारों-इसारों में बताया कि यह सब गाने के मेकर्स ने ही तय किया था ना कि म्यूजिक कंपोजर ने किया।

Also read: 47 साल की उम्र में भी अपने आकर्षक लुक से सभी के दिलों की धड़कनें तेज करने वाली Shilpa Shetty Kundra ने जीता अवार्ड

इस सबके बावजूद भी उसे इस बात की खुशी है कि जब उनका गाना रिलीज हुआ तो यह साल का बिग हिट साबित हुआ जो अपने आप में एक खुशी की बात है। इंटरव्यू के दौरान जब आदित्य नारायण से पूछा गया कि क्या उनके मेकर्स से संबंध खराब हुए तो इस पर आदित्य नारायण ने एक चुटकी लेते लिहाजे में कहा कि ऐसा हो सकता है,लेकिन अब वो उस बीती हुई बात को दिल पर नहीं लेते। जो हो गया सो हो गया।

Aditya Narayan तीन महीने बाद करेंगे सोशल मीडिया पर वापसी

आदित्य नारायण को चाहने वाले उनके फैंस के लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है कि आदित्य नारायण की अब वापसी सोशल मीडिया पर जुलाई में होगी। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम से सारी वीडियो और फोटो को हटा दिया है।इसके पीछे की वजह बताते हुए आदित्य नारायण ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है और वह ब्रेक इसलिए ले रहे हैं ताकि वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता सके। इसके साथ ही आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम (Singer Aditya Narayan Instagram) पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version