Home खबरें दिवाली से पहले केंद्र सरकार की तरफ से आम जनता को दिवाली...

दिवाली से पहले केंद्र सरकार की तरफ से आम जनता को दिवाली का तोहफा

0
GST TAX 2025

GST 2.0: केंद्र की मोदी सरकार ने त्यौहारों से पहले आम जनता को बड़ी राहत दी है। टीवी, फ्रिज, एसी, पावरबैंक, मोबाइल, चार्जर, कूलर, एलईडी बल्ब, एलपीजी गैस जैसी चीजों पर टैक्स कम कर दिया है

ये भी पढ़े Apple iPad Pro OLED स्क्रीन और M3 चिप से लैस, इस दिन होगा लॉन्च

22 सितंबर के बाद इनके दाम कम हो जाएंगे। सरकार ने जीएसटी के 4 स्लैब हटाकर 2 स्लैब (5%-18%) कर दिए है। वहीं सिन और लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए 40 फीसदी का नया स्लैब बनाया गया है।

तमाम घरेलू और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजों पर दाम कम होजाएगा, जैसे दूध, पनीर, टूथपेस्ट, शैम्पू, नमकीन और बिस्कुट से लेकर कपड़े,कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स, खेलने के सामान, खिलौने, चमड़े के उत्पाद, लकड़ी की वस्तुएं और हैंडीक्राफ्ट्स के दाम कम हो जाएंगे। साथ ही तेल-शैंपू और साबुन से लेकर , पिज्जा-ब्रेड तक सस्ते हो जाएंगे। घी जैसी चीजें भी सस्ती हो जाएंगी। पेंसिल, रबर-कटर समेत ग्लोब, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक, प्रयोगशाला नोटबुक पर भी टैक्स खत्म कर दिया गया है

खेती-बाड़ी से जुड़ी चीजों पर भी सरकार ने टैक्स कम कर दिया है, जिससे इनके भी दाम कम हो जाएंगे।

हालांकि, कुछ ऐसी चीजे भी हैं, जो महंगी हो जाएंगी । 22 सितंबर से सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, चबाने वाला तंबाकू, जर्दा, लग्जरी कार, सुपर लग्जरी गुड्स, फास्ट फूड, एडड शुगर और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, पर्सनल यूज वाले एयरक्राफ्ट, कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी।

सरकार ने जीएसटी स्लैब चेंज और रेट कट के बारे में बीते 3 सितंबर को ऐलान किया था। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यह बदलाव और सुधार देश के आम आदमी से लेकर किसानों और छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version