एप्पल कंपनी Apple iPad Pro के दो प्रकार के मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस आईपेड को दो 11इंच और 12.9 इंच iPad Pro के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। मिली रिपोर्टस के मुताबिक यह आईपेड मार्च महीने में लॉन्च हो सकती है। इसमें कंपनी ने खास फीचर्स दिए है जैसे OLED स्क्रीन, M3 चिप और मैजिक कीबोर्ड।
Xiaomi 14 Series भारत में 25 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है, जाने इसके बारे में सब कुछ।
Apple iPad Pro OLED स्क्रीन की खासियत
कंपनी इस बार iPad Air 6 में कुछ बदलाव करने जा रहा है। इस बार एप्पल कंपनी आईपेड में खास फीचर्स लाने जा रही है। इस फीचर्स के साथ ही यह टैबलेट एप्पल कंपनी का पहला टैबलेट बन जाएगा। अब की बार कंपनी अपने आईपेड में OLED स्क्रीन लगाने जा रही है।
The upcoming OLED iPad Pro models could be up to $160 more expensive, which is lower than expected
— Apple Hub (@theapplehub) February 6, 2024
This would mean ~$959 and ~$1,259 starting prices for the 11” and 13” models. Previous reports suggested $1,500 and $1,800 starting prices
Are these prices reasonable or too… pic.twitter.com/6z3TJNL4pj
इस स्क्रीन की खासियत यह है कि इससे टैबलेट में अधिक ब्राइटनेस मिलेगी। खास बात इस आईपेड की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। Apple iPad Air 6 की स्क्रीन जो पहले 10.9 इंच थी अब इसको बढ़ाकर 12.9 इंच कर दिया गया है। जबकि iPad Pro जिसकी स्क्रीन 12.9 इंच थी उसको 13 इंच रखा गया है।
Apple iPad Pro M3 चिप से होगा लैस
एक बेहतर स्क्रीन के साथ कंपनी नए प्रोडक्ट्स को एम 3 चिप के साथ ला सकती है। अब एप्पल कंपनी एम 3 चिप के साथ सिलिकॉन की अगली पीढ़ी में कदम रखने जा रहा है। इस चिप के होने से टैबलेट की बैटरी लाइफ बेहतर होगी।
Apple iPad Pro मैजिक कीबोर्ड से मार्केट में छलांग लगाने की उम्मीद
जैसा की हम आपको Apple iPad Pro की ओएलईडी स्क्रीन एवं एम 3 चिप के बारे में बता चुके हैं। अब हम आपको इसकी तीसरी खासियत के बारे में भी बताने जा रहे है जिससे यह मार्केट मे तेजी से उछाल लगाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टैबलेट में मैजिक कीबोर्ड होगा जो एप्पल कंपनी के सैलफोन को चाहने वाले लोगों के लिए बेहद दिलचस्प बात हो सकती है।
अभी फिलहाल कंपनी के तरफ से इस टैबलेट की लॉन्चिंग की अधिकारिक तिथि घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कुछ समय में मार्केट में देखने को मिल सकता है। लोगों में इस टैबलेट को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। यदि आप भी आईपेड खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह खुशी की बात हो सकती है। कंपनी जल्द से जल्द इसको मार्केट में उतारने वाली है। आप भी अगर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ समय का इंतजार कीजिए। इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ कहा नहीं सकता इसलिए अभी यह आईपेड प्रो संशय का विषय बना हुआ है।