Ducati Streetfighter V4 Launch: अक्सर देखने में आया है कि भारतीय युवाओं का लग्जरी मोटरसाइकिल के प्रति काफी रुझान रहता है। इसी को देखते हुए कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल को लॉन्च करती रहती है।
डुकाटी ने इस बार अपनी धांसू स्ट्रीटफाइटर V4 को भारतीय मार्केट में उतारा है जो इंजन और कीमत के मामले में बड़ी से बड़ी कार को भी टक्कर दे रही है। कंपनी ने इसमें 1,103CC का इंजन दिया है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 24.62 लाख रुपए है। जहां मारुति, स्विफ्ट और हुंडई जैसी कारों की कीमत तकरीबन 6 लाख से शुरू होती है। वहीं Ducati Streetfighter V4 मोटरसाइकिल के मुकाबले में यह कुछ भी नहीं है।
Ducati India ने Streetfighter V4 को दो वैरिएंट में मार्केट में किया लॉन्च
⏱️ #PushForward on 12.03.2024 pic.twitter.com/FTSt5MaFd5
— Ducati India (@Ducati_India) March 7, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Ducati Streetfighter V4 को दो वैरिएंट में मार्केट में उतारा है। एक V4 और V4S. ये दोनों बाइक लाल कलर में मौजूद है इसके साथ ही V4S ग्रे नीरो रंग में मिलती है।
दोनों वैरिएंट की कीमत भी अलग- अलग है जो आपके लिए जानना जरूरी है। V4 की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 24.62 लाख रुपए है जबकि V4S की कीमत 27 लाख रुपए है।
फ्यूल टैंक की बात करें तो अब इसकी क्षमता 17 लीटर है। ब्रेक के मामले में भी यह काफी शानदार बाइक है फ्रंट में ट्विन 330mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 245mm रोटर ब्रेक्स है।
Also read : Hero Xtreme 125R और Hero Maverick 440 Launch, जाने शुरुआती कीमत और फीचर्स
बताया जा रहा है कि जब बाइक 120KMPH की स्पीड से बाइक हो तो कुछ चंद सेकेंड में भी इसको रोका जा सकता है। इंजन की बात करें तो दोनों बाइक में डेस्मोसेडिसी V4 इंजन दिया गया है जो इनकी पावर को और अधिक तेज करता है।
मोटरसाइकिल में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए है। इस मोटरसाइकिल के बारे में जितना इसके फीचर की बात करे, उतना ज्यादा ही कम है। आपको जानकर आश्चार्य होगा कि इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी को लेकर बी पुख्ता प्रबंध किए गए है जो इस बाइक को दूसरी बाइकों से अलग बनाती है।
इसमें डुकाटी पावर लॉन्च, डुकाटी इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और ऑटो-कट टर्न इंडीकेटर मौजूद है। लुक के मामले में भी यह मौजूदा सभी बाइकों को पछाड़ रही है। जब यह बाइक सड़क पर चलती है और रफ्तार पकड़ती है तो ऐसा लगता है कि मानों यह चल नहीं रही बल्कि दौड़ रही है। कंपनी ने जहां इस बाइक के रेट में कोई कमी नहीं की वहीं इसको बनाते समय भी युवाओं की पसंद और सेफ्टी को भी खासा ध्यान रखा गया है।