Home ऑटोमोबाइल Google ने Android 15 Developer Preview इन Features के साथ किया लॉन्च,कैमरा...

Google ने Android 15 Developer Preview इन Features के साथ किया लॉन्च,कैमरा टूल्स से लेकर सिक्योरिटी होगी धांसू

0
android-developer-preview

एंड्रॉयड फोन चलाने वालों के लिए गूगल खुशखबरी लेकर आया है। अभी फिलहाल Google ने Android 15 Developer Preview कुछ खास Features के साथ लॉन्च किया है। लेकिन आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।

Also read : ऐसे करो Driving Licence व्हाट्सएप से डाउनलोड और बचो चालान से

उम्मीद की जा रही है कि गूगल Android 15 का फाइनल वर्जन इसी साल के अंत तक लेकर आ जाए। इस वर्जन के आने से मोबाइल की काफी सूरत पलट जाएगी। अभी फिलहाल गूगल Android 15 के आने वाले फाइनल वर्जन के बेहतर एक्सपीरियंस पर काम कर रहा है।

कुछ समय तक इसके ट्रायल वर्जन देखने को मिलेंगे। अगस्त माह में इसका फाइनल वर्जन आने का कयास लगाए जा रहा है। Android 15 जब मोबाइल फोन में लॉन्च होगा तो यह इतने फीचर्स देगा यूजर्स को कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि आपके मोबाइल में सिक्योरिटी से लेकर कैमरे तक की कईं क्वालिटी मिलेंगी।

Android 15 से यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

अक्सर कंपनी समय-समय पर एंड्रॉयड के अलग- अलग वर्जन अपडेट करती रहती है पहले कंपनी ने Android 14 में जो खामियां दिखी अब दोबारा उसमें अपडेट कर नया Android 15 लॉन्च किया है। मौजूदा समय में अभी फिलहाल Android 15 पर काम कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जो फीचर्स कंपनी अब की बार यूजर्स को देने जा रही है वे इस प्रकार है

  • Android 15 से यूजर्स की प्राइवेसी और डिवाइस की सिक्योरिटी को मजबूत करने को लेकर काफी ध्यान रखा गया है।
  • Android Ad सर्विसेस को भी अपग्रेड किया जाएगा।
  • हेल्थ डेटा को मजबूत करने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा। जो फिटनेस, न्यूट्रिशन आदि को सपोर्ट करेगा।
  • फाइल इंटीग्रिटी मैनेजर मिलेगा।
  • कैमरा कंट्रोल करने का बेहतर इन- ऐप कैमरा कंट्रोल मिलेगा। इससे पहले डिफॉल्ट कैमरा ऐप्स तक ही सीमित था।
  • यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें Privacy Sandbox के नाम से फीचर मिलेगा।
  • स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की बजाए एक एप या विंडो को रिकॉर्ड करने का भी खास ऑप्शन मिलेगा।
  • बेहतर डिस्प्ले के साथ एआई को भी स्पोर्ट करेगा।

Android 15 का फाइनल वर्जन नॉर्मल यूजर इस दिन से कर सकेंगे प्रयोग

गूगल अक्सर कोई ना कोई नई तकनीक लाकर चर्चा में बना ही रहता है। अब गूगल ने Android 15 का प्रीव्यू वर्जन लाकर Android फोन के यूजर्स की इच्छा बढ़ा दी है। लेकिन अभी भी नॉर्मल यूजर्स को कुछ समय के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

अभी इस पर काम किया जा रहा है। अभी फिलहाल कंपनी ने Android 15 का केवल प्रीव्यू ही पेश किया है। अभी दूसरा प्रीव्यू पेश किया जाएगा। कुछ समय के बाद बीटा 1 के लिए रोलआउट किया जाएगा। धीरे-धीरे बीटा के कुछ वर्जन रिलीज होंगे। अंत में अगस्त महीने के दौरान इसका यूजर्स के लिए फाइनली वर्जन आने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि Android 15 लोगों की डीजिटल दुनिया को काफी आसान बनाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version