चाइना की जानी-मानी रियली कंपनी भारत में अपना धांसू Realme-12 5G Smartphone दो सीरीज (रियलमी-12 और रियलमी 12+) में साथ ही दो कलर के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि आप इस कंपनी के धांसू फोन को भारत में खरीद सकते हैं। माना जा रहा है कि इस फोन के मार्केट में आने से यह दूसरे स्मार्टफोन को पीछे पछाड़ सकता है। यहां हम आपको इस फोन के बारे में वो सब जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
Also read : Infinix Smart 8 Plus Launch| मात्र 6999 रुपए में इतने फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च…
Realme-12 5G और Realme-12 Special Features
Realme-12 के सबसे पहले हम आपको इसकी स्टोरेज के आधार पर कीमत बताने जा रहे हैं जिससे आपको अपने बजट के अनुसार खरीदने में आसानी होगी।
🎞️Not to be dramatic but the Opera House had its own effect and the launch excitement broke every record. #realme12Series5G
— realme (@realmeIndia) March 7, 2024
Recap and relive the nostalgia with us 😍
Starting from Rs.14,999*
First sale is live.
Shop here: https://t.co/9oquN2zmGK#realmePortraitMaster pic.twitter.com/NQkhyAUHjb
- Realme-12 कंपनी का पहला स्मार्टफोन 6GB+128GB का है जिसकी कीमत भारतीय करंसी के मुताबिक 16,999रु. है जबकि Realme-12 का दूसरा स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज का है। इसकी कीमत 17,999रु. है।
- Realme-12+ यह कंपनी की Realme-12 की दूसरी सीरीज है लेकिन इसको स्टोरेज के आधार पर दो भागों में बांटा गया है। पहला 8GB+128GB स्टोरेज का है। इसकी कीमत 20,999रु.है। जबकि दूसरा 8GB+256GB स्टोरेज का है,इसकी कीमत 21,999रु. है।
Here is your ultimate segment breaker with the 108MP camera and dual stereo in #realme12 5G
— realme (@realmeIndia) March 6, 2024
Starting at Rs.14,999, shop now with the first sale.
Know more: https://t.co/mGIqzOR8KA#realme12Series5G #realmePortraitMaster pic.twitter.com/NRm0NBSxIs
Realme-12 और Realme-12+ दोनों में अंतर
Realme-12 | Realme-12+ |
डिस्प्ले 6.72 इंच, फुल एचडी डिस्पले,पीक ब्राइटनेस-1300 नीट्स | 6.67,Full HD+ एमोलेड,पीक ब्राइटनेस-2000 नीट्स |
फ्रंट कैमरा 8MP | फ्रंट कैमरा 16MP |
बैक कैमरा 108MP+2MP | बैक कैमरा 50MP+8MP+2MPके साथ ट्रिपल कैमरा |
Processor-मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ | Processor- मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 |
Battery 5000mAh बैटरी 45w चार्जिंग सपोर्ट के साथ | Battery 5000mAh बैटरी 67w चार्जिंग सपोर्ट |
OS Android 14 | OS Android 14 |
Colour option – वुडलैंड ग्रीन,ट्विलाइट पर्पल | नेवीगेटर ब्लेज और पायननियर ग्रीन |
कंपनी ने जब रियलमी 12 फोन लॉन्च किया तो लोगों में इसको लेकर काफी रुचि देखी गई। बड़ी संख्या में लोग इस फोन को खरीद रहे हैं। यदि आप भी मौजूदा समय में कोई स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपकों एक बार इसको भी जरूर अजमा कर देखना चाहिए। कंपनी ने Realme 11 Smartphone में updation लाकर मार्केट में भूचाल ला दिया है। कंपनी ने इस फोन में वो फीचर्स दिए है। जो आज के समय में हम सब के लिए जरूरी है। कंपनी समय-समय पर नए updation के साथ नया फोन लाती रहती है।