Home करियर Air Force Agniveer Bharti 2024 : 12th वालों के लिए भारतीय वायुसेना...

Air Force Agniveer Bharti 2024 : 12th वालों के लिए भारतीय वायुसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

0
airforce-agniveer-bharti

Air Force Agniveer Bharti 2024 : भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए युवाओं के लिए भर्ती निकली हुई है। जिस भी व्यक्ति ने 12th की हो तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जैसे महत्वपूर्ण तिथि, कुल पोस्ट, योग्यता, आयु, फीस और पे स्केल और अन्य छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप अच्छी प्रकार से भर्ती का नोटिस पढ़े और अप्लाई करें।

Air Force Agniveer Bharti 2024 Important Dates

Application StartNot Yet Updated
Form Last DateNot Yet Updated
Exam Fee Last DateNot Yet Updated
Exam DateNot Yet Updated
Admit Card AvailableBefore Exam

यह भी पढ़े: Apply Delhi Police Sub Inspector Recruitment 2024

Air Force Agniveer Bharti 2024 Exam Fee

अक्सर अभ्यर्थियों को फॉर्म से पहले फीस की चिंता रहती है। यहां पर आपको फीस से संबंधित हर जानकारी दी जाएगी।

General/ OBC/EWS250/-
SC/ST 250/-
आप इस फीस को सीएससी, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भर सकते हैं।

Air Force Agniveer Bharti Age Limit as Notification 2024

अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छी प्रकार से कर ले। आयु से संबंधित अच्छी प्रकार से नोटिफिकेशन में बताया गया है। आयु में छूट रिक्रूटमेंट के आधार पर दी जाएगी। आयु 27/06/2023 से 27/12/2006 के बीच होनी चाहिए।

Minimum Age 17.5 Years
Maximum Age 21 Years

Air Force Agniveer Bharti Bharti 2024 Vacancy Details

कुल पोस्ट:  NA

Air Force Agniveer Bharti Eligibility

*Science Subject वाले बच्चों के लिए Criteria
10+2 में Mathematics, Physics and English सब्जेक्ट हो और मिनिमम  Minimum 50% मार्क्स होने चाहिए इसके साथ ही 50% Marks अंग्रेजी में अलग से होने चाहिए।
  OR
3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course.
OR
2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recognized Board with 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English.
 
दूसरे Subject वाले बच्चों के लिए Criteria
10+2 के साथ कम से कम 50% Marks हो और 50% Marks केवल English में होने चाहिए।
  OR
2 Year Vocational Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक बार फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले। उसके बाद ही अप्लाई करे। बता दें कि जिस प्रकार पहले भारतीय वायु सेना में X और Y ग्रुप की भर्ती निकलती थी। ठीक उसी प्रकार अब अग्निवीर स्कीम के तहत निकाली जा रही है। जिसमें जवानों को चार साल सेवा करने का मौका मिलेगा।

Air Force Agniveer Bharti सैलरी पैकेज

Years  Monthly package  In Hand    30% Agniveer Corpus Fund
पहले साल    30,000/-21,000/- 9,000/-
दूसरे साल    33,000/- 23,100/-9,000/-
तीसरे साल    36,500/-  25,580/- 10,950/-
चौथे साल   40,000/-28,000/-12,000/-

चार साल के बाद अग्निवीर को 11.71 लाख का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। बता दें कि कि चार साल बाद 25% कैंडिडेट को पक्का किया जाएगा।

Air Force Agniveer Bharti 2024 Selection Process

जो भी अभ्यर्थी वायुसेना में जाने के इच्छुक है उन्हें तीन प्रकार की परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ेगा। पहला भर्ती स्टाफ बच्चों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा लेगा। जिसके बाद उनका परिणाम घोषित किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा को पास करता है उसका फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंत में जो इस परीक्षा में पास होता है। उनका मेडिकल होगा। इन सभी प्रोसेस के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करके बच्चों को ज्वाइनिंग लेटर भेजे जाएंगे।

Air Force Agniveer Bharti 2024 कैसे भरें | How to Fill Air Force Agniveer Bharti Online Form 2024

अभ्यर्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले उसके बाद ही अपने फॉर्म को भरे। अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी अन्य व्यक्ति से भी फार्म भरवा सकते है जिन्हें इसकी अच्छे से नॉलेज हो। यदि आप खुद भर रहे है तो जो डाक्यूमेंट बताए गए है उनको स्कैन कर ले।

अपने फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छी प्रकार से उसको चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो ना हो। फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को अच्छे से भरे। जैसे ही आप सारे कॉलम भर लेते है तो फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट अपने पास रख ले।

Air Force Agniveer Bharti Bharti 2024 Useful Important Links

Apply Online NA
Download NotificationNA
Official WebsiteClick Here

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version