Home शिक्षा Deepfake वीडियो ने किया बहुत लोगो को बर्बाद आपको भी बचना है...

Deepfake वीडियो ने किया बहुत लोगो को बर्बाद आपको भी बचना है करे यह काम

0
What is Deepfake and How to Protect From this Why This Topic Is Always in News

टेक्नोलॉजी बड़ी प्यारी चीज है कि यह हमारे जीवन को आसान बनाने में एक बड़ी भूमिका निभा रही है पर आजकल कुछ लोग टेक्नोलॉजी से कुछ अजीब से काम कर रहे हैं कुछ लोग इसका उपयोग अच्छे कामों में करते हैं और कुछ लोग बुरे काम करने के लिए करते हैं और आजकल ऐसे काम करने वालों की तादात थोड़ी ज्यादा बढ़ गई है।

इन दिनों एक Deepfake आर्टीफिशियल टेक्नोलॉजी बड़ी चर्चा में है क्योंकि यह Deepfake टेक्नोलॉजी किसी एक इंसान के लिए मज़ा होती है और दूसरे इंसान के लिए यही टेक्नोलॉजी बदनामी का भी कार्य करती है आपने सुना होगा कि आजकल सचिन तेंदुलकर का एक Deepfake वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इससे पहले यह Deepfake टर्म रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट , काजोल जैसी अभिनेत्रियों की एक deepfake वीडियो बनने के बाद भी काफी सुर्खियों में छाया हुआ था।

चलिए जानते हैं कि आखिरकार है Deepfake क्या है और इसे कैसे बच सकते हैं और आजकल यह टेक्नोलॉजी इतनी सुर्खियों में क्यों छाई हुई है।

यह भी पढ़े: 3D AI Social Media Images Bing की सहायता से कैसे Create करे?

Deepfake क्या है | Deepfake Meaning

Deepfake का मतलब है एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी टूल जिसके द्वारा आपकी फोटो और वीडियो के द्वारा एक नकली कंटेंट तैयार किया जा सकता है वह एक फोटो भी हो सकती है और एक वीडियो या ऑडियो भी हो सकती है यह देखने में बिल्कुल ओरिजिनल लगती है एक आम व्यक्ति इस डीपफेक वीडियो को देखकर यह नहीं बता सकता कि यह कोई नकली वीडियो है या असली इसका इस्तेमाल आजकल साइबर क्राइम करने में बहुत ही बड़े स्तर पर हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर हुए डीप फेक वीडियो के शिकार

हाल ही में सचिन तेंदुलकर भी एक डीप फेक वीडियो के शिकार हो गए हैं और यह बात उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस को बताई है इस ट्वीट में वह बेहद दुखी नजर आ रहे थे क्योंकि उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करना होता है और यह ऐसी चीजों को देखकर काफी चिंतित है और दुखी भी हैं और उन्होंने अपने फैंस को ऐसी Deepfake वीडियो से बचाव की भी सलाह दी आखिकार क्या था इस वीडियो में चलिए जानते हैं।

इस वीडियो को बनाने के लिए उनके इंटरव्यू की एक क्लिप का इस्तेमाल किया गया है जिसे डीप फेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के द्वारा तैयार किया गया है जिसमें वह एक बैटिंग वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिसमें वह बोल रहे हैं कि उनकी बेटी सारा तेंडुलकर भी यह Skyward Aviator Quest Game खेलती है और उससे हजारों रुपए कमाते हैं इसलिए आप भी यह गेम डाउनलोड कीजिए।

Skyward Aviator Quest Game क्या है?

यह एक बैटिंग एप्लीकेशन है जिसमें कुछ भोले भाले लोग आजकल कुछ ज्यादा ही फस रहे हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन उन लोगों को टारगेट करती है जिन लोगों को जल्द से जल्द अमीर होने का लालच होता है इसी चीज का फायदा इन जैसी फेक एप्लीकेशंस उठाती है और कुछ घटिया गेम्स खिलाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनसे पैसा ऐठते है। इसलिए ऐसी घटिया एप्लीकेशंस और वेबसाइट से दूर रहे जिसमे कोई पैसा भरा लगाना होता है या सट्टे बाजी होती है।

रश्मिक मंदाना की डीप फेक वीडियो हुई वायरल

पिछले साल नवंबर के आसपास रश्मिका मंदाना जो की साउथ की नामी एक्ट्रेस है उनके साथ भी ऐसा ही एक मामला घटित हुआ था जिसमें उनकी एक वीडियो वायरल हो गई थी और एक आम इंसान को वह वीडियो देखकर यही लगा था कि वह वीडियो रश्मिका मंदाना की ही है परंतु कुछ समय के बाद जब खबरें सामने आई तो इस वीडियो का सच भी सामने आया। दरअसल इस वीडियो में दिखाई गई लड़की इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर है जिसकी वीडियो का इस्तेमाल रश्मिका मंदाना की फेक वीडियो बनाने के लिए किया गया था।

आपको बता दे कि उस वक्त यह Deepfake का मुद्दा बहुत सुर्खियों में आया था और सरकार भी इसके बाद हरकत में आई थी और उन्होंने ऐसे सभी आर्टिफिशियल टूल के लिए अलग से कानून बनाने की भी बात की थी और आपको बता दे की रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो बनाने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Deepfake वीडियो से कैसे बचे?

डीप फेक टेक्नोलॉजी का एक हिस्सा है जिसका आजकल लोग अपने फायदे के लिए और लोगों को बदनाम करने के लिए ज्यादा इस्तमाल कर रहे हैं इसका इस्तेमाल लोगों को ब्लैकमेल करने में भी हो रहा है इसलिए इस प्रॉब्लम से छुटकारा पानी के लिए भारत सरकार भी बहुत से कानून इस महीने में लाने वाली है इसके बाद इन जैसी सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशंस और वेबसाइट्स के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा।

परंतु तब तक आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ ऐसे Security स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जो कि आपको Deepfake से बचने में मदद करेंगे।

  • डीप फेक वीडियो से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को प्राइवेट करना होगा और हो सके तो आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी हटा ले क्योंकि यह डीप फेक वीडियो या फोटो तभी बनाई जा सकती है जब ऐसी वीडियो बनाने वालों के पास आपकी कोई पिक्चर या वीडियो उनके पास हो यदि उनके पास आपकी कोई पिक्चर या वीडियो नहीं है तो वह Deepfake वीडियो नहीं बना सकते क्योंकि डीप फेक वीडियो तभी बनाया जा सकता है जब आपको के पास उस व्यक्ति की कोई वीडियो ऑडियो या पिक्चर हो इसलिए आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को प्राइवेट कर ले।
  • Deepfake वीडियो से बचने के लिए आपको अपने फोन पर लॉक लगाना होगा क्योंकि जब आपकी कोई फोटो या वीडियो वायरल होती है उसमें जरूरी नहीं की कोई दूसरा ही आपको बदनाम करना चाहता है हो सकता है आपका कोई करीबी भी आपके साथ ऐसा कर सकता है इसलिए अपने फोन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर या Lock का इस्तेमाल जरूर करें ताकि वह आपके फोन में पड़ी आपकी फोटोस और वीडियो तक ना पहुंच पाए।
  • इससे बचने के लिए आपको अपने फोन की सिक्योरिटी को बढ़ाना होगा क्योंकि कुछ हैकर्स इंटरनेट पर इसी ताक में बैठे रहते हैं की कब उन्हें कोई ब्लैकमेल करने को मिले और वे उसका डाटा चोरी कर सके इसलिए कोई भी Unknown एप्लीकेशंस या संदिग्ध वेबसाइट्स पर ना जाए इससे आपके फोन में पड़ा डाटा हैक हो सकता है या कहे की चोरी हो सकता है और डाटा चोरी होने के बाद आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है इसलिए इससे बचाव करने के लिए आपको अपने फोन में एक Antivirus भी इंस्टॉल करना होगा जिससे आप ऐसे अटैक होने से पहले ही बचाव सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version