Home शिक्षा Referral Code Kya Hota Hai और इससे पैसा कैसे कमाए

Referral Code Kya Hota Hai और इससे पैसा कैसे कमाए

0
Referral Code Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Referral Code Kya Hota Hai और यदि आप रेफरल कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप यह किस तरह से कर सकते हैं।

दरअसल Referral Code एक ऐसी सर्विस होती है जिसमें कंपनी अपनी एप्लीकेशन की इंस्टॉल को बढ़ाने के लिए या अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए दर्शकों को कुछ लुभावने अवसर प्रदान करती हैं जैसे यदि हम उनके ऐप को इंस्टॉल करते हैं तब हमें थोड़ा बहुत पैसा मिलता है जब से यह रेफरल कोड वाली सर्विस स्टार्ट हुई है तब से ज्यादातर लोग इस रेफरल कोड वाली सर्विस को इस्तेमाल करके काफी पैसा कमा रहे हैं।

क्योंकि जब भी कोई कंपनी शुरुआती दौर में होती है तब वह अपना प्रचार करने के लिए हर रेफरल पर ज्यादा से ज्यादा पैसा देने के लिए भी तैयार होती है इसलिए लोग उस अवसर का फायदा खूब अच्छे ढंग से उठते हैं चलिए अच्छे ढंग से समझते हैं कि यह रेफरल कोड क्या होता है।

Referral Code Kya Hota Hai

Referral Code कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक मार्केटिंग तकनीक है जिसमें नई कंपनी और पुरानी कंपनी इस मेथड का यूज करती हैं ताकि वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच सके इसमें कंपनी कस्टमर को एक यूनिक कोड (Unique Code) देती है और यदि वह कस्टमर उस यूनिक कोड के द्वारा कोई भी चीज को खरीदता है तब उसे उस खरीदी गई वस्तु पर छूट मिलती है या कहे तो कुछ पैसों का लाभ होता है।

यह भी पढ़े: Online Shopping Scam का अगला शिकार कही आप तो नही जाने कैसे बचे

Referral Code का मतलब यह होता है

Referral Code का मतलब है एक यूनिक नंबर या एक कोड जोकि सिर्फ आपसे संबंधित होता है ताकि यह पहचान हो सके कि आप द्वारा दिए गये कोड से कितने लोग जुड़े है।

जब आप कंपनी की एप्लीकेशन या प्रोडक्ट को किसी अपने मित्र या संबंधी को रेफर करते हैं और यदि वह आपका मित्र या संबंधी उस दिए गए लिंक या रेफरल कोड का इस्तेमाल करके वह एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करता है या प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको कम्पनी कुछ पैसों का लाभ कंपनी प्रदान करती है।

रेफरल कोड कितने प्रकार के होते है। Types of Referral Code

यदि Referral Code के प्रकारों की बात करें तब आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप किसी को कोई एप्लीकेशन का लिंक रेफर करते हैं।

आपने दो चीजों को अक्सर जांचा होगा कि या तो रेफरल कोड में सिर्फ आपको ही फायदा होता है और यदि बात करें तो कुछ रेफरल कोड में जिस व्यक्ति को आप वह रेफर कर रहे हैं और यदि वह उस रेफर को पूरा करता है तब उसे भी कुछ ना कुछ फायदा जरूर होता है तो आज हम उन्हें दो तरीकों की के बारे में बात करेंगे।

  • One Sided Refferal Code Service
  • Two Sided Refferal Code Service

  • “वन साइड रेफरल कोड सर्विस” में कंपनी सिर्फ अपने उसे कस्टमर को ही फायदा देती है जो कस्टमर उनकी कंपनी के साथ पहले से ही जुड़ा हुआ है और यदि वह किसी व्यक्ति को रेफर करता है तब सिर्फ उसी व्यक्ति को ही कंपनी कुछ पैसे का फायदा देती है इसमें सामने वाले व्यक्ति को कोई भी लाभ नहीं होता है।
  • यदि “टू साइड रेफरल कोड सर्विस” की बात करें तो यह एक बहुत ही बढ़िया तकनीक है जिसमें जो व्यक्ति रेफर कर रहा है उसको थोड़ा ज्यादा फायदा होता है और जो सामने वाले व्यक्ति जिसको रेफर किया गया है यदि वह रेफरल को पूरा करता है तब उसे भी कुछ ना कुछ फायदा जरूर होता है।

रेफरल कोड का इस्तेमाल कैसे करे

रेफरल कोड को इस्तेमाल करना बेहद आसान है क्योंकि रेफरल कोड कोई ऐसी रॉकेट साइंस नहीं है जो कि हमें बहुत सारे स्टेप्स में पूरी करनी होती है रेफरल कोड को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी की वेबसाइट या एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होगा जिस कंपनी के प्रोडक्ट या एप्लीकेशन को आप किसी दूसरे को रेफर करेंगे।

जब आप उसे कंपनी की वेबसाइट या एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके लॉगिन करेंगे तब आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिल जाएगा और आपको उस Refer & Earn पर क्लिक करना है और उसमें दिए गए एक कोड या लिंक को आपको दूसरे व्यक्ति को रेफर करना होता है और कंपनी द्वारा बताए गए स्टेप्स को यदि आप सामने वाले व्यक्ति से पूरा करवा लेते हैं तब आपको एक रिवार्ड मनी या पॉइंट्स के रूप में फायदा मिलता है।

यह रेफर कुछ कंपनी कोड के माध्यम से करती हैं और कुछ कंपनी लिंक के माध्यम से करती है ताकि आपको ज्यादा परेशानी ना हो और आप उनकी एप्लीकेशन या प्रोडक्ट का लिक डायरेक्ट अपने मित्र को भेज कर उसे जल्द से जल्द वह एप्लीकेशन या प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोल सके तब उन्हें उसे लिंक पर क्लिक करना होगा और सभी स्टेप्स को पूरा करना होगा और इन सभी बेहद आसान स्टेप्स के बाद वह अपना रेफरल बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते हैं और आप पैसा कमा सकते है।

रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए

रेफरल कोड से आजकल बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं कुछ लोगों ने तो इतना पैसा कमा लिया है कि वह एक गाड़ी तक खरीद सकते है और यदि बात करें आप इस Refer and Earn Apps का इस्तेमाल करके कैसे पैसा कमा सकते हैं तब आपको एक आसान सा काम करना होगा।

आप सबसे पहले कुछ ऐसी वेबसाइट या एप्लीकेशंस को तलाश करें जो Refer And Earn(Apps) कि सर्विस प्रदान करती हैं जब आप ऐसी कंपनी को ढूंढ लेंगे जो यह रेफर एंड अर्न वाली स्कीम प्रदान करती हैं तब आपको उन सभी ऐप्स को एक-एक करके अपने फोन में इंस्टॉल करना है या वेबसाइट पर रजिस्टर करना है और अपने अकाउंट को पूरा करके केवाईसी(KYC) करनी है केवाईसी के बाद अब बड़ी आसानी से किसी को भी रेफर कर सकते है।

Refer and Earn Apps वाली कंपनीज की लिस्ट

  • Grow App
  • PhonePe
  • Cred
  • Google Pay
  • Fi App
  • Angel One

ऐसी बहुत सी कंपनी हैं जो कि आपको Refer and Earn Service प्रदान करती हैं अब इन एप्लीकेशंस को आप अपने फोन में इंस्टॉल करें और सभी को रेफर करके आप भी काफी पैसा कमा सकते हैं इन कंपनी में रेफरल प्राइज टाइम टू टाइम चेंज होता रहता है कभी यह कंपनी ज्यादा प्राइस पे करते हैं कभी यह कंपनी थोड़ा कम प्राइस भी करते हैं।

इसलिए आपको सबसे पहले इन कंपनी के प्राइज मनी को देख लेना है उसके बाद ही आपको रेफरल सर्विस को इस्तेमाल करना स्टार्ट करना है।

Conclusion

Refferal Code Kya Hota Hai हमने इस संदर्भ में आज बहुत कुछ जाना जैसे हम रेफरल कोड का इस्तेमाल करके हम पैसा कैसे कमा सकते हैं और रेफरल कोड का इस्तेमाल हम किस तरह से कर सकते हैं ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके हम उम्मीद करते हैं कि रेफरल कोड क्या होता है इस विषय में अच्छे से जानकारी दे पाए होंगे। धन्यवाद।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version