Home खबरें Earthquake Today 2023 : भूकंप ने Ecuador और Peru में चारों तरफ...

Earthquake Today 2023 : भूकंप ने Ecuador और Peru में चारों तरफ मचाई तबाही

0
earthquake-ecuador-peru
Earthquake Ecuador ( Image Source : Foreign Media)

Ecuador-Peru Earthquake:  साथियों पिछले महीने यानी कि 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 6 पॉइंट 4 मापी गई। यही नहीं इसके बाद एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके आए। इन झटकों ने 11 प्रांतों में दिल दहला देने वाली तबाही मचा दी और लगभग 50000 से ज्यादा लोगों की इसमें मौत ही हो गई।  इसको लोग अभी तक नहीं भूले थे लेकिन शनिवार को दक्षिणी अमेरिका के इक्वाडोर प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.8 मापी गई।

इस भूकंप के आसार इक्वाडोर के साथ पेरू में भी महसूस किया गए। भूकंप का केंद्र बिंदु इक्वाडोर का दूसरा सबसे बड़ा शहर  गुआयाकिल से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में था। सरकारी एजेंसी के मुताबिक अब तक इक्वाडोर में 14 लोगों की मौत हो चुकी है तो वही पेरू में एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या अभी फिलहाल बढ़ सकती है।

इक्वाडोर में आए इस भूकंप ने जान और माल को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं बचाव दल मलबे को हटाने में लगा हुआ है। चारों तरफ इक्वाडोर में भूकंप ने इस समय हाहाकार मचा दी है। अधिकारियों की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान को बचाने के लिए सड़कों पर भाग रहे हैं इक्वाडोर में आए इस Earthquake को यूएसजीएस ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Earthquake से इन चीजों को हुआ अधिक नुकसान

1.380 से ज्यादा लोग घायल
2.130 से ज्यादा घरों को नुकसान
3.30 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्र भी प्रभावित
4.50 शैक्षणिक इमारतें
5.सड़क के रास्ते बंद
6.सांता रोजा एयरपोर्ट को मामूली नुकसान।

Earthquake के रिक्टर स्केल और उसके असर को ऐसे समझे

0 से लेकर 1.9 तक के भूकंप का पता सिर्फ सिस्मोग्राफ से ही पता चलता है।
2 से लेकर 2.9 तक केवल हल्का सा कंपन।
3 से लेकर 3.9 कोई ट्रक या कार आपके नजदीक से गुजर जाए ऐसा महसूस होगा।
4 से लेकर 4.9 खिड़कियां टूट सकती है। दिवारों पर लगी फ्रेम नीचे गिर सकती है।
5 से लेकर 5.9 तक के भूकंप में फर्नीचर जैसे भारी सामान हिल सकता है।
6 से लेकर 6.9 ऐसी स्थिति में मकानों की नींव तक हिल सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
7 से लेकर 7.9 इमारतें गिर जाती है और जमीन के नीचे दबी पाईप फट जाती है।
8 से लेकर 8.9 इमारतों से लेकर बड़े-बड़े पुल गिर जाते है।
9 या फिर उससे भी अधिक ऐसी स्थिति में पूरी तबाही, यदि आप समतल धरती पर खड़े हो तो आप को धरती हिलती हुई दिखेगी। समुद्र में सुनामी जैसी स्थिति हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version