Employees चाहे सरकारी नौकरी वाले हो या प्राइवेट नौकरी वाले छुट्टी हर किसी को अच्छी लगती है और यदि हम कहे कि ऐसी भी कंपनीज मौजूद है जो Umlimited Leaves प्रदान करती है चौंक गए चलिए बात करते है आखिरकार यह अनलिमिटेड PTO (Paid Time Off) मतलब अनलिमिटेड छुट्टियों का क्या फंडा है।
यह अनलिमिटेड छुट्टियों वाला कांसेप्ट सबसे पहले IBM कंपनी ने अपने Employees के लिए शुरू किया था उन्होंने इस साल में मिलने वाली छुट्टियों के कांसेप्ट को खत्म कर अनलिमिटेड छुट्टी वाले कांसेप्ट अपनाया इससे कंपनी को यह फायदा हुआ को नए टैलेंट का उनकी कंपनी की ओर रुझान बढ़ा और कंपनी को बिना कोई प्रोब्लम के अच्छे Workers मिलना शुरू हो गए।
ऐसा सभी कंपनी इसीलिए करती है ताकि उन्हें बैठे बिठाए अच्छे Employees मिल जाए और ऐसा इसीलिए होता है क्युकी यह इस अनलिमिटेड Paid Time Off को जॉब डिस्क्रिप्शन में एक Benefits की तरह प्रस्तुत करते है जिससे नए जॉब सीकर्स आकर्षित होकर इन कंपनीज की तरफ ज्यादा भागते है क्युकी छुट्टी ज्यादातर Employees को अच्छी ही लगती है।
यह भी पढ़े: Agneepath Yojana क्या है ?
चलिए अब बात करते है की वह कौनसी कंपनीज है जोकि अपने Employees को अनलिमिटेड Paid Time Off (PTO) देती है इन कंपनीज में कुछ इंडियन कंपनीज भी है जोकि यह कांसेप्ट अपनाती है।
Top 7 Companies जो Offer करती है Unlimited Leaves
- Hotstar
- Myntra
- Netflix
- Github
- Glassdoor
- P&G Hygiene & Health Care
1. Hotstar
यह एक इंडियन कंपनी है जोकि अपने Employees को Unlimited Leaves/Paid Time Off प्रदान करती है वह जितनी मर्जी हॉलीडेज ले सकता है इसके लिए उसे सिर्फ एक लेटर लिख कर देना होता है और यह आप उनकी जॉब एप्लीकेशंस के बेनिफिट्स सेक्शन में भी चेक कर सकते है।
2. Myntra
यह कंपनी भी एक भारतीय कंपनी है जोकि एक ई कॉमर्स कंपनी है पीछे साल यह कंपनी भी अपनी लीव पॉलिसी को चेंज करने में।सफल रही और अब यह कंपनी भी अपने जॉब Application में अनलिमिटेड वेलनेस लीव्स के नाम से बेनिफिट प्रदान करती है कंपनी का मानना है इससे वर्कर के मेंटल और फिजिकल हेल्थ को काफी बेनिफिट पहुंचता है।
3. Netflix
Netflix कंपनी में काम करने वाले वर्कर्स को सबसे बेहतर समझा जाता है क्युकी यह कंपनी अपने वर्कर्स को बहुत ही ज्यादा सहूलियत प्रदान करती है इसी कारण इसके Employees भी अच्छा काम करने में सफल होते है दरअसल, 2010 के बाद Netflix कम्पनी में कोई वेकेशन पॉलिसी नही है।
4. Linkedin
LinkedIn एक जानी मानी कंपनी है जिसने 2015 के बाद अपने Employees को अनलिमिटेड छुट्टी देने का यह कांसेप्ट अपना लिया कंपनी ने आइडोलॉजी जोकि है ” Act Like An Owner” को काफी प्रमोट किया उनका मानना है को इससे एंपावरमेंट को काफी बढ़ावा मिलेगा।
5. Github
यह कंपनी अपने Employees को काफी सारे बेनिफिट्स प्रदान करती है और इसे एक Employee Friendly कंपनी के रूप में जाना जाता है यह कंपनी अनलिमिटेड Holidays कांसेप्ट के अलावा 4 महीने की छुट्टियां भी प्रदान करती है अगर फैमिली में कोई बीमार हो यह उन सभी फैमिली प्रोब्लम के लिए होती है जिसे यह फैमिली लीव्स के नाम से बोलते है। क्युकी कंपनी चाहती है की हर Employee कंपनी में Stakeholder की तरह कार्य करे।
6. Glassdoor
यह कंपनी पूरी दुनिया में जानी मानी एक जॉब सर्चिंग वेबसाइट है जोकि कंपनीज की प्रोफाइल्स संबंधित जानकारियां प्रदान करती है यह कंपनी भी अपने Employees को Unlimited Holidays प्रदान करती है।
7. Procter & Gamble Hygiene & Health Care
आपने P&G कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा यह कंपनी उसकी Subsidary कंपनी है यह Pharmaceutical प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी ने यह नहीं बताया की आप कितने दिन की छुट्टी ले सकते ही परंतु इसके साथ एंप्लॉयस को यह बेनिफिट्स दे रखे है की Employee अपने वर्किंग Hours, Working Days, लोकेशन इत्यादि खुद चुन सकता है और शायद यह अनलिमिटेड छुट्टियों से कभी काफी अच्छा है।