Home खबरें Gmail Subscription: अब Twitter और YouTube की तरह Gmail पर भी Subscription!...

Gmail Subscription: अब Twitter और YouTube की तरह Gmail पर भी Subscription! यूजर्स बोले-तोबा-तोबा

0
gmail-subscription

Gmail Subscription  : दोस्तों अब डिजीटल प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के ढेरों तरीके अपनाए जा रहे है। पहले यूट्यूब पर जब Ad दिखती थी तो उससे यूट्यूब के अकाउंट होल्डर को पैसा मिलता था। लेकिन कुछ समय पहले देखा गया कि अब सभी के अकाउंट पर विज्ञापन दिखने लगे है। लेकिन इस बार अकाउंट होल्डर को पैसा नहीं मिलेगा अब सीधा यूट्यूब के मालिक को ही पैसा जाएगा। आए दिन Social Media प्लेटफार्म के मालिक एक नया फरमान लाकर यूजर को परेशान करते रहते है।

सबसे पहले WhatsApp ने किया । जब आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हो तो आपके WhatsApp पर विज्ञापन शो होते है जो हटाना भी चाहे तब भी नहीं हटते है इसकी बजाय उस विज्ञापन का लिंक ही खुल जाता है। जो लोगों की सिरदर्दी का एक मुख्य कारण बना हुआ। समय बीतता गया,लोग इसको भी डिजिटल का एक पार्ट समझने लगे। फिर अचानक ट्विटर के मालिक एलान मस्क ने घोषणा कर दी कि अगर आप अपने अकाउंट पर Blue Tick लगवाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Subscription लेना होगा।

Also read : Twitter Blue Tick : क्या सच में Twitter से हट जाएगा “ब्लू टिक”, Subscription से होगा अब वेरीफाई Account ? Elon Musk ने किया ऐलान!

शुरू में तो नेताओं से लेकर  फिल्मी अभिनेताओं ने उसकी बात को सीरियस नहीं लिया। ताऱीख भी घोषित कर दी गई लेकिन लोग नहीं माने। फिर क्या होना था। अचानक आधी रात में लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गए। मजबूरन लोगों को अब Subscription लेना पड़ा।

Gmail Subscription क्या सच में होगा लागू

पिछले कुछ दिनों से लोगों को Gmail चलाते समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग जैसे ही अपना Gmail खोलते है तभी उस पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाता है। लोगों ने इसकी शिकायत भी की। साथ ही इसको एक बेहुदा किस्म का प्लान बताया। यूजर्स की तरफ से कंपनी की काफी आलोचना की जा रही है। लेकिन कंपनी के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। बताया जा रहा है कि Gmail की Ad  को Users द्वारा हटाने में काफी दिक्कत हो रही है।

आपको बता दे कि पहले जीमेल पर विज्ञापन केवल टॉप पर दिखते थे लेकिन अब तो हद ही हो गई ये विज्ञापन बिल्कुल बीच में दिखते है। ऐसी स्थिति में यूजर्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं अब Gmail भी पेड सर्विस देने की तो नहीं सोच रही है। यदि ऐसा हो जाता है तो अनुमान लगाइए कि Gmail कंपनी को तो फायदा होगा ही साथ ही जो एक से अधिक Gmail अकांउट चलाते है उनका क्या हाल होगा। इसका आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version