Home खबरें Mother’s Day 2024 पर अपनी मां के लिए करे कुछ खास और...

Mother’s Day 2024 पर अपनी मां के लिए करे कुछ खास और यह दिन क्यों है स्पेशल जाने

0

Mother’s Day 2024 से सम्बन्धित कुछ मुख्य बातें

Happy Mother’s Day 2024 Date: इस साल Mother’s Day 12 मई 2024 को मनाया जायेगा आपको बता दें कि हर व्यक्ति के जीवन में मां का महत्व विशेष होता है मां का दर्जा कोई व्यक्ति नहीं ले सकता.

  • Mother’s Day इस साल 12 मई 2024 को मनाया जा रहा है।
  • गूगल भी यह खास दिन गूगल डूडल के द्वारा सेलिब्रेट करता है।
  • एना जार्विस ने इस दिन की शुरुआत की थी।

हर व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के साथ फोटो शेयर करता है लेकिन यह बात ध्यान देने योग्य है कि क्या वे मां का हमेशा से ख्याल रखते हैं या केवल आज के लिए ही उनका ध्यान रखते हैं

आज के दिन लोग एक दूसरे को हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day 2024)की शुभकामनाएं देते हैं और अपनी मां को याद करते हैं आपको बता दें कि मां को आज विशेष रुप से याद (Mother’s Day Special) किया जाता है वैसे तो मां हमेशा हर व्यक्ति के लिए खास होती है।

यह भी पढ़े: World Health Day 2024 क्यों होता है जाने क्यों हर देश के लिए यह खास होता है

लेकिन आज के इस भाग-दौड़ से गुजर रहे समय में इस दिन को विशेष खास दिन बनाया गया है लोग अलग-अलग तरीके से अपनी मां को संदेश देते हैं और उनका सम्मान करते हैं. मां की ममता ऐसी होती है जिन्हें आप शब्दों के जरिए नहीं बयां कर सकते।

गूगल (Google) भी आज इस विशेष दिन को बनाने के लिए पीछे नहीं हटा और उन्होंने भी गूगल डूडल (Google Doodle Mother’s day ) के जरिए मां को विशेष सम्मान दिया है. कई लोग अपनी मां की सहायता के लिए उनकी वित्तीय सहायता करते हैं।

happy-mothers-day-respect-quote
Happy Mother’s Day 2024

तो कई लोग केवल शायरी (Mother’s day shayari) के माध्यम से मां को सम्मान देते हैं. कहा जाता है कि मां का दर्जा व्यक्ति के जीवन में इतना बड़ा होता है कि मां के आगे तो स्वयं भगवान भी झुक जाता है तो इंसान तो क्या चीज, इसलिए साथियों हमने इस धरती पर लाने वाली मां ही होती है और हम मां के इस एहसान को कभी भी चुका नहीं सकते।

हमेशा हमें अपनी मां का सम्मान करना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए. आज के दिन भारतीय सेलिब्रिटी भी पीछे नहीं हटी उन्होंने भी एक दूसरे को शुभकामनाएं (Mother’s day quote) दी और अपनी मां के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

Mother’s Day क्यों मनाया जाता है ?

अब आपके मन में यह भी प्रश्न हो रहा होगा कि आखिर मदर्स डे आज के दिन ही क्यों मनाया जाता है ? क्योंकि यह प्रश्न पूछना भी स्वभाविक है. आपको बता दें कि इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका की एना जार्विस नामक महिला ने सबसे पहले इस दिन को मनाया था बात उस समय की है।

जब एना की मां का निधन हो गया था तो एना ने अपनी मां को हमेशा याद रखने के लिए एक स्मारक बनवाया तब आगे चलकर 1914 से अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ने Mother’s day मनाने की शुरुआत कर दी उसके बाद 8 मई को हर वर्ष मदर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा।

एक बात अवश्य सही है कि बच्चा अपनी जिंदगी में कितने ही बड़े मुकाम पर पहुंच जाए या वह आयु में कितना ही बड़ा हो जाए लेकिन मां के लिए वह हमेशा एक छोटा बच्चा ही रहता है. मां ही वह हस्ती है जिसके बलबूते पर हम आज इस दुनिया पर हैं और और आज इस संसार को देख रहे हैं।

आज के इस आधुनिक युग में धरती के इस लोगों ने मां के प्यार को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और सोशल मीडिया पर मां (Mother’s) के साथ अपनी फोटो डाल रहे हैं क्या ऐसी अपनी पर्सनल फोटो डालकर ही मां के प्रति प्यार जाहिर होता है।

यह एक विचारणीय प्रश्न है क्योंकि ऐसे कार्य करने से आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक कोई भी छूता नहीं रहा. वह मां ही है जब हम छोटे बच्चे होते हैं तब वह ही हमारा ख्याल रखती थी और भोजन कराती है। मां के आगे सब चीज फीकी है. साथियों किसी ने सच ही कहा है कि मां के साथ एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है या प्रेम होता है जो बिना किसी स्वार्थ के होता है इस संसार में, मां के प्रेम के अतिरिक्त कोई भी ऐसा प्रेम नहीं है।

जो स्वार्थ के बिना हो इसलिए बड़े बुजुर्गों ने सच ही कहा है कि यदि आप भगवान को मनाना चाहते हैं या खुश करना चाहते हैं तो अपने माता पिता को सबसे पहले खुश कीजिए क्योंकि मां बाप ही नाराज हैं तो भगवान भी नाराज ही होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version