
Haryana CM Manohar Lal Khattar Birthday : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 70 के हो चुके है। सीएम ने अपना 70वां जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ पंचकूला के सेक्टर-15 में स्थित शिशु गृह में मनाया। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे के साथ मनोहर लाल का स्वागत किया। इस अवसर पर रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनकी माता शांति देवी की फोटो भेंट की,जिसे देख वह एकदम हैरान रह गए।
एक मिनट तक मुख्यमंत्री अपनी मां की फोटो देखते रहे और फिर मुख्यमंत्री ने रंजीता मेहता से पूछा कि यह फोटो कहां से मिल गई। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। उन्होंने शिशु गृह का दौरा किया तथा विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने 6वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए चलाए जा रहे वर्चुअल क्लास रूम के बारे में भी जानकारी ली। आपको बता दें कि इस समय 50 बच्चे वर्चुअल क्लास में पढ़ रहे हैं।
रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री को बाल कल्याण परिषद को अनाथ बच्चों के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर मुख्यमंत्री,मनोहर लाल,ज्ञानचंद गुप्ता एवं ओम प्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी,पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह,वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा,जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह,शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर,सुपरीवाइजर ईशा राणा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे