How to Download Instagram Stories And Pictures| Short Trick
How to Download Instagram Stories And Pictures | अक्सर आप भी इंस्टाग्राम या किसी ना किसी प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज करते होगे तो आपके सामने भी अक्सर स्टोरी या फोटो डाउनलोड करते समय समस्या आती होगी। यदि आपकों भी नहीं मालूम कि कैसे Instagram, Facebook, Whatsapp या Snapchat से स्टोरी कैसे अपने फोन या लैपटॉप में सेव करें या डाउनलोड करें तो डरे मत।
अक्सर जब आप अपने दोस्त की स्टेटस या स्टोरी को देखते है तो उसको सेव करने की आपके मन में भी लालसा होती होगी, क्योंकि 24 घंटे के बाद वह स्टोरी Delete हो जाती है। यहां हम आपकों बताने जा रहे है कुछ ऐसे ट्रिक्स जिससे आप बड़ी आसानी से केवल एक चुटकी में फोटो या स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है। इन दिनों जो सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है वो है Instagram Stories And Pictures क्योंकि इंस्टाग्राम पर अमुमन हर-रोज 500 मिलियन यूजर्स एक्टिव रहते है। आप केवल इन छोटे-छोटे पांच स्टेप से वीडियों या फोटो को डाउनलोड कर सकते हो।
Step 1 : Google में सर्च करे Instagram video downloader
सबसे पहले आपको Instagram video downloader को गूगल में सर्च करना होगा।जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके आगे ढ़ेरों टूल आ जाएंगे सर्चबार में इन सब में आपने देखना होगा कि कौनसा टूल बेहतर काम करता है। और उसके बारे में अच्छे से जांचना होगा कि जो टूल आप यूज कर रहे है वह सही से काम कर भी रहा हैं या नहीं। इसी वेबसाइट पर आपको कॉपी किया हुआ लिंक Paste करना होगा। उसके बाद ही आप आगे का कदम उठाये।
Step 2 : Instagram app या Website पर जाए, अपना अकांउट Login करें
जब आप अच्छी प्रकार से कंफर्म हो जाए कि हां यह वेबसाइट या कोई थर्ड पार्टी ऐप सही है तो उसके बाद आप Instagram App Instagram website पर चले जाए जहां आप का अकांउट है। ऐसा करने के बाद आप ने पहले अपना अकांउट ओपन करना है उसके बाद आपको देखना है कि जिस व्यक्ति की स्टेटस या स्टोरी, फोटो जो भी आप डाउनलोड करना चाहते है उस व्यक्ति को खोजे या फिर जो आपने फॉलो किया हो और उसकी स्टोरी को आप सेव करना चाहते हो।जब आप यह देख लेते है और आपके सामने उस व्यक्ति की स्टोरी सामने है तो आप Step 3 अपनाए जो आपको आगे दिया गया है। जिससे आपको कोई भी समस्या ना आए
Step 3 : स्टोरी का लिंक Copy करें

आपने अपना अकांट Login कर लिया और उस स्टोरी को भी आपने सर्च कर लिया जिसे आप सेव करना चाहते है तो इसके बाद आपको उस स्टोरी पर क्लिक करना है जिसके बाद वो Story प्ले होगी तथा उसके राईट साइड में आपको पांच Option दिखाई देंगे जैसे लाइक करना, कॉमेंट करना,Whatsapp पर शेयर करना इत्यादि । इसी लाईन में आपका तीन डॉट का Option दिखेगा। जैसे ही आप इसको क्लिक करोंगे। आपके सामने लिंक क Option खुलेगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करोंगे तो यह लिंक Copy हो जाएगा। ये सब करने के बाद आप Step 4 को अपनाए।
Step4 : Copy link को Step 1 का प्रयोग करें
अब आपने link भी Copy कर लिया है। तो अब आपका काम आसान हो गया है बस अब आपको उस लिंक को जो वेबसाइट पहले खोली थी जो स्टेप 1 में बताई थी। वहां पर पेस्ट करना है तथा Download बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करते है तो यह आपको पूछेगा कि आप इस वीडियों को किस Quality में सेव करना चाहते है। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप किस गुणवता की वीडियों को चाहते है देखना।
Step 5 : अपने Computer या Mobile में करें किसी फोल्डर में Save
आपने वीडियों का लिंक भी दिए गए स्थान पर पेस्ट कर दिया तथा आपने Quality भी Select कर ली । उसके बाद आप अपने Computer या Mobile में उस वीडियों को सेव कर सकते हो। बस आपको कुछ समय या कहे आधा मिनट तक ही इंतजार करना होगा। उसके बाद आप अपने Computer या Mobile में उस वीडियों को कभी देख सकते हो जब आपका मन करें।