Home शिक्षा Space Station Kya Hai | कैसे International Space Station बनाया गया

Space Station Kya Hai | कैसे International Space Station बनाया गया

2
Space Station Kya Hai (Hindustanekta.com)

आज हम बात करने वाले है की Space Station Kya Hai या “International Space Station Kya Hai” और क्या काम करता है और Space Station दीखता कैसा है इन्ही सभी प्रश्नो के उत्तर आपको आगे मिलेंगे देश दुनिया साइंस और टेक्नोलॉजी में काफी आगे बढ़ चुकी है और एक ऐसी ही टेक्नोलॉजी दुनिया में एक्सिस्ट करती है।

जिसको हम लोग International Space Station कहते है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आज तक की सबसे महंगी है और सबसे बड़ी भी चलिए जानते है Space Station Kya Hai

Space Station Kya Hai ?

Space Station एक Laboratory या अनुसन्धान केंद्र की तरह ही होता है जोकि अंतरिक्ष में स्तिथ होता है यह केवल अंतरिक्ष मिशंस को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह एक ऐसा अंतरिक्ष यान है जोकि पृथ्वी की कक्षा में या बाहरी अंतरिक्ष में लम्बे समय तक रहने के लिए बनाया गया है।

इसमें में मनुष्यो के रहने से लेकर उनके भोजन और प्रयोग की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। शुरुआत से अंतरिक्ष में केवल एक ही Space Station मौजूद था जिसका नाम है IIS (International Space Station) चलिए बात करते है|

International Space Station Kya Hai | इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्या है?

ISS की फुल फॉर्म है “International Space Station” और यह Space Station हमारे एक घर की तरह ही है जहा रह कर हम अपनी ज़िंदगी को जीते है और समझते है वैसे ही यह International Space Station है यह भी अंतरिक्ष में रहने वाले यात्रियों और वैज्ञानिको का घर है जहा पर रहकर वह अपनी रिसर्च करते है। यह एक अद्भुत लैब्रटॉरी है जोकि पृथ्वी की निचली कक्षा में वैज्ञानिको द्वारा अंतरिक्ष में बहुत से Space Station पार्ट्स को जोड़ कर बनाई गयी है।

Space-Station-Kya-Hai
Space Station Kya Hai

International Space Station का निर्माण 1998 में शुरू करके 2011 में इसका पूरा कार्यं पूरा कर लिया गया था ISS लगभग 250 मील की उचाई पर पृथ्वी के चारो और घूमता है और यह परिकर्मा करने में इसे लगभग 90 मिनट लगते है।

International Space Station बनाने में काफी देशो ने भाग लिया जोकि है अमेरिका, रूस , Europe, जापान , और कनाडा इसमें शामिल थे। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए लगभग 12 साल का समय लगा और इसमें करीब करीब 80 रॉकेट्स लांच करके इसके पार्ट्स को अंतरिक्ष तक पहुंचाया गया और यह पूरा कार्य 1998 से लेकर 2010 तक चला।

यह भी पढ़े : Sigma Male Kya Hai & Sigma Male Rules

International Space Station के मुख्या कार्य क्या क्या होते है:

1. Space Station अंतरिक्ष में गए यात्रियों और वैज्ञानिको के रहने और उनके काम करने के लिए एक आरामदायक स्थान प्रदान करना।
2.अंतरिक्ष में ढेरो गृह और खगोलीय पिंड होते है यह उनको अध्ययन करने में मदद करता है।
3.इसका प्रमुख कार्य हमारी पृथ्वी का अध्यन करना और जरुरी जानकारी को वापिस पृथ्वी पर प्रयोगशाला में भेजना होता है।
4.मेडिकल फील्ड को बेहतर बनाने के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट्स करना और वही जानकारी पृथ्वी पर वापिस भेजना ताकि कैंसर से लेकर और भी ढेरो बीमारियों की जड़ का पता लगाया जा सके।
5.मानव के अंतरिक्ष में रहने का उसके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है यह इसका अध्ययन भी करता है।
6.Weather Forecast और ट्रैकिंग से लेकर वातावरण में हो रहे बदलाव की जानकारी भी हमे इसी Space Station से मिलती है।
7.जब International Space Station पृथ्वी के चक्कर लगता है तब West से East की और लगाता है।

अंतरिक्ष में कितने Space Station मौजूद है ?

अब इस Technology में काफी देश शामिल हो चुके है परंतु जिस स्पेस स्टेशन को दुनिया जानती है वह है International Space Station जोकि USA , रूस , Europe , जापान और कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी के द्वारा मिलकर बनाया गया है आज के समय की बात करे तो International Space Station के अलावा कई अन्य देशों ने भी स्पेस स्टेशन बनाने का प्लान बनाया हुआ है वह देश है :

चीन चीन ने अपना पहला Space Station 2021 में लॉन्च किया था जिसका नाम था “Tiangong 1” इसमें सिर्फ एक कमी थी की यह सिर्फ दो यात्रियों को ही रख सकता था और अब चीन “Tiangong 2” को 2023 में लॉच करने की योजना बना रहा है जिसमे लगभग 6 यात्रियों को अंतरिक्ष में भेज सकते है।
भारतभारत भी अब इस स्पेस स्टेशन की रेस में शामिल हो गया है और वह भी अपने पहले स्पेस स्टेशन जिसका नाम “Gaganyan” है से अंतरिक्ष में खुद के लिए जगह बनाने जा रहा है। यह एक 3 यात्रियों को रखने वाला छोटा Space Station होगा जिसको भारत 2030 तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
रूसरूस के स्पेस स्टेशन का नाम है Orbital रूस और यह रूस 2025 तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और यह Space Station एक बड़ा स्पेस स्टेशन होगा जिसमे रूस लगभग 12 यात्रियो को अंतरिक्ष में ले जा सकता है और रख सकता है।

International Space Station से जुडी कुछ ध्यानपूर्वक बाते

1. International Space Station को बनाने के लिए सबसे पहला पार्ट अंतरिक्ष में नवंबर 1998 में भेजा गया था।
2. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का भार 420000 किलोग्राम (925000 पाउंड्स )है।
3. इसकी लम्बाई 243 फ़ीट है और चौड़ाई लगभग 361 फ़ीट है जोकि एक फूटबाल स्टेडियम के बराबर होती है।
4. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में लगभग 2500 Sq. मीटर में Solar Panel Surface इनस्टॉल किये गए है।
5. यह 51.6 डिग्री के झुकाव पर पृथ्वी के चक्कर लगता है जिससे यह पृथ्वी 90 परसेंट आबादी वाले एरिया कवर कर सकता है।
6. International Space Station लगभग 16 बार चक्कर लगता है। जिसके कारण Astronauts एक दिन में ही 16 बार Sunrise 🌅 और 16 बार ही Sunset 🌇 देख सकते है।

Space Station के अंदर क्या क्या Components शामिल है?

स्पेस स्टेशन एक बेहद विशालकाय परियोगशाला है जहा वैज्ञानिक अपनी रिसर्च का कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकते है और यह सभी कार्य करने के लिए स्पेस स्टेशन में काफी सारे अलग अलग हिस्से है और यह हिस्से एक साथ कार्य करके यह सुनिश्चित करते है की वैज्ञानिकों को सुरक्षित रखा जा सके। जिनमे से कुछ हिस्से है :

1. वैज्ञानिकों के रहने वाला क्षेत्रइसमें वैज्ञानिक कार्यं करने के बाद सोने , खाना और अन्य कुछ कार्य कर सकते है।
2. प्रयोगशालाइसमें वैज्ञानिक विभिन पारकर के शोध इत्यादि को पूरा करते है।
3. इलेक्टिसिटी सिस्टमयह स्पेस स्टेशन के सभी पार्ट्स को बिजली की सुविधा प्रदान करता है।
4. जीवन समर्थन सिस्टमयह स्पेस स्टेशन में वातावरण को इंसानी शरीर के हिसाब से उसको नॉर्मल बनाए रखता है।

Space Station में कुछ अन्य भाग भी शामिल है जोकि है :

1. डॉकिंग पोर्टयह डॉकिंग पोर्ट Spaceship को Space Station से जोड़ने के लिए उपयोग की जाती है।
2. रोबोटिक Armयह रोबोटिक Arm स्पेस स्टेशन पर यदि कोई प्राब्लम आती है तब इसकी मदद से वह मुरम्मत की जाती है।
3. क्यूपोलायह एक अवलोकन डेक है जिससे पृथ्वी और अंतरिक्ष के अद्भुत दृश्य दिखाई देते है।

International Space Station के अंदर जीवन कैसा होता है ?

International Space Station में जीवन जीना किसी नॉर्मल व्यक्ति के लिए एक चुनौती भरा हो सकता है क्युकी पृथ्वी पर जीवन जीना और Space Station में जीवन जीना दोनो में काफी अंतर है। स्पेस स्टेशन में जाने से पहले वैज्ञानिकों को अपने शरीर को उस परिस्थिति के हिसाब से बदलना पड़ता है जिसके लिए उन्हें एक ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है जिसमे उन्हें उसी वातावरण और स्तिथि में रखा जाता है जैसा कि उन्हें अंतरिक्ष में महसूस करना होगा।

Space Station में हर दिन काफी व्यस्त और कार्य करने में गुजर जाता है उन्हें वहा प्रयोग करने पड़ते है, और स्पेस स्टेशन की मेंटेनेंस और रखरखाव भी करना पड़ता है। ट्रेनिंग में उन्हें यह बात अच्छे से सिखाई जाती है की उस स्थिति में भी वह स्वस्थ कैसे रहे इसीलिए उन्हें वहा सबसे अधिक अपने शरीर का ध्यान भी रखना पड़ता है क्युकी वहा बीमार होना एक दम अच्छी बात नहीं है।

अब इन सभी चीजों को जानने के बाद आप लोगो को लग रहा होगा की Space Station में रहना काफी चुनौतीपूर्ण होगा परंतु यह बात सत्य है की वहा रहना आसान नहीं है पर वहा जाने वाला यह यात्रा अपनी पूरी लाइफ में कभी भी भूल नहीं सकता क्युकी पृथ्वी के बाहर का दृश्य देखने का मौका हर किसी को नहीं मिलता क्युकी अंतरिक्ष में ऐसे अदभुत दृश्य है जोकि आप भुलाए नहीं भूल सकते।

International Space Station को कैसे देख सकते है ?

International Space Station को देखने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना जरूरी है जोकि है एक साफ़ आसमान क्युकी ISS पृथ्वी से बहुत ही छोटा चमकीला बिंदु जैसा दीखता है जो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई Plane रात को दीखता है परन्तु यदि आसमान साफ़ नहीं होगा तो पृथ्वी से देखना थोड़ा मुश्किल होगा।

International Space Station को देखने के लिए आप निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :

1. सबसे पहले एक साफ़ आसमान वाली रात को चुने।
2. फिर आपको एक एप्लीकेशन फ़ोन में डाउनलोड करनी है जिससे हम इस को ISS की Position Track कर सकते है।
3.वह आप्लिकेशन जिस दिशा में वह इस दिखा रहा है उस दिशा में खुद को घुमाये।
4. अब आपको एक चमकदार बिंदु नज़र आएगा ISS है जो पृथ्वी के चारो ओर चक्कर लगा रहा है।

International Space Station को देखने में यह सुझाव आपके काम आएंगे:

1. ISS को यदि आपको अच्छे से देखना है तो आप यह काम अपने शहर से थोड़ा दूर जाकर करे जहा प्रकाश थोड़ा कम होता है।
2. ISS को देखने का सबसे उपयुक्त समय है आधी रात का क्युकी उस समय आसमान सबसे अधिक चमकता है।
3. आप ISS देखने के लिए या तो एक दूरबीन या टेलिस्कोप खरीद सकते है इससे आपको थोड़ी सहूलियत होग।

International Space Station देखना खुद में एक अध्भुत अनुभव हो सकता है क्युकी अगर आप Galaxy या Astronomy में थोड़ा सा भी लगाव रखते है तब आपको यह देखना बहुत अच्छा लगेगा और आप एक ऐसी दुनिया को महसूस करोगे जोकि इंसानो ने अंतरिक्ष में स्थापित की है।

International Space Station Live कैसे देख सकते है ?

International Space Station Live देखने का सबसे बढ़िया तरीका है Youtube क्युकी NASA की वेबसाइट पर यह ऑप्शन आपको 24×7 लाइव स्ट्रीमिंग का ऑप्शन प्रदान करता है आप नासा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर International Space Station LIve देख सकते है क्युकी इस लाइव देखना अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव है।

1. NASA Website यदि आप नासा वेबसाइट पर जाकर यह लाइव स्ट्रीम देखना चाहते है तो आपको नासा की वेबसाइट पर जाना है और “ISS Live” नाम के ऑप्शन को क्लिक करना है वह आपको Youtube पर ले जायेगा जहा वह International Space Station Live Stream चल रही होगी।
2. Youtube आप डायरेक्ट Youtube पर जाकर भी यह लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते है बस आपको Youtube ओपन करना है और सर्च ऑप्शन में जाकर आपको International Space Station Live टाइप करना है आपको नासा के ऑफिसियल चैनल पर यह स्ट्रीम दिख जाएगी।

International Space Station Position को Track कैसे कर सकते है ?

यदि आपको यह जानना है की अभी International Space Station आपको कहा मिलेगा और वह इस वक़्त किस देश के ऊपर उड़ रहा है तो आप इसका पता बड़ी ही आसानी से लगा सकते है इसके साथ साथ आप यह भी पता लगा सकते है की ISS आपके शहर के ऊपर से किस दिन और किस वक़्त गुज़रेगा।

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक International Space Station Position Tracking App को इनस्टॉल करना होगा और उसके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

International Space Station Track करने के लिए कुछ आप्लिकेशन्स है :

1. ISS Explorer
2. ISS Live Now
3. ISS Detector Satelite Tracker
4. ISS On Live

Conclusion:

आज हमने बात की है की International Space Station Kya Hai और हमने समझा कि Space Station Kya Hai, उसके कार्य, Components और Space Station Live कैसे देखें और भी बहुत कुछ।

क्युकी स्पेस स्टेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके बारे में सभी को पता होना जरूरी है हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा धन्यवाद।

FAQ About Space Station:

  • Q: 1 Where is Space Station In India ?

    Ans: भारत के पास अभी अपना कोई स्पेस स्टेशन नहीं है परन्तु भारत अपने एक स्पेस स्टेशन जिसका नाम “Gaganyan” है उसपर कार्य कर रहा है और वह 2030 तक लांच करने का प्लान है।

  • Q:2 Which Country Has Space Station?

    Ans: America ने अपना स्पेस स्टेशन 1998 में लांच किया जिसका नाम है “International Space Station” और फिर चीन का स्पेस स्टेशन जिसका नाम “Tiangong 1” है और बाकि भारत और रूस भी स्पेस स्टेशन तैयार करने में लगे है।

  • Q: 3 Does Nasa Have Space Stations?

    Ans: Yes, नासा के पास एक दुनिया का सबसे बड़ा Space Station है जिसका नाम IIS (International Space Station)है परन्तु यह स्पेस स्टेशन कुछ देशो के साथ सांझेदारी में बनाया गया है वह देश है यूरोप , जापान ,रूस , कनाडा।

  • Q: 4 Can India Have Space Station?

    Ans: बिलकुल, भारत का प्लान है 2030 तक अपना खुद का एक स्पेस स्टेशन लांच करने का जिसका नाम Gaganyan है बताया जा रह है उसपर काफी तेज़ी से कार्य चल रहा है और एक दिन भारत भी स्पेस स्टेशन वाले देशो में शामिल होगा।

  • Q: 5 What Is Space Station in Space ?

    Ans: स्पेस स्टेशन एक ऐसा अंतरिक्ष यान है जोकि पृथ्वी की कक्षा में या बाहरी अंतरिक्ष में लम्बे समय तक रहने के लिए बनाया गया है। Space Station में मनुष्यो के रहने से लेकर उनके भोजन और प्रयोग की सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

  • Q: 6 Space Station को हिंदी में क्या कहते है ?

    Ans: Space station ko Hindi mein “अंतरिक्ष ध्वीप” (Antariksh Dweep) कहा जाता है |

  • Q:7 दुनिया का नंबर 1 स्पेस स्टेशन कौन सा है ?

    Ans: दुनिया का नंबर 1 स्पेस स्टेशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है जिसको 1998 में अमेरिका के साथ कुछ देशो ने मिलकर बनाया था |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version