कैथल,(अजय कुमार): कैथल के गांव छौत में पिछले दो दिनों से जाट कॉलेज कैथल (Jat College Kaithal) के बच्चों का NSS का सात दिवसीय शिविर लगा हुआ है। आज एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन डॉ गुरप्रीत सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनाल से शिरकत की और बच्चों को स्वास्थ्य देखभाल के गुर सिखाए ।

Jat College Kaithal के 50 बच्चों ने लिया भाग
जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेणुका ने बताया कि जाट कॉलेज कैथल द्वारा गांव छौत में सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है जिसमे कॉलेज से 50 एनएसएस स्वयं सेवकों को भाग लेने का मौका मिला हैं। शिविर के तीसरे दिन आज डॉ गुरप्रीत सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनाल से आए और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के अनेक तरीके भी बताए। साथ ही उन्होंने जो वर्तमान में वायरस और बीमारी फैल रही है उसके बारे में बच्चों को अवगत भी कराया।
गांव में नारे लगाकर लोगों को किया जागरूक
इसके बाद शिविर के सायं कालीन सत्र में एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा गांव में जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता मिशन, स्वास्थ्य देखभाल, सड़क सुरक्षा और साफ सफाई जैसे कई मुद्दों पर जोरदार नारो से पूरे गांव में रैली के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ कर्मवीर चहल,प्रो लाभ सिंह, प्रो प्रोमिला कुंडू, ग्राम पंचायत सदस्य और आदि सभी एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।