NEET Exam 2023 : साथियों नीट का एग्जमा अभी कुछ देर बाद ही होने वाला है। इस से पहले नीट ने एग्जाम देने वाले छात्रों को सारी गाइडलाईन बता दी थी।
बता दे कि जो NEET एग्जाम सेंटर मणिपुर मे बनाए थे। वहां के एग्जाम स्थगित कर दिए है। Medical entrance exam को लगभग 20 लाख बच्चें देंगे। इस एग्जाम का समय दोपहर के दो बजे से शाम के 5 बजकर 20 मिनट तक रखा गया है,जो कि छात्रों को उनके एडमिट कार्ड पर दर्शाया गया है।
लेकिन छात्रों को एक बजकर 15 मिनट पर अपनी सीट पर बैठना होगा। एक बजकर तीस मिनट के बाद किसी भी छात्र की Exam Hall में Entry नहीं होगी।दोस्तों आप को बता दें कि नीट को फॉर्म बरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।
Also read : IIT JAM में जेल से सूरज का रैंक 54 वां