Home खबरें OPPO Reno Series11 की 5000mAh बैटरी, कीमत सिर्फ इतनी

OPPO Reno Series11 की 5000mAh बैटरी, कीमत सिर्फ इतनी

0

OPPO Reno Series11 आज मार्केट में लांच होने जा रहा है जिसके साथ ओप्पों ने साल की जबरदस्त शुरुआत की है। इस फोन की इतनी सारी खासियत है कि आप इसे खरीदने के बिना नहीं रह पाएंगे। यहां हम आपकों इस मोबाइल की हर एक वो छोटी से छोटी बात बताएंगे जो आपकों जानना जरूरी है।

Also read : Realme 12 Pro 5G Series के Design, Specs और फीचर्स का हुआ खुलासा

उम्मीद की जा रही है कि मार्केट में इस मोबाइल के आने से तहलका होने वाला है। मोबाइल प्रेमियों के लिए खुशी की बात है कि इतनी खासियत होने के बाद भी इस OPPO Reno Series11 की कीमत बिल्कुल मामूली सी है। आज मार्केट में ओप्पो कंपनी इस सीरीज के दो फोन OPPO Reno11 5G और OPPO Reno 11- Pro 5G लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि ये फोन सवेरे ही लॉन्च हो जाएंगे।

OPPO Reno 11- Pro 5G Features

OPPO Reno 11- Pro 5G अपने Features के लिए लोगों की पहली पसंदीदा बनेगा। इस मोबाइल में 8200 मीडियोटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 4600mAh की बैटरी आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। कोई भी फोन अगर मार्केट में सबसे अधिक चलता है तो वह उसके कैमरों की वजह से ही टिक पाता है। कैमरों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 50MP+32MP और 8MP का कैमरा है। इस फोन कीमत मार्केट में 35,000 रुपए हो सकती है।

OPPO Reno11 5G Features

यदि आप की जेब में कम वजन है और आप अपनी जेब के हिसाब से देखना चाहोंगे कि आखिर इन सबमें से सबसे अच्छा फोन कौन सा है साथ ही फीचर्स भी कुछ समान हो तो कंपनी ने OPPO Reno11 5G फोन भी आज मार्केट में लेकर आई है। इस फोन का प्रोसेसर 7050 मीडियोटेक डाईमेंसिटी है। 5000mah की बैटरी है जो 67w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये तो थी इस फोन की खासियत अब आपके मन में एक सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर इसकी कीमत क्या है तो घबराइए मत इसकी कीमत मात्र 28000 रुपए है।

OPPO Reno Series11 के स्पेशल फीचर्स जो बनाए इसको खास

OPPO Reno Series11 में कंपनी ने दो फोन लॉन्च किए हैं। लॉन्च होते ही इन मोबाइल ने मार्केट में धूम मचा दी है। अब हम आपको इस फोन की सीरीज की वो कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरूरी भी है।

डिस्प्ले– इस सीरीज के दोनों मोबाइल की डिस्प्ले 6.7 इंच है। जो इसकों अन्य मोबाइलों से अलग करती है। मोबाइल की लुकिंग भी बड़ी सेक्सी है।

कैमरा– जब मोबाइल की बात आती है तो सबसे पहले हमारे जहन में उसका कैमरा ही आता है कि आखिर उसका कैमरा कितने पिक्सल का होगा। इस सीरीज का फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सल है और जो मेन कैमरा है वह 50MP+32MP+8MP का है।

Operating System: इस फोन की आपने सभी खासियत जान ली। अब आपके लायक केवल एक ही जानकारी जानने लायक है वो है ऑपरेटिंग सिस्टम। दोस्तों OPPO Reno11 का कलर 0S 14 है जबकि OPPO Reno11 Pro Android 14 हैं।

आपको सलाह दी जाती है कि जब भी आपके मन में इस सीरीज के मोबाइल खरीदने का मन बने तो सबसे पहले आप इस मोबाइल के बारे में अच्छी प्रकार से जान ले। उसके बाद ही खरीदे। इस मोबाइल फोन की खासियतें हमने मिली जानकारी के अनुसार साझा की है। हम इस फोन के बारे मे कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version