OPPO Reno Series11 आज मार्केट में लांच होने जा रहा है जिसके साथ ओप्पों ने साल की जबरदस्त शुरुआत की है। इस फोन की इतनी सारी खासियत है कि आप इसे खरीदने के बिना नहीं रह पाएंगे। यहां हम आपकों इस मोबाइल की हर एक वो छोटी से छोटी बात बताएंगे जो आपकों जानना जरूरी है।
Also read : Realme 12 Pro 5G Series के Design, Specs और फीचर्स का हुआ खुलासा
उम्मीद की जा रही है कि मार्केट में इस मोबाइल के आने से तहलका होने वाला है। मोबाइल प्रेमियों के लिए खुशी की बात है कि इतनी खासियत होने के बाद भी इस OPPO Reno Series11 की कीमत बिल्कुल मामूली सी है। आज मार्केट में ओप्पो कंपनी इस सीरीज के दो फोन OPPO Reno11 5G और OPPO Reno 11- Pro 5G लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि ये फोन सवेरे ही लॉन्च हो जाएंगे।
Choose your glow, showcase your style.The elegance of Pearl White or the boldness of Rock Grey– which #OPPOReno11Series hue reflects your vibe? Tell us in the comments! 😀 #ThePortraitExpert
— OPPO India (@OPPOIndia) January 11, 2024
Launching tomorrow, January 12th, 11 AM! Stay tuned.
Know More: https://t.co/szXNZWdjmG pic.twitter.com/eZyWCh3dEJ
OPPO Reno 11- Pro 5G Features
OPPO Reno 11- Pro 5G अपने Features के लिए लोगों की पहली पसंदीदा बनेगा। इस मोबाइल में 8200 मीडियोटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 4600mAh की बैटरी आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। कोई भी फोन अगर मार्केट में सबसे अधिक चलता है तो वह उसके कैमरों की वजह से ही टिक पाता है। कैमरों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 50MP+32MP और 8MP का कैमरा है। इस फोन कीमत मार्केट में 35,000 रुपए हो सकती है।
Living life on the fast lane? Don't let your phone hold you back! The #OPPOReno11Series's 80W SUPERVOOCTM keeps you powered up through the day! #ThePortraitExpert
— OPPO India (@OPPOIndia) January 9, 2024
Know More: https://t.co/szXNZWdjmG pic.twitter.com/u6HZZvFIKr
OPPO Reno11 5G Features
यदि आप की जेब में कम वजन है और आप अपनी जेब के हिसाब से देखना चाहोंगे कि आखिर इन सबमें से सबसे अच्छा फोन कौन सा है साथ ही फीचर्स भी कुछ समान हो तो कंपनी ने OPPO Reno11 5G फोन भी आज मार्केट में लेकर आई है। इस फोन का प्रोसेसर 7050 मीडियोटेक डाईमेंसिटी है। 5000mah की बैटरी है जो 67w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये तो थी इस फोन की खासियत अब आपके मन में एक सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर इसकी कीमत क्या है तो घबराइए मत इसकी कीमत मात्र 28000 रुपए है।
OPPO Reno Series11 के स्पेशल फीचर्स जो बनाए इसको खास
OPPO Reno Series11 में कंपनी ने दो फोन लॉन्च किए हैं। लॉन्च होते ही इन मोबाइल ने मार्केट में धूम मचा दी है। अब हम आपको इस फोन की सीरीज की वो कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरूरी भी है।
डिस्प्ले– इस सीरीज के दोनों मोबाइल की डिस्प्ले 6.7 इंच है। जो इसकों अन्य मोबाइलों से अलग करती है। मोबाइल की लुकिंग भी बड़ी सेक्सी है।
कैमरा– जब मोबाइल की बात आती है तो सबसे पहले हमारे जहन में उसका कैमरा ही आता है कि आखिर उसका कैमरा कितने पिक्सल का होगा। इस सीरीज का फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सल है और जो मेन कैमरा है वह 50MP+32MP+8MP का है।
Operating System: इस फोन की आपने सभी खासियत जान ली। अब आपके लायक केवल एक ही जानकारी जानने लायक है वो है ऑपरेटिंग सिस्टम। दोस्तों OPPO Reno11 का कलर 0S 14 है जबकि OPPO Reno11 Pro Android 14 हैं।
आपको सलाह दी जाती है कि जब भी आपके मन में इस सीरीज के मोबाइल खरीदने का मन बने तो सबसे पहले आप इस मोबाइल के बारे में अच्छी प्रकार से जान ले। उसके बाद ही खरीदे। इस मोबाइल फोन की खासियतें हमने मिली जानकारी के अनुसार साझा की है। हम इस फोन के बारे मे कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।