India Vs Afghanistan T20 Match Mohali 2024: Rohit Sharma लगभग 14 महीने के बाद टीम में वापसी करते है और वह फिर से अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए क्युकी यह गुस्सा आने का मतलब अब आप लोगो को भी पता ही होगा की पहले T20 Match के दौरान जब अफगानिस्तान Vs इंडिया मैच में तब उन्होंने सिर्फ दो बॉल ही खेली और 0 रन्स पर आउट हो गए थे और इसका कारण बेहद साफ था की वह Shubman Gill को गलती की वजह से आउट हो गए थे और उनका गुस्सा फूटा Shubman Gill पर क्युकी उनकी बात को अनदेखा कर दिया था यह उनका T20 International में 6th ऐसा मौका था जब वह रन आउट की वजह से आउट हुए हो।
वैसे आमतौर पर तो Rohit Sharma अपने ज्यादातर Matches में शांत रहते है परन्तु इस बार वह अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए क्युकी साफ़ साफ़ देखा जा रहा था की अब वह वापसी के इस मौके को बढ़िया खेलकर इस मौके का इस्तेमाल सही से करना चाहते है।
रोहित शर्मा को अफगानी तेज़ गेंद बाज़ फजलहक फारूकी बोलिंग करवा रहे थे और उनके द्वारा डाली गयी एक फुल लेंथ गेंद पर रोहित शर्मा में ऑफ साइड की और शॉट मारा और एक सिंगल रन के लिए दौड़ पड़े और दूसरी और Shubman Gill गेंद को ही देखते रहे और वह अपनी क्रीज को छोड़ नहीं रहे थे और मंज़र कुछ ऐसा बना की दोनों खिलाडी Rohit Sharma और Shubman Gill दोनों नॉन स्ट्राइकर छोर पर आकर खड़े हो गए और फिर क्या था विकेट कीपर जोकि उस वक़्त रहमनुल्लाह गुरबाज थे उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करने के लिए बेल्स को उड़ा दिया और वह आउट हो गए।
यह भी पढ़े : India vs Afghanistan Match Live Score| मोहाली स्टेडियम लाइव स्कोर
इसके बाद शुभम गिल ने रोहित शर्मा की पारी की नाकाम पारी की भरपाई करने के लिए काफी जोर लगाया और वह भी 12 गेंदों में 23 runs बनाकर आउट हो गए।
तीन मच की श्रृंखला में शिवम् दुबे की अगुवाई में पहले T20 में भारत ने अफगानिस्तान पर ६ विकेट्स से जीत दर्ज़ की इसी बीच मोहम्मद नबी (27 में से 42 Run) और अजमतुल्लाह ओमरजई (22 में से 29 Run) के बीच 43 गेंदे में 68 रन्स की सांझेदारी में भारत की अच्छी पारी के बाद अफगानिस्तान को 158 रन्स बनाकर पांच विकेट्स के साथ आगे पहुँचाने का कार्य किया।
इस अच्छी बालेबाज़ी के दौरान भी कुल स्कोर इतना नहीं था की भारत को हरा सके क्युकी भारत ने 17.3 ओवर में ही जीत को पक्का कर लिया था।
दुबे और तिलक वर्मा भी एशियाई गेम्स के बाद अपना पहला टी20 खेल रहे थे जोकि 29 गेंदों पर 44 रन की सांझेदारी के साथ 4 ओवर में ही अपने सलामी बल्लेबाज़ को को खोने के बाद भारत को जीत दिलाने के लिए अपनी परफॉरमेंस को बढ़ाया।एक रोचक बात यह भी है की हार्दिक पंड्या तो आपको पता है होगा की कितने बेहतरीन खिलाडी है और इस बीच एक ऐसे खिलाडी भी है जोको उनके बैकअप के लिए जाना जाता है वह है दुबे।
दुबे ने फाइन लेग जगह में सीधे छक्के और 4 के साथ इस मैच को समाप्त करने का कार्य किया था इस मैच में जितेश शर्मा ने भी खूब अच्छा प्रदर्शन दिखाया और यदि हम पहले मैच की बात करे तो इससे पहले मैच में दुबे के साथ मिलकर रिंकू शर्मा ने भारत को जीत दिलाने का एक अद्भुत कार्य किया था।