Home खबरें Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj के आशीर्वाद से चंडीगढ़ में 384 श्रद्धालुओं...

Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj के आशीर्वाद से चंडीगढ़ में 384 श्रद्धालुओं ने किया Blood donate

0
nirankari

चंडीगढ़, हिन्दुस्तान एकता: Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj के आशीर्वाद से मानव एकता दिवस पर सन्त निरंकारी मिशन द्वारा
विश्वव्यापी रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत Chandigarh मे 384 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। Blood donation Camp मंगलवार को चण्डीगढ़ में ‘‘मानव एकता दिवस’’ के अवसर पर लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा पूरे उत्साह सहित बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया और 384 युनिट श्रद्धालुओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया जिसमें 19 महिलाएं शामिल थीं।

आपको बता दें की निरंकारी जगत में मानव एकता दिवस(Human Unity Day) का दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की प्रेरणादायी सिखलाईयों को समर्पित है। इसके साथ ही गुरु भक्त चाचा प्रताप सिंह एवं अन्य महान बलिदानी संतों को भी इस दिन याद किया जाता है। ‘Human Unity Day’ के अवसर पर देश के अलग-अलग स्थानों पर सत्संग कार्यक्रमों के साथ विशाल रूप में रक्तदान शिविर की श्रृंखलाओं का भी आरम्भ हो जाता है जो वर्ष भर चलता है।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मण्डल चण्डीगढ़ जोन के ज़ोनल इन्चार्ज ओ.पी. निरंकारी ने अपनें कर कमलों द्वारा किया। उन्होंने बाबा हरदेव सिंह के प्रेरक सन्देश को याद दिलाते हुए कहा कि ‘‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर यहां के संयोजक नवनीत पाठक के साथ चण्डीगढ़ एरिया की सभी ब्रान्चों के मुखी व सेवादल के क्षेत्रीय संचालक और अधिकारी उपस्थित थे। चंडीगढ़ के संयोजक नवनीत पाठक ने पीजीआई चण्डीगढ़ और सरकारी मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल सेक्टर-16 से आई डाक्टरों की टीम व सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया ।

Also read : Kapurthala  : निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने हजारों भक्तों को दिया आशीर्वाद, कहा; प्रभु परमात्मा की जानकारी से ही मुक्ति संभव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version