तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक ऐसा शो है जो पिछले 15 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और Sab TV पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला एक शो है दरअसल आजकल यह चर्चा में इसलिए रहता है कि इस शो के साथ पिछले कई सालों से कुछ घटनाएं घट रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों में इसमें काम करने वाले कुछ नामी कलाकार इस शो को एक एक करके छोड़ रहे हैं जिसके बाद से ही यह शो काफी वक्त से लगातार सुर्खियों में रहता है।
हाल ही में नई Mrs. Roshan Sodhi की शो में एंट्री दिखाई गई है इसके बाद फैंस में काफी नाराजगी देखी गई है यह नाराजगी दयाबेन दिशा वकानी के लिए दिखाई गई है फैंस का कहना है उनकी पसंदीदा जेठालाल की पत्नी का अभिनय निभाने वाली दयाबेन वापस क्यों नहीं आ रही है और उनका मानना है की असित मोदी जोकि शो के निर्माता है वह फैन को लगातार झूठ बोल रहे हैं की दिशा वकानी वापस इस को ज्वाइन करेगी।
Dayaben Urf Disha Vakani ने शो क्यों छोड़ा और वह कब वापिस आएगी
दयाबेन शो में जेठालाल की पत्नी का रोल अदा करती थी वह 2017 में एक अनिश्चितकाल मैटरनिटी लीव पर चली गई थी और वह तब से अभी तक इस शो में दिखाई नहीं दी है उसके बाद से ही लोगों द्वारा यह आवाज उठाई जा रही है की दया बहन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान है इसलिए उनको दोबारा इस शो में लाया जाए और हाल ही में Mrs. Roshan Singh Sodhi के किरदार को ज्वाइन करने वाली मोनाज मेवा से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वह जानती है की दया बहन की वापसी कब होगी उन्होंने यह जवाब दिया कि वह और शो का कोई भी सदस्य आपको यह नहीं बता सकता कि वह कब तक इस शो में वापस आएगी। इसलिए यह बात एक पहेली की तरह बन गई है की दयाबेन वापिस शो में कब आयेगी।
Twitter पर क्यों किया जा रहा है Boycott TMKOC
दरअसल दरअसल फैंस द्वारा ट्विटर पर “Boycott TMKOC” ट्रेंड करवाया गया था क्यूंकि 2017 से लेकर अब तक इस शो के निर्माता असित मोदी लोगों को काफी वादे कर चुके हैं कि वह दयाबेन को वापस शो में जरूर लेकर आएंगे परंतु इसकी पुष्टि कभी भी उन्होंने किसी भी न्यूज़ चैनल या इंटरव्यू में नहीं की है कि वह दिन कब आएगा।
फैंस द्वारा बताया जा रहा है की इंटरनेट पर यह न्यूज़ भी वायरल हो रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बंद होने जा रहा है इस पर असित मोदी ने कहा की यह शो के बंद होने की जो भी बात इंटरनेट पर वायरल हो रही है इसमें कोई सच्चाई नहीं है उन्होंने TMKOC फैंस से यह अपील की है कि आप थोड़ा धैर्य बनाए रखें हमारी पूरी कोशिश चल रही है की दया बहन को वापस इस शो में लाया जाए।
असित Modi ने दयाबेन की वापसी पर क्या बोला
जब भी कोई पत्रकार असित मोदी का इंटरव्यू लेता है ऐसा बिलकुल नहीं सकता कि उनके द्वारा यह प्रश्न न पूछा जाए की दया की वापसी शो में कब हो रही है अब इस पर असित मोदी काफी अटकलें दे चुके हैं परंतु उन्होने नरम लहजे में इंटरव्यू देते समय यह बोला कि हम जानते हैं कि हम काफी वक्त से आप लोगों को बहुत से वादे कर चुके हैं की दया बहन की वापसी शो में जरूर होगी परंतु कुछ ऐसी परिस्थितियों सामने आई हुई है जिनके कारण हम दया के किरदार को वापस इस शो में नहीं ला पा रहे हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की दया बहन का किरदार शो में वापस नहीं आएगा
अब इस बात से हमें यह समझ पा रहे है कि या तो असित मोदी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को ही लाने की बात कर रहे हैं या किसी नई दया को लाने की इस शो में लाने की तैयारी चल रही है।