Article 370 Movie Download| आर्टिकल 370 मूवी सिनेमाघरों में 23 तारीख को रिलीज हो चुकी है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी बेहतर रिस्पोंस दे रहे हैं। फिल्म पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है जिसे खुद फिल्म के निर्माता ने कहा है।
इस फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) ने जबरदस्त रोल अदा किया है। लोगों को इस फिल्म को देखने का काफी जमावड़ा लगा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस साल की सबसे जबरदस्त फिल्म होगी।
यदि आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो Article 370 Movie Download करने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। इस फिल्म को इस प्रकार से बनाया गया है कि आप इस का कोई भी सीन बिना देखे नहीं छोड़ सकते हैं।
Also read : यह है कुछ जबरदस्त Movies जिनका जादू 2024 मे भी है बरकरार
इस फिल्म को बनाते हुए निर्माताओं ने एक बात का खास ध्यान रखा हुआ है कि डिस्कलेमर को तकरीबन 3 मिनट तक चलाया हुआ है,खासकर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में। इस फिल्म को राजनीति पर आधारित इसलिए कहा गया है क्योंकि जिस प्रकार 2019 के लोकसभा के चुनावों से पहले जिस प्रकार उरी रिलीज हुई थी उसी प्रकार 2024 के चुनावों से पहले Article 370 Movie आई है।
इस फिल्म की पहली कमाई देखे तो पहले दिन इसने 5.7 करोड़ रुपए कमाए है। इस फिल्म को लेकर लोगों के मन में एक प्रश्न उठ रहा है कि क्या यह फिल्म प्रोपोगेंडा है या फिर सिनेमा है। आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले प्रधानमंत्री भी इसका जिक्र कर चुके हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर Aditya Jambhale है जबकि Producers Adidya Dhar, Jyoti Deshpande, Lokesh Dhar है। इस फिल्म को अब तक 93 प्रतिशत लोग पसंद कर चुके हैं। यदि आप भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है और सिनेमा घरों में देखने के इच्छुक है और आपको नहीं पता कि कहां और कैसे इस फिल्म की बुकिंग करें तो हम आपकी इस छोटी सी समस्या का समाधान करने वाले है।
Har baar, har baar, har baar, we are receiving your love & we can’t thank you enough! #Article370 Now In Cinemas!
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 24, 2024
Book your tickets now!
🔗 – https://t.co/fV7rWEW0VH#PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev… pic.twitter.com/OlZpeNG1Um
जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ Book My Show पर जाना होगा और वहीं जाकर आप अपनी मन पसंद फिल्म कब सिनेमाघर में आने वाली है उसके आधार पर देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपकों टिक्ट बुक करने में समस्या आ रही है तो आप ticketsearch.in पर जाकर भी अपनी पसंदीदा फिल्म को देख की समस्या हल हो सकती है।
Article 370 Movie Details
Article 370 Movie पूरी तरह से हिन्दी फिल्म है जो 2 घंटे 40 मिनट की है। इस फिल्म में स्टार यमी गौतम और प्रियामनी है। जिसकी वजह से फिल्म काफी इंट्रस्टीग है। लोग इस फिल्म की सोशल मीडिया पर 5 स्टार दे रहे हैं। अमुमन यह फिल्म देशभर में 1500 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।