Home खबरें ICSI Result जारी, ऐसे करें एक Click पर Topper List Check

ICSI Result जारी, ऐसे करें एक Click पर Topper List Check

0
ICSI Result

ICSI Result : आईसीएसआई ने CS Professional And CS Executive Result आज यानी 25 फरवरी को एक घंटे के बाद 11 बजे परिणाम जारी हो जाएगा। इसकी अधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।

जिन छात्रों ने 21 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर को एग्जाम दिया था वो अपना परिणाम आज 11 बजे देख सकते है। खास बता 11 बजे CS Professional का रिजल्ट आएगा जबकि 2 बजे CS Executive का परिणाम आएगा।

इसके साथ ही इन परिणामों में टॉपर्स की लिस्ट भी रिलीज की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Also read : UP Police Paper Leak 2024| यूपी पुलिस भर्ती में 244 मुन्नाभाई गिरफ्तार, UP Police Reexam एक्स पर ट्रेंड

इससे पहले वे अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन जरूर साथ रख ले। दोनों परिक्षाओं में पास होने के लिए स्टू़डेंट्स को प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत जबकि कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक हासिल करने हैं। बता दें कि CS Professional And CS Executive Exam 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया था।

CS Professional And CS Executive Result ऐसे करें चेक

अक्सर देखने में आया है कि छात्रों को कई बार अपना रिजल्ट चेक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब वो एक वेबसाइट खोलते है तो उनके सामने ढेरों मिलती- जुलती वेबसाइट आ जाती है जिससे उनकों नहीं पता चल पाता कि आखिर किस वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक करें।

एक तरफ जहां बच्चों को रिजल्ट की टेंशन होती है वहीं दूसरी तरफ रिजल्ट देखने में आ रही समस्या उनकी चिंता को और बढ़ा देती है। इसी के मद्देनजर हम आपको यहां बताएंगे कि आखिर रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है एवं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी एग्जाम का रिजल्ट देखने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जहां पर आपको रिजल्ट से संबंधित सही जानकारी मिलेगी। यदि आप CS Professional And CS Executive का रिजल्ट देखना चाह रहे है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजीट करें।

जहां आपको ICSI Result 2023 का लिंक मिलेगा। वहां क्लिक करके आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी जैसे रोल नं. और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें। ये सब कुछ करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। छात्र इस रिजल्ट का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना आए।

CS Professional And CS Executive June Session Exam Date जारी

अक्सर देखने में आया है कि आईसीएसआई परिक्षाओं को लेकर काफी सचेत रहता है जहां आज दिसंबर में हुए एग्जाम का परिणाम आज आने वाला है वहीं दूसरी तरफ CS Professional And CS Executive June Session Exam Date भी जारी कर दी है।

दोनों कोर्सों की परीक्षा 1 जून से शुरू होगी जबकि 10 जून को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा का समय सुबह के 9 बजे से 12.15 तक का होगा यानी की तकरीबन 3 घंटे 15 मिनट रहेगी। छात्रों को बता दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की कोई सामग्री लेने की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड की अगर बात करें तो ICSI Admit Card परीक्षा के कुछ दिन पहले छात्रों को उपलब्ध हो जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version