Home शिक्षा India के Best Gamers कौन है और वह Gaming से कितना कमाते...

India के Best Gamers कौन है और वह Gaming से कितना कमाते है?

0
Best Gamers in India
Mastering the Joystick: India's Top Gaming Titans

भारत में रिलायंस जियो टेलीकम्युनिकेशन कंपनी द्वारा इंटरनेट की सुविधा को आसान बनने के बाद एक नयी इंडस्ट्री का भी जन्म हुआ था वह है गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) क्युकी आजकल भारत के युवा भी आजकल ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) कर के लाखो रूपये की आमदनी कमा रहे है और इसके साथ साथ वह इंटरनेशनल गेमिंग इवेंट्स (International Gaming Events) में भाग लेकर और वहा भी जीत कर अपना नाम इंटरनेशनल गेमिंग इंडस्ट्री में भी चमका रहे है।

यदि आप भी एक गेमर(Gamer) है या बनने का सोच रहे है तो आप इंडिया (India) के इन बेस्ट गेमर्स (Best Gamers) के चैनल्स को विजिट कर सकते है और इनसे कुछ प्रेरणा या टिप्स और ट्रिक्स को सिख सकते है।

वैसे तो आजकल गेमिंग चैनल्स की मानो एक बाढ़ सी आ गयी हो परन्तु आज हम आपको यूट्यूब के टॉप बेस्ट गेमर्स (Top Best Gamers) के बारे में बतायेगे ताकि आप भी अच्छे से जान पाए की भारत में गेमिंग इंडस्ट्री का स्तर कितना बढ़ा है और इसके साथ साथ हम जानेगे भारत के इन बेस्ट गेमर्स के बारे में इंटरनेट पर मौजूदा जानकारिया जैसे यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, इनकम, कंट्रोवर्सी, एज इत्यादि और भी बहुत सी जानकारिया।

यह भी पढ़े: Google Lumiere AI Tool लगाएगा मार्केट में आग जल्द होगा लॉन्च जाने इसके बेहतरीन फीचर्स

Top Best Gamers in India | टॉप बेस्ट गेमर्स इन इंडिया

यदि आप गेमर्स (Gamers) की बात करे तो आपको फेसबुक, यूट्यूब और बाकि बहुत से सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर स्ट्रीम करते नज़र आ जायेगे जिनका काफी अच्छा एक सब्सक्राइबर बेस भी बना हुआ है परन्तु यहाँ हम कुछ फेमस गेमर्स के बारे में बात करेंगे जिनका नाम आपको लगभग सोशल मीडिया साइट्स पर सुनने को मिलता है जोकि है

  • कैर्री मिनाती (Carry Minati)
  • टोटल गेमिंग (Total Gaming)
  • डाइनेमो गेमिंग (Dynamo Gaming)
  • मोर्टल गेमिंग (Mortal Gaming)
  • टेक्नो गेमर्स (Techno Gamerz)
  • ज्ञान गेमिंग (Gyan Gaming)
  • देसी गेमर्स (Desi Gamers)
  • ऐ अस गेमिंग (AS Gaming)
  • टू साइड गेमर्स (Two Side Gamers)
  • जोनाथन गेमिंग (Jonathan Gaming)
  • क्लैश यूनिवर्स (Clash Universe)

Carry Minati

कैरी मीनाती भारत के सबसे चर्चित गेमर्स में से एक है और जिनका रियल नाम “अजय नागर” है और इनकी उम्र 22 साल बताई जाती है जोकि हरियाणा के फरीदाबाद जिले से आते है “कैरी मिनाती” गेमिंग के साथ साथ अपने रोस्ट के लिए भी मशहूर है इनके गेमिंग चैनल का नाम “कैरी इस लाइव” है जिसपर मार्च 2024 तक लगभग 12.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है यदि हम कैरी मिनाती की इनकम के बारे में बात करे तो यह करोड़ों में बताई जाती है।

इन्होने अपने गेमिंग चैनल की शुरआत 8 जुलाई 2017 में की थी और इन्हे 2020 में “स्ट्रीमर अवार्ड फॉर ब्रेकआउट क्रिएटर” अवार्ड भी मिला था और 2022 में “लोकमत अवार्ड मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकन मेल” अवार्ड भी मिला है और यदि इनसे सम्बंधित कॉन्ट्रोवर्सीज की बात करे तो यह वही शक्श है जिन्हे भारत में टिकटोक बंद का श्रेय दिया जाता है इनकी इस “यूट्यूब वर्सिस टिकटोक कंट्रोवर्सी” के बाद टिकटोक भारत में बैन हो गया था।

Total Gaming

टोटल गेमिंग चैनल यूट्यूब पर 09 अक्टूबर 2018 में आया था जिसके गेमर का नाम है “अज्जू भाई” इनकी उम्र 2024 के अनुसार 22 साल है जोकि सूरत, गुजरात के रहने वाले है और यह वही अज्जू भाई है जिन्होंने अभी हाल ही में अपना फेस अपने दर्शको को पहली बार दिखाया था इससे पहली की वीडियोस में इनकी सिर्फ आवाज़ ही सुनाई देती थी। इस चैनल पर लगभग अभी मार्च 2024 तक 39.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है।

इनके अब तक 3 चैनल्स यूट्यूब पर मौजूद ही जोकि है टोटल गेमिंग, अजय वर्स और टीजी हाइलाइट्स और यदि टोटल गेमिंग उर्फ़ अज्जू भाई की इनकम की बात करे तो यह भी करोड़ों में बताई जाती है और अभी हाल ही में उन्होंने अपनी एक वीडियो में अपनी इनकम के बारे में बात की है उन्होंने कहा की वह हर महीने बहुत से आईफोन 15 प्रो मैक्स फोन खरीद सकते है अब इसे अंदाजा लगाया जा सकता है।

यदि अवार्ड्स के बारे में बात करे तो इन्हे 2021 में “फ्री फायर ई-स्पोर्ट्स बेस्ट टीम ऑफ द ईयर” का अवार्ड मिला था और यदि कंट्रोवर्सी के बारे में बात करे तो कुछ वक्त पहले ज्ञान गेमिंग और टोटल गेमिंग के बीच में कुछ कंट्रोवर्सी की खबरे उड़ी थी इसके अलावा कोई खास बड़ा डिस्प्यूट सामने नहीं आया है।

Dynamo Gaming

डायनामो गेमिंग भी भारत के काफी मशहूर गेमर में से एक है जिनका ओरिजिनल नाम “आदि सावंत” है इन्होंने अपने गेमिंग चैनल की शुरुआत 21 जुलाई 2010 में की थी और आज मार्च 2024 तक इस चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजुद है और यदि इनकी इनकम की बात करे तो कुछ यूट्यूब चैनल इनकी इनकम 15 लाख से 25 लाख के बीच में है जोकि एक अनुमानित इनकम है। इन्होंने यूट्यूब से कमाए पैसे से 2021 में ऑडी की एक गाड़ी खरीदी थी और यदि कंट्रोवर्सी की बात करे तो अभी हाल ही में एक गेमर हाइड्रा गेमिंग के साथ हुई थी और उन्होंने हाल ही में डायनामिक स्ट्रीमर अवार्ड भी मिला था।

Mortal Gaming

मोर्टल गेमिंग का भी गेमिंग वर्ल्ड में काफी नाम है इनका ओरिजिनल नाम “नमन माथुर” है और इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 24 सितंबर 2013 को शुरू किया था और अभी 2024 में इनकी उम्र 27 साल की है और इनके चैनल पर मार्च 2024 तक 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और यह मुंबई के रहने वाले है जिन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स में डिग्री हासिल की हुई है। यदि उनकी इनकम की बात करे तो इंटरनेट पर कुछ जगह इनकी इनकम 10 से 15 लाख रूपए प्रति महीना बताई जा रही है जोकि एक अनुमानित आय है। यदि इनकी कंट्रोवर्सी के बारे में बात करे तो हाल ही में इनकी क्रोंटन गेमिंग के साथ कंट्रोवर्सी देखने को मिल चुकी है। और 2023 में इनको एस्पोर्टस कंटेंट क्रिएटर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है।

Techno Gamerz

टैक्नो गेमर्स अभी 2024 में काफी तेजी से बढ़ने वाला गेमिंग चैनल हैं टेक्नो गेमर का रियल नाम “उज्ज्वल चौरसिया” है इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 13 अगस्त 2017 को शुरू किया था और इनकी उम्र 23 साल बताई जा रही है अभी मार्च 2024 तक इनके यूट्यूब चैनल पर 38.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और यदि हम इनकी इनकम की बात करे तो इनके सब्सराइबर्स के हिसाब से यह महीने का लगभग 50 लाख कमाते होंगे और यह इनकी अनुमानित आय हो सकती है और यदि इनकी किसी गेमर के साथ कंट्रोवर्सी की बात करे तो टेक्नो गेमर की किसी के साथ कोई खास और बड़ी कंट्रोवर्सी अभी तक सामने नहीं आई है पर कुछ छोटी मोटी गुस्सा करने की बाते जरूर सामने आई थी।

Gyan Gaming

ज्ञान गेमिंग ने अपने चैनल 1 सितंबर 2017 को शुरू किया था और इनका रियल नाम “सुजान मिस्त्री” है और इनकी उम्र 28 साल के करीब बताई जा रही है जोकि एक अनुमानित आयु है और यह कलकत्ता, वेस्ट बंगाल के रहने वाले है इनके यूट्यूब चैनल पर मार्च 2024 तक 15.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जिनका नाम “एंजल दास” है और इनकी इनकम लगभग 10 लाख से 15 लाख रुपए प्रति महीना बताई जा रही है और यदि इनकी कंट्रोवर्सी की बात करे तो इनकी बहुत से लोगो के साथ कंट्रोवर्सी हो चुकी है जिनमे पहला नाम आता है अज्जू भाई का और दूसरा नाम आता है बॉस ऑफिशियल इन दोनो चैनल्स के गेमर्स के साथ इनकी कंट्रोवर्सी देखने को मिली थी। ज्ञान गेमिंग को मिले हुए अवार्ड की जानकारी मौजूद नहीं है।

Desi Gamers

देसी गेमर्स नाम का चैनल 11 मई 2015 को यूट्यूब पर बनाया गया था जिनके गेमर का नाम “अमित शर्मा” है। यह मुंबई, महाराष्ट्र के रहने वाले है जिनके चैनल पर मार्च 2024 तक 14.7 मिलियन सब्स्क्राइबर्स मौजूद है यदि इनकी इनकम की बात करे तो इनकी अनुमानित इनकम लगभग 10 लाख से लेकर 15 लाख तक बताई जा रही है। यदि इनकी कंट्रोवर्सी की बात करे तो इनकी ज्ञान गेमिंग के साथ एक कंट्रोवर्सी पास्ट में हो चुकी है। इनको मिले अवॉर्ड्स की जानकारी अभी तक मौजुद नही है।

AS Gaming

ए एस गेमिंग 26 अक्टूबर 2016 को यूट्यूब पर “साहिल राणा” नाम के गेमर ने बनाया था और यह दिल्ली के रहने वाले है इनके यूट्यूब चैनल पर मार्च 2024 तक 20.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और बताया जाता है इनकी अनुमानित इनकम प्रति माह 20 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है। यदि इनकी कंट्रोवर्सी के बारे में बात करे तो पास्ट में ए एस गेमिंग के साथ लोकेश गेमर नामक यूटुबर के साथ कंट्रोवर्सी हो चुकी है और इनको मिले अवार्ड की जानकारी अभी तक मौजूद नहीं है।

Two Side Gamers

टू साइड गेमर्स दो भाई “रितिक जैन” और “जश ढोका” ने मिलकर बनाया था जोकि 19 सितंबर 2018 को बनाया गया था अब मार्च 2024 तक इनके इस यूटयूब चैनल पर 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और बताया जाता है की यह महाराष्ट्र के रहने वाले है। यदि इनकी इनकम की बात करे तो इनकी अनुमानित इनकम 5 लाख से 10 लाख प्रति महीना बताई जा रही है और इनकी पास्ट में एक कंट्रोवर्सी हो चुकी है बताया जाता है की इनकी टोटल गेमिंग चैनल के गेमर से कुछ कंट्रोवर्सी पास्ट में हो चुकी है। टू साइड गेमिंग को मिले अवार्ड की जानकारी अभी तक मौजूद नहीं है।

Jonathan Gaming

जोनाथन गेमिंग चैनल 25 फरवरी 2018 को एक गेमर “जोनाथन अमरल” द्वारा बनाया गया था जोकि गोआ के रहने वाले है जिनकी उम्र 22 साल बताई जा रही है इनके यूट्यूब चैनल जोहथन गेमिंग पर मार्च 2024 तक 5.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके है। यदि इनकी इनकम की बात करे तो इनकी अनुमानित प्रति माह इनकम 5 लाख से 10 लाख रुपए बताई जा रही है यदि बात करे इनकी कंट्रोवर्सी के बारे में तो अभी हाल ही में इनकी एक कंट्रोवर्सी स्काउट नाम के एक गेमर के साथ हो चुकी है जिसमे उन दोनो की एक लव स्ट्रीम होनी थी और वह कैंसल हो गई थी। अभी हाल ही में इन्हे फैन फेवरेट एस्पोर्ट एथलीट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है।

Clash Universe Gaming

क्लैश यूनिवर्स नाम का गेमिंग चैनल 21 मार्च 2016 को “आदित्य” नाम के गेमर ने बनाया था और उनकी उमर 22 साल बताई जा रही है जोकि बेंगलुरु के रहने वाले है अब मार्च 2024 तक उनके यूट्यूब चैनल पर 3.45 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो चुके है और इनकी अनुमानित इनकम 3 से 5 लाख रुपए बताई जा रही है और इनकी अभी तक कोई भी कंट्रोवर्सी सामने नहीं आई है और इनको मिले किसी अवार्ड की जानकारी भी अभी मौजूद नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version