Home शिक्षा Google Lumiere AI Tool लगाएगा मार्केट में आग जल्द होगा लॉन्च जाने...

Google Lumiere AI Tool लगाएगा मार्केट में आग जल्द होगा लॉन्च जाने इसके बेहतरीन फीचर्स

0
Google Lumiere AI Video Generator Tool Launched Soon
Google Lumiere AI Video Generator Tool Launched Soon

Google Lumiere AI Video Generator: गूगल रिसर्च ने हाल ही में अपना एक AI मॉडल दुनिया के सामने रखा है जिसका नाम Google Lumiere है जो कि आपको बड़े ही बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा इसकी मदद से आप किसी भी टेक्स्ट के द्वारा कोई वीडियो बना सकते हैं और किसी भी इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं। 

दरअसल गूगल का यह AI मॉडल आर्टीफिशियल टेक्नोलॉजी मार्केट को चेंज करने की ताकत रखता है क्योंकि आपने मार्केट में बहुत से Text to Image बनाने वाले टूल्स देखे होंगे पर आने वाले दिनों में आप गूगल का एक ऑफिशियल AI Tool मार्केट में देखेंगे जो की AI वीडियो बनाने में टॉप में दिखने वाला है।

क्योंकि यह  टूल जिन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा वह फीचर्स अभी बहुत से टूल्स नहीं दे पा रहे हैं चलिए बात करते हैं की गूगल का यह टूल Google Lumiere Kya Hai और यह कैसे काम करता है।

Google Lumiere Kya Hai | What is Google Lumiere?

Google Lumiere गूगल द्वारा बनाया जा रहा एक AI टूल है जिसकी मदद से आप एक Text to Video और Image to Video Diffusion Model के द्वारा Realistic Videos or High Quality Videos जनरेट कर सकते हैं यह एक आर्किटेक्चर जिसका नाम Space-Time U-Net Architecture है यह उस पर काम करता है।

Google Lumiere AI Tool Features

  • यह Google Lumiere टूल हाई क्वालिटी वीडियो को जनरेट कर सकता है।
  • इस AI टूल की मदद से किसी वीडियो की एडिटिंग भी कर सकते हैं जो की आप अपनी सुविधानुसार टेक्स्ट लिखकर कर सकते हैं।
  • इसमें आप कोई भी Text लिखकर भी वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
  • यह टूल किसी भी इमेज को वीडियो में कन्वर्ट कर सकता है।
  • इस टूल से आप Reference Style Image जनरेट कर सकते हैं यदि आपके पास किसी तरह की कोई फोटो है तो आप उस फोटो के स्टाइल को इस्तेमाल करके उसी स्टाइल्स की वीडियो भी बना सकते हैं।
  • इसमें एक ऑप्शन Cinemagraps आपको मिलता है जिसकी मदद से आप फोटो के किसी एक पार्ट को Animate कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Deepfake वीडियो ने किया बहुत लोगो को बर्बाद आपको भी बचना है करे यह काम

Google Lumiere को कैसे इस्तेमाल करे

क्योंकि यह टूल अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है तो इसका कोई सटीक जवाब अभी नहीं है परंतु माना जा रहा है कि इस AI  Tool को गूगल अपने Google BARD AI के साथ इंटीग्रेटेड कर सकता है तो यदि आप टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि वह कैसे कम कर सकता है तो आप गूगल BARD Tool को इस्तेमाल कर सकते हैं और उस AI Tool को इस्तेमाल करके आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वह टूल आपको कैसे इस्तेमाल करना होगा इसका एक और उदाहरण आप एक AI Tool जिसका नाम BING Image Creator है उसे भी इस्तेमाल करके कर सकते हैं वह भी टेक्स्ट से इमेज बनाने का एक अच्छा टूल है

Google Lumiere कब रिलीज होने वाला है

गूगल द्वारा इसकी रिलीज डेट अभी तक जारी नहीं की गई है यह सिर्फ गूगल की एक रिसर्च का प्लान है क्योंकि यह कब तक पूरा होगा और कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है परंतु लोगों द्वारा यह आस लगाई जा रही है कि यह टूल आने वाले 1 साल तक का समय लग जायेगा और यह 2025 में हमें यह Google Lumiere मार्केट में दूसरे टूल्स को टक्कर देता नजर आ सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version