Home खबरें बिस्किट खाने से हुई लड़की की मौत और कही आप यह गलती...

बिस्किट खाने से हुई लड़की की मौत और कही आप यह गलती तो नही कर रहे

0
A Girl Died After Eating Cookies Biscuits

Girl Dies After Eating Cookies Biscuit: अक्सर हम लोग छोटी चीजों को नजर अंदाज कर देते हैं और यकीन मानिए वही छोटी चीज कब बड़ी बन जाती है और आपको परेशान करने लगती है पता ही नहीं चलता। ऐसा ही कुछ किस्सा अमेरिका के शहर Stew Leonard’s से निकाल कर सामने आया है जहां एक महिला की मृत्यु सिर्फ इस चीज के लिए हो जाती है कि उसने एक स्टोर से Cookies बिस्किट लेकर खाए थे। क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि किसी व्यक्ति के मृत्यु सिर्फ Cookies बिस्किट खाकर हो सकती है चलिए जानते है पूरी खबर क्या है।

दरअसल अमेरिका की रहने वाली Órla Baxendale जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है वह एक डांसर थी जो की East Lancashire से New York City अपना डांसिंग कैरियर बनाने आई थी। एक दिन वह Grocery Store Chain से Cookies एक पैकेट लेती है जिसका नाम Vanilla Florentine Cookies है और जिसे कंज्यूम करने के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है।

दरअसल इस मृत्यु की वजह एलर्जी बताई जा रही है Órla Baxendale को Peanuts से एलर्जी थी और जिस स्टोर से वह कुकीज़ पैकेट खरीदा गया था उस पैकेट पर कहीं पर भी Ingredients सूची में मूंगफली का जिक्र नहीं हुआ था। जिसके कारण इस लड़की की मृत्यु हो जाती है क्योंकि जिन लोगों को किसी चीज से एलर्जी होती है और अगर वह वही चीज खा लेते हैं तो उसका परिणाम बहुत Painful होता है।

लडकी के घर वाले ने पुलिस को बताया कि Órla अपनी इस एलर्जी के चलते हर चीज का बहुत ख्याल रखती थी और वह EpiPen के बिना घर से नही निकलती थी।

यह भी पढ़े: Weight Loss Exercise 2024 | यदि आप भी मोटापे से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, हफ्ते में दिखेगा असर

दरअसल EpiPen एक प्रकार का ऑटो इंजेक्टर होता है जिसमे दवाई होती है और वह एलर्जी को शरीर से कम करने के लिए होता है जिससे एलर्जिक व्यक्ति को तकलीफ नहीं होती है और सांस लेने में दिक्कत नही होती है और वह इस चीज का भी ध्यान रखती थी कि वह कोई भी ऐसी चीज कंज्यूम ना करें जिस चीज में मूंगफली हो पर इस पैकेट पर मूंगफली के बारे में ना लिखा होने के कारण उसके साथ यह घटना घट जाती है।

अब स्टोर और कंपनी दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं स्टोर का कहना है की बेकरी को सभी Ingredients की लिस्ट सही से बनानी चाहिए थी और सभी चीजों की सूची शामिल करनी चाहिए थी और ऐसी कुकीज के लगभग 500 पैकेट पूरे शहर में भेजने के लिए दिए गए थे जिन्हें कंपनी ने वापस लेने का निर्णय लिया है और उन्हें दोबारा पैकिंग के लिए भेजा गया है ताकि उस पर ठीक से सभी चीजों की सूची की जानकारी प्रिंट हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version