Vivo G2 Phone Launched: Vivo स्मार्टफोन मार्केट में एक बहुत बड़ा प्लेयर उभरकर सामने आया है जो की लगातार अपने नए स्मार्टफोन और गैजेट्स इत्यादि से लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है अभी हाल ही में वो Vivo Company द्वारा फर्स्ट Vivo G Series Phone Vivo G2 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है इससे पहले यह हमें गूगल प्ले कंसोल में नजर आया था जिसके बाद से ही लोगों में इस फोन को जानने के बारे में लालसा जाग उठी थी।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग खबरें सामने आ रही थी कि यह फोन किस स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में की यह फोन किन Features और Specifications के साथ मार्केट में नजर आएगा।
Vivo G2 Phone में हमे 6.56 इंच की HD+ With 1612*720 Resolution LCD Panel के साथ देखने को मिलेगा इसके साथ हमे इसने 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा इस फोन में हमे Origin OS 3 के साथ Android 13 का भी सपोर्ट मिलेगा यदि हम इस फोन के कैमरा फंक्शंस की बात करें तो इसमें हमें फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर फेसिंग कैमरा 13 मेगापिक्सल और अपर्चर f/1.8 देखने को मिल सकता है और इसके साथ आपको LED Flash भी देखने को मिलेगी।
इसमें 6020 Dimensity Chipset के साथ और इसमें आपको 8GB तक की RAM का सपोर्ट देखने को मिल सकता है इसमें हमे DDR4 RAMs देखने को मिलेगी और यह फोन आपको एक बेहतरीन स्टोरेज फैसिलिटी का भी ऑप्शन प्रदान करता है जिसमें आपको UFS 2.2 की 256GB की स्टोरेज देखने को मिलेगी जो कि अपने आप में बेहतरीन होती है।
यह भी पढ़े: Nothing Phone 2 मिल रहा है बेहद सस्ता Flipkart Republic Day Sale पर जल्दी करे
चलिए अब बात करते हैं इसकी बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट के बारे में यह वीवो G2 फोन हमें 5000 mAh की बैटरी के साथ मिलता है जिसमें आपको एक C टाइप पोर्ट भी मिलेगी और इसमें हमें 15W की चार्जिग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। और इन सभी बेसिक फंक्शंस के बाद हम आपको यह बता दें कि यह फोन और भी बहुत से बढ़िया फंक्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।
जिसमें आपको Dual SIM Capability, 5G Connectivity, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS and a 3.5mm Audio Jack इत्यादि की फैसिलिटी भी मिलेगी जो कि इस फोन को बढ़िया स्मार्टफोन कैटेगरी की श्रेणी में रखता है।
Vivo G2 आपको 4 वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा जिसमें आपको 4GB + 128GB With Price of $1676GB + 128GB With Price of $2108GB + 128GB With Price of $2258GB + 256GB With Price of $265वो G2 फोन का सबसे बढ़िया वेरिएंट का कलर Deep Sea Black जो कि अपने आप में एक बेहतरीन कलर माना गया है जो कि लोगों को काफी पसंद आया है इसने इस फोन की लोक में काफी इजाफा किया है और अब यह है फोन चाइनीस मार्केट में बिकने को तैयार है।
वैसे तो Vivo द्वारा बेहतरीन स्मार्टफोंस मार्केट में पहले ही उतारे जा चुके हैं अब देखना यह है कि यह फोन चाइनीस मार्केट में कैसा परफॉर्म करता है क्योंकि अगर यह चाइनीस मार्केट में अच्छा परफॉर्म करता है तब इसे आस यह लगाई जा रही है कि यह भारतीय मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर सकता है क्योंकि भारतीय मार्केट में पहले से ही फोन कंपनी के बीच में एक युद्ध चालू है और वो पहले ही बेहतरीन स्मार्टफोंस भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुका है अब यह अगर उनसे बेहतर परफॉर्म करता है तभी भारतीय मार्केट में यह चल पाएगा।