Home खबरें vivo V3 की लॉन्च होने से पहले सीक्रेट हुए Viral, इतनी होगी...

vivo V3 की लॉन्च होने से पहले सीक्रेट हुए Viral, इतनी होगी कीमत…

0
vivo v3

vivo V3 जल्द यानी 7 मार्च को मार्केट में आपको दिखने को मिल जाएगा। जिसकी आधिकारिक घोषणा वीवो ने अपने ट्वीटर हैंडल पर तकरीबन एक घंटे पहले कर दी है। कंपनी ने इस साल का सबसे धमाकेदार मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च किया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्केट में जैसे ही यह vivo V3 आएगा दूसरे मोबाइल को यह पिछाड़ देगा। इस की पहली लुक को देखर ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसे बनाने में काफी मेहनत की है।

यहां हम इस मोबाइल से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी सांझा करने जा रहे हैं जो आपको जानना बेहद जरूरी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मोबाइल फोन की कीमत (vivo V3 Price) 33,990 रुपए के आस-पास है।

vivo V3 Features Special

कंपनी ने इस सीरीज में दो मोबाइल मार्केट में उतारें हैं पहला vivo V3 और दूसरा vivo V3 Pro. दोनों सीरीज के मोबाइल आपको मार्केट में तीन रंगों में मिलेंगे। वो इस प्रकार है- अंडमान ब्लू,क्लासिक ब्लैक और पिकॉक ग्रीन।

इस स्मार्टफोन में 80वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 50एमपी कैमरा की सुविधा भी मिलेगी। अब बात करते हैे इस स्मार्टफोन की डिस्पले की जो आपको 6.78 इंच की होगी। पीछे ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो 50MP+ 50MP+2MP का होगा।

Also read : Infinix Hot 40i की कीमत और डिटेल्स हुई लीक, जल्द हो सकता है भारत में ये लॉन्च

जब भी हम कोई मोबाइल खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उसकी रैम और स्टोरेज को ही पूछते हैं क्योंकि सबसे बड़ी दिक्कत ही इसी चीज की होती है। vivo V3 स्मार्टफोन की 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि दोनों सीरीज में अंतर हो सकता है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके प्रोसेसर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

वीवो कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर vivo V3 से संबंधित जो जानकारी दी है उसी के आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं। यदि आपको हमारे द्वारा साझा की गई किसी भी प्रकार की जानकारी से कुछ समझ ना आए तो आप उनके डीजिटल प्लेटफार्म पर चेक कर सकते हैं।

यदि आप भी इस समय कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 7 मार्च तक धैर्य बनाए रखना चाहिए। कंपनी इस स्मार्टफोन के अधिक फीचर के बारे में 7 मार्च को ही बताएंगी। आपको सलाह दी जाती है यदि आप भी इस मोबाइल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले इसके प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान ले उसके बाद ही खरीदने का प्लान करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version