World Music Day 2024 : यह दिन बहुत खास होता है और इस दिन को पूरे विश्व में 21 June को मनाया जाता है. म्यूजिक का हमारे जीवन में विशेष महत्व है जब भी हम उदास होते है तो हम संगीत सुनना अधिक पसंद करते है जिससे हमारे तनाव कुछ हद तक समाप्त हो जाता है।
इस दिन को मनाने का केवल यही अर्थ है कि हम इस दिन के बारे में अच्छे से जाने और समझे.आखिर इस दिन को ही World Music Day के रुप में क्यों बनाया जाता है आखिर इस दिन का महत्तव क्या है यह हम आपको बताते है।
विश्व संगीत दिवस पहली बार 21 जून 1982 को फ्रांस में बनाया गया था लेकिन इसको 1981 में ही फ्रांस में स्वीकृति मिल गई थी और 1985 में इस दिन को पूरे विश्व में बनाया जाने लगा.इस दिन को कई देश एक त्यौहार के रुप में भी बनाते है और अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम भी रखते है।
अब आपके मन में यह भी सवाल होगा कि आखिर 21 जून का क्या राज है क्योकि इस दिन विश्व योग दिवस (World Yoga Day) भी बनाया जाता है.इस दिन का कोई राज नहीं है यह दिन बस साल का सबसे लंबा दिन होता है।
World Music Day गायकों के लिए खास
World Music Day के दिन संगीतकारों को बड़े-बड़े आयोजनों में सम्मानित किया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग इस आयोजनों में बड़- चढ़कर भाग लेते है. इन कार्यक्रमों में किसी भी देश में कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
World Music Day 2024 की थीम
हर साल इस दिन की अलग थीम होती है और इस बार World Music Day 2024 की थीम है म्यूजिक के जरिए सबको साथ लाना।
यह भी पढ़े: Mother’s Day 2024 पर अपनी मां के लिए करे कुछ खास और यह दिन क्यों है स्पेशल जाने
World Music Day के दिन भारत में भी प्रोग्राम
विश्व संगीत दिवस को खास बनाने के लिए भारत के अलग-अलग कोने से म्यूजिक प्रोग्राम्स अयोजित किए जाते हha और बहुत से कलाकार अपनी कला से लोगों का मन मोहित करते है।
बता दे कि पहले इंदौर में यह म्यूजिक कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से बनाया जाता था, लेकिन अब अलग – अलग हिस्सों में इसको बनाया जाने लगा है.लोग इसको एक त्यौहार के रुप में बनाते है जैसे लोग दिवाली, होली इत्यादि बनाते है.लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए फुल इन्जाय करते है.और लाइव विडियो भी बनाते है.संगीत सुनने से अनेक फायदे होते है व्यक्ति के जीवन में जैसे :
- यादाश अच्छी बनी रहती है, व्यक्ति को हर चीज याद रहती है और अन्य आम व्यक्तियों की तुलना में संगीत सुनने वाले व्यक्ति मानसिक रुप से स्वस्थ रहते है.
- संगीत सुनने से दिमाख तरो-ताजा होता है. जब भी लोग अपने आप को तनावग्रस्त अवस्था में पाते है तो वे संगीतो का ही सहारा लेते है.
- संगीत को सुनने से व्यक्ति अपने दर्द को भुल जाता है और संगीतमय दुनिया में खो जाता है.
- कई व्यक्ति तो ऐसे होते है कि वो सोते समय भी संगीत का सहारा लेते है. और सुनते -सुनते ही सो जाते है
म्यूजिक संसार का हिस्सा
म्यूजिक विश्व का एक हिस्सा है क्योकि हर फिल्म में भी संगीत हमें देखने को मिलता है जिस फिल्म में म्यूजिक ना हो वह फिल्म लोगों के दिलों पर राज नहीं करती है. इस दुनिया में हर चीज में संगीत बसा हुआ है. संसार में ऐसे – ऐसे उदाहरण है जब संगीत लोगों नई जिंदगी देते हुए पाया गया है.
इसीलिए लोग जिंदगी में संगीत को अधिक महत्व देते है. आज के समय में संगीत से कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है.संगीत लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है. यदि व्यक्ति को कहें की आप संगीत सुनना पसंद करेगे तो वह भोजन के बिना रह सकता है लेकिन संगीत के बिना नहीं.
आज के इस वर्तमान समय में कहीं भी नजर दौड़ाकर देख लिजिए हर व्यक्ति संगीत सुनते मिल ही जाएगा. कई व्यक्ति तो इस संगीत के बल पर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर गए है और अपना नाम बना गए है,इसी से अब उनकी पहचान है.
हर संगीत की अपनी एक समय सीमा होती है जैसे भारत में हर व्यक्ति अलग – अलग तरह के गानें सुनना पसंद करता है, लेकिन फिर भी हिंदी गाने सदा बाहर है जिन्हे हर उम्र का व्यक्ति सुनना पसंद करता है.