Home खबरें AJ Styles Vs John Cena: क्या यह मैच हो पाएगा क्योंकि AJ...

AJ Styles Vs John Cena: क्या यह मैच हो पाएगा क्योंकि AJ Styles ने की है Cena से गुजारिश

0
AJ Styles Vs John Cena Match Again (WWE)
AJ Styles Vs John Cena Match (Source: WWE)

AJ Styles Vs John Cena Match Again (WWE) : AJ Styles कम वक्त में मशहूर होने वाले स्टार में से एक है क्योंकि जब 2017 में उन्होंने John Cena के साथ रॉयल रंबल खेला था उसके बाद AJ Styles को WWE ने बड़े स्टार्स के साथ खेलने के लिए रिंग में उतार दिया था इसके बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से दुनिया को चौंका दिया था उनकी रिंग में परफॉर्मेंस को देखते हुए इनका नाम जल्द ही बड़े स्टार्स के साथ शामिल हो गया था। 

अब उन्होंने Reality of Wrestling Youtube Channel पर रिसेंट इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जिससे फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि वह John Cena के साथ एक बार फिर से रिंग में उतरना चाहते हैं और एक मैच खेलना चाहते हैं।

AJ styles और जॉन सीना के बीच वन ऑन वन अब तक तीन WWE Events हो चुके हैं पहले 2016 (Money in the Bank) में दूसरा 2016(SummerSlam) में और तीसरा 2017(Royal Rumble) मैं और यह तीनों ही मैच बड़ी ऐतिहासिक रहे थे आज भी जब दोनों अपने इन मैचेस के बारे में बात करते हैं तो वह अपने Experiences को बेहद खुशनुमा बताते हैं।

अब आप सभी को तो यह पता ही होगा कि John Cena जो की 46 साल के हो चुके हैं वह वे से संन्यास लेना चाह रहे हैं और यदि हम AJ Styles की बात करें तो वह अभी मौजूदा खिलाड़ी है जो की WWE के एक्टिव प्लेयर है परंतु उन्होंने बताया की वह चाहते हैं कि जॉन सीना एक बार उनके साथ रिंग में उतरकर उनसे एक मैच जरूर खेलें।

यह भी पढ़े: Gama Pehlwan की Diet जानो अगर पहलवान बनना है तो

AJ Styles ने हाल ही में हुए इंटरव्यू में कहा कि “यदि आप भी उन लोगों में से एक है जो जॉन सीना को एक बार दोबारा रिंग में देखना चाहते हैं तो यकीन मानिए मैं भी उनमें से एक हूं क्योंकि मेरी केमिस्ट्री उनके साथ बेहद अच्छी रही है जब भी मेरा कोई मैच उनके साथ हुआ है वह यकीन मानिए मेरे लिए एक ऐतिहासिक और महान था और मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी और लास्ट में उन्होंने यह कहा कि वह चाहते हैं की जॉन सीना संन्यास लेने से पहले एक बार अपने फैन्स के लिए और मेरे लिए एक बार रिंग में जरूर आए।

देखना यह है कि John Cena AJ Styles की इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते हैं या रिजेक्ट और क्या आप John Cena Vs AJ Styles को एक बार फिर से रिंग में देखना चाहते हो तो आप भी उन लोगो में से एक हो जो कि इस इंटरव्यू आने के बाद से काफी एक्साइटेड फील कर रहे हैं कि उनके चहेते दो खिलाड़ी एक बार फिर से रिंग में उतरेंगे। यह काफी रोमांच से भरा होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version