Home करियर Apply Chandigarh Police ASI Recruitment 2024

Apply Chandigarh Police ASI Recruitment 2024

0
Chandigarh Police ASI Recruitment 2024

Chandigarh Police ASI Recruitment 2024: युवाओं का चंडीगढ़ पुलिस में शामिल होने का सपना रहता है कि कैसे भी वे पुलिस में भर्ती हो जाए। तो इस बार युवाओं के बंपर भर्ती निकली हुई है। यदि योग्यता की बात करे तो जिस भी व्यक्ति ने बैचलर डिग्री की हो तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जैसे महत्वपूर्ण तिथि, कुल पोस्ट, योग्यता, आयु, फीस और पे स्केल और अन्य छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप अच्छी प्रकार से भर्ती का नोटिस पढ़े और अप्लाई करें एवं पुलिस में शामिल होने की अपनी इच्छा को पूरा करे।

Chandigarh Police ASI Post 2024 Important Dates

Application Start : Update When Notified
Form Last Date : Update When Notified
Exam Fee Last Date : Update When Notified
Exam Date : Update When Notified
Admit Card Available : पेपर से पहले आएंगे

यह भी पढ़े: Apply Delhi Police Sub Inspector Recruitment 2024

Chandigarh Police ASI Post 2024 Exam Fee

अक्सर अभ्यर्थियों को फॉर्म से पहले फीस की चिंता रहती है। यहां पर आपको फीस से संबंधित हर जानकारी दी जाएगी।
General/ OBC : 1000/-
SC/EWS : 800/-
ESM : 00/-
*आप इस फीस को सीएससी, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भर सकते हैं।

Chandigarh Police ASI Post Age Limit as Notification 2024

अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छी प्रकार से कर ले। आयु से संबंधित अच्छी प्रकार से नोटिफिकेशन में बताया गया है। आयु में छूट रिक्रूटमेंट के आधार पर दी जाएगी। आयु की गणना 2024 नियमानुसार द्वारा की जायेगी।


General Category : 18-25 years
OBC Category : 18-28 years
SC Category : 18-30 years

Chandigarh Police ASI Post 2024 Vacancy Details

कुल पोस्ट:  To Be Notified

Chandigarh Police ASI Post Eligibility | चंडीगढ़ पुलिस एएसआई योग्यता

चंडीगढ़ पुलिस में इस पोस्ट पर भर्ती होने के लिए युवाओं के पास बैचलर डिग्री, ड्राइविंग लाइसेंस और इसके साथ ही कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक बार फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले। उसके बाद ही अप्लाई करे।  

Chandigarh Police ASI Salary | चंडीगढ़ पुलिस एएसआई सैलरी

चंडीगढ़ पुलिस में Assistant Sub Inspector की सैलरी रु.29,200-92,300 तक होती है। जो 7th pay scale के तहत दी जाती है।

Chandigarh Police ASI Post Selection Process | चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई बनने का प्रोसेस

जो भी अभ्यर्थी चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई बनना चाहता है उन्हें तीन प्रकार की परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ेगा। पहला भर्ती स्टाफ बच्चों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा लेगा जो OMR Sheet- Based होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।

उसके साथ ही दूसरा Written Test होगा। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा को पास करता है उसका फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंत में जो इस परीक्षा में पास होता है। उनका मेडिकल होगा। इन सभी प्रोसेस के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करके बच्चों को ज्वाइनिंग लेटर भेजे जाएंगे।

How to Fill Chandigarh Police ASI Form | चंडीगढ़ पुलिस एएसआई के फॉर्म कैसे भरें 2024

 अभ्यर्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले उसके बाद ही अपने फॉर्म को भरे। अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी अन्य व्यक्ति से भी फार्म भरवा सकते है जिन्हें इसकी अच्छे से नॉलेज हो। यदि आप खुद भर रहे है तो जो डाक्यूमेंट बताए गए है उनको स्कैन कर ले।

अपने फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छी प्रकार से उसको चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो ना हो। फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को अच्छे से भरे। जैसे ही आप सारे कॉलम भर लेते है तो फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट अपने पास रख ले।

Chandigarh Police ASI Post 2024 Useful Important Links

Apply OnlineWhen Notified
Download NotificationWhen Notified
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Official Website Click Here

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version