Home करियर Apply Rajasthan High Court P.A Recruitment 2024 | Graduated

Apply Rajasthan High Court P.A Recruitment 2024 | Graduated

0
Rajasthan High Court PA Job Recruitment 2024

Rajasthan High Court Job PA 2024 : राजस्थान हाईकोर्ट में इस बार फिर बंपर भर्ती निकली हुई है। यदि आपके अंदर बी जुनून है कुछ करने का तो कीजिए जल्दी अप्लाई। यहां हम आप को भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जुटा रहे है। जिस भी व्यक्ति ने B.A की हो तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जैसे महत्वपूर्ण तिथि, कुल पोस्ट, योग्यता, आयु, फीस और पे स्केल और अन्य छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप अच्छी प्रकार से भर्ती का नोटिस पढ़े और अप्लाई करें।

यह भी पढ़े : Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 : NIELIT O Level वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जाने कैसे करे अप्लाई

Rajasthan High Court Job PA 2024 Important Dates

Application Start : To Be Notified
Form Last Date : To Be Notified
Exam Fee Last Date : To Be Notified
Admit Card Available : Before Exam

Rajasthan High Court PA Job 2024 Exam Fee

अक्सर अभ्यर्थियों को फॉर्म से पहले फीस की चिंता रहती है। यहां पर आपको फीस से संबंधित हर जानकारी दी जाएगी।
General/ OBC : 700/- 
OBC (NCL)/EWS : 550/-
SC/ST/PWD : 450/-
आप इस फीस को सीएससी, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भर सकते हैं।

Rajasthan High Court Job PA Age Limit as Notification 2024

अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छी प्रकार से कर ले। आयु से संबंधित अच्छी प्रकार से नोटिफिकेशन में बताया गया है। आयु में छूट रिक्रूटमेंट के आधार पर दी जाएगी। आयु की गणना 2024 के नियमानुसार की जाएगी।


Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 40 Years

Rajasthan High Court PA Job 2024 Vacancy Details

कुल पोस्ट:  Not Updated Yet

Rajasthan High Court PA Job Eligibility 2024

उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज एवं Shorthand English आनी चाहिए। उसके बाद ही आप अप्लाई कर सकते है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक बार फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले। उसके बाद ही अप्लाई करे।  

Rajasthan High Court Job PA सैलरी पैकेज

यदि आप राजस्थान हाई कोर्ट में इस पोस्ट पर सिलेक्ट हो जाते है तो आपकी सैलरी भी काफी होगी। 33,800-1,06,700 होगी जो लेवल 10 के अंतर्गत दी जाएगी। 

Rajasthan High Court PA  Form 2024 कैसे भरें | How to Fill Rajasthan High Court PA Online Form 2024

अभ्यर्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले उसके बाद ही अपने फॉर्म को भरे। अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी अन्य व्यक्ति से भी फार्म भरवा सकते है जिन्हें इसकी अच्छे से नॉलेज हो।

यदि आप खुद भर रहे है तो जो डाक्यूमेंट बताए गए है उनको स्कैन कर ले। अपने फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छी प्रकार से उसको चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो ना हो। फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को अच्छे से भरे। जैसे ही आप सारे कॉलम भर लेते है तो फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट अपने पास रख ले।

Rajasthan High Court Job PA 2024 Useful Important Links

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारीके लिए Official WebsiteClick Here

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version