धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का नाम देश के नामी स्कूलों में नाम आता है। लेकिन Dhirubhai Ambani International School Admission Fees को सुनकरा आपके पांवों के तले से जमीन खीसक जाए। जी हां, कुछ ऐसा ही है लेकिन आपको बता दें कि जिस भी बच्चे ने इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है वह या तो नेता, अभिनेता या फिर सरकारी अधिकारी बना है।
Also read : Space Station Kya Hai | कैसे International Space Station बनाया गया
इस स्कूल की यह बात सबसे अच्छी है। यह स्कूल अपने बच्चों को हटकर शिक्षा देता है। इस लेख के माध्यम से हम आपकों धीरूभाई अंबानी स्कूल के बारे में हर एक वो छोटी से छोटी जानकारी देंगे, जिसे आपको जानना जरूरी है। यदि आप भी अपने बच्चे के भविष्य के बारे में चिन्तित है तो यह जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
Dhirubhai Ambani International School Founder
दोस्तों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में स्थित है। यह स्कूल 2003 में स्थापित हुआ था। इस स्कूल की फांउडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी है तथा वायस चेयरपर्सन ईशा अंबानी है। दोस्तों आपको बता दे कि हर स्कूल का अपना Vision, Mission और Moto होता है जिसको फॉलो करते हुए स्कूल आगे बढ़ता है। इन तीनों पर ही स्कूल की विश्वास की नींव टिकी होती है। इसी प्रकार धीरूभाई अंबानी स्कूल का भी एक Moto है। जो Dare to Dream….Learn To Excel को प्रदर्शित करता है। एक और खास बात जो यह स्कूल दूसरे स्कूलों से हटकर है वह है इसके मूल्य, आदर्श जैसे स्कूल में साफ-सफाई,टीमवर्क, आदर-सम्मान, बच्चों की केयर करना इत्यादि।
Dhirubhai Ambani International School Fees Structure
इस स्कूल की खासियत की तो हमने बात कर ली अब हमारे मन में प्रश्न उठ रहा है और उठना लाजमी भी है कि आखिर स्कूल की फीस कितनी होगी। यदि हम अपने बच्चों का Dhirubhai Ambani International School में Admission करवाना भी चाहे तो उसके लिए क्या प्रोसेस होगा। फीस कितनी होगी।
तो घबराइए मत यहां हम आपकी जिज्ञासा को शांत करने वाले है। दोस्तों कक्षा LKG से कक्षा सात तक की एप्लीकेशन फीस 5000रु. है जबकि सालाना फीस 1,70,000 रु. है। कक्षा 8 से कक्षा दसवीं(ICSE) तक की सालाना फीस 1,85,000 रु. है। जबकि कक्षा 8 से कक्षा दसवीं (IGCSE) तक की सालाना फीस 5.9 लाख रु. है। कक्षा 11 और कक्षा 12 (IBDP) की सालाना फीस 9.65 लाख रु. है।
Dhirubhai Ambani International School Star Kids
हर स्कूल के कुछ बच्चे होते है जो उसके स्टार होते है तथा स्कूल का नाम रोशन करते है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इसी प्रकार धीरूभाई अंबानी स्कूल के भी आर्यन खान, सारा और अर्जुन तेंदुलकर,जाह्नवी कपूर ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है। दोस्तों इस स्कूल में तकरीबन 1087 के आसपास छात्र पढ़ाई करते हैं जिन पर 187 टीचर काम करते हैं अर्थात उनका पढ़ाते हैं।
स्कूल में एनुअल फंकशन किया गया जिसमें आराध्या बच्चन और Abram khan ने बेस्ट प्रस्तुति दी। इस फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, सुहाना खान इत्यादि धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन को देखने आए जिनकी एक छोटी सी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।
Also read : Sigma Male Kya Hai और Sigma Male कैसे बने?
धीरूभाई अंबानी स्कूल के माहौल की बात करें तो उसका तो क्या कहना। स्कूल को इस प्रकार से डिजाईन किया गया है कि यह देखने में स्कूल लगाता ही नहीं है। इस स्कूल की एक खास बात यह है कि इस स्कूल में 60 क्लासरूम है और हर क्लास रूम में डिजिटल क्लॉक, डिस्प्ले एंड राइटिंग बोर्ड और प्रत्येक स्टूडेंट के लिए लॉकर्स अलग से है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए स्पेशल टीचर है जो बच्चों को बिल्कुल गहराई से हर विषय को समझाते हैं।
हर बच्चे में एक अलग प्रकार की कला होती है और धीरूभाई अंबानी प्रत्येक बच्चे की उस कला को निखारने में एक अहम भूमिका निभाता है। जो आगे चलकर वह कला बच्चे के जीवन में कारगर साबित होती है। सथ ही स्टूडेंट स्कूल का नाम भी रोशन करते है।
Dhirubhai Ambani International School Uniform
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल यूनीफार्म की बात करे तो यह बच्चों पर काफी अच्छी लगती है। स्कूल की फीस से लेकर यूनीफार्म तक सब स्कूल में एडमिशन लेने से पहले अभिभावकों व बच्चों को School Uniform के बारे में खासकर बताया जाता है।