Home खबरें Infosys Share Price Today : देश की ताकतवर कंपनी करेगी विलय,केवल एक...

Infosys Share Price Today : देश की ताकतवर कंपनी करेगी विलय,केवल एक बयान से मची खलबली

0
infosys-share-price

Infosys Share Price Today : भारत की सबसे ताकतवर IT Company के सईओ का एक बयान से पूरी मार्केट में खलबली मच गई है। बता दें कि Infosys कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही की रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें कंपनी फायदे में थी ना की घाटे में नहीं थी। लेकिन इसी बीच कंपनी के सीईओ का एक बयान आया जिससे शेयर मार्केट में भूचाल आ गया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा समय है और कंपनी विलय पर विचार कर सकती है।

इस एक बयान से क्या असर पड़ा मार्किट पर आप और हम जो अंदाजा नहीं लगा सकते हुआ कुछ ऐसा ही। Infosys सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि जहां कंपनी अधिग्रहण के लिए अच्छे प्रस्तावों पर हमेशा तैयर रहती है तो वही यह समय अधिग्रहण और विलय करने का बेहतर समय है। कंपनी बेहतर प्रस्ताव देने वाली कंपनियों पर अवश्य विचार करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version