Home खबरें Ileana D’Cruz  की प्रेग्नेंसी की खबर ने लोगों की नींद की हराम,लोग...

Ileana D’Cruz  की प्रेग्नेंसी की खबर ने लोगों की नींद की हराम,लोग बोले-पापा का नाम भी बता दो

0

Ileana D’Cruz भारतीय फिल्मों की अदाकारा है। आज के इस समय में इलियाना डिक्रूज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन करोड़ों की संख्या में सोशल मीडिया में फॉलोअर्स है। इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती है। लेकिन आज इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे उनके फॉलोअर्स की नींद ही उड़ गई।

दोस्तों आपको बता दे 36 साल की इलियाना डिक्रूज की अभी शादी नहीं हुई है और आज इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिससे लोग दावा कर रहे है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उनके एक ऐलान से सोशल मीडिया पर मानों घमासान आ गया। कोई इलियाना डिक्रूज को बधाई दे रहा हैं जबकि इसके साथ ही लोग बच्चे के पिता का नाम भी पूछ रहे है।

Ileana D’ Cruz  ने Instagram पर दो पोस्ट से लगाई आग

आज सवेरे होते ही इलियाना डिक्रूज से सोशल मीडिया पर दो पोस्ट की। पहली पोस्ट में एक छोटे बच्चे की टी शर्ट दिखाई दे रही है जिसके कैप्शन में लिखा है- तो अब एडवेंचर शुरू होने वाला है। वहीं दूसरी फोटो में इलियाना डिक्रूज एक लॉकेट पहने नजर आ रही है। जिस पर लिखा हुआ है-मम्मा। जैसे ही इलियाना डिक्रूज ने पोस्ट किया तभी उनकी फोटो के कैप्शन में कमेंट्स की झड़ी लग गई। कुछ लोग इन पोस्ट के जरिए इलियाना से बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं तो कुछ इलियाना को बधाई दे रहे है।

Ileana D’ Cruz की Katrina Kaif के भाई को डेट करने की ख़बरें भी फैली

बता दें की Ileana D’ Cruz  की बीते साल कैटरीना कैफ के भाई को डेट करने की भी खबर फैली थी लेकिन इस बारे में दोनों ने कभी खुलकर नहीं बोला। लोग अंदाजा लगा रहे है कि कहीं इलियाना कैटरीना की प्रेग्नेंसी का खबर तो नहीं दे रही है। लोग सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देख रहे है और अपनी-अपनी राय प्रस्तुत कर रहे है।

Also read : Regina Cassandra ज़ी5 के नवीनतम “जांबाज़ हिंदुस्तान के” के लिए बनीं IPS अधिकारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version