Fashion Show : एन ए कल्चरल सोसायटी का वार्षिक फैशन शो 17 अप्रैल को अमर टैक्स ऑडिटोरियम पंचकूला में हुआ जिसमें शहर व आसपास के नवोदित मॉडल को प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है जिसका उद्देश्य मॉडलिंग एक्टिंग में करियर बनाने वाले युवाओं को जेनुइन प्लेटफार्म प्रदान करना है।
जूरी मेंबर प्रियंका भारद्वाज और शैली तनेजा इस मौके पर मौजूद रहे। एशिया यूनिवर्स इंटरनेशनल क्राउन होल्डर सुषमा जोशी इस मौके पर स्पेशल गेस्ट और मेंटर रहे। सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्डा,शिल्पा डोगरा का धन्यवाद किया। इस ऑडिशन में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया
Also read : Miss India Femina 2023: कौन बनी 59वीं मिस इंडिया जो Grand Miss World में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व