OnePlus Pad की प्री बुकिंग 28 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। लेकिन हुआ यह कि इसकी कीमत पहले से ही लीक हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल की शुरुआत मे इंट्रोड्यूस किया था लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था । इन सबके बावजूद एक बात बिल्कुल साफ है कि यह एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगा ।
OnePlus Pad की हो सकती है इतनी कीमत
OnePlus Pad की बुकिंग 28 अप्रैल से शुरु हो जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत (OnePlus Pad Price) 39,999 हो सकती है। ऐसा क्यास लगाया जा रहा है OnePlus Pad का मार्केट में मुकाबला सैमसंग के साथ-साथ Apple iPad से भी होगा।
OnePlus Pad की खासियत
साथियों आप ने इसकी कीमत का तो अंदाजा लगा ही लिया होगा अब जरा इसकी खासियत के बारे में जान लेते है जिसकी वजह से मार्केट में तहलका मचाऐगा। इसकी डिस्प्ले आपको 11.61-inch की मिलेगी। साथ ही 500 Nits तक ब्राइटनेस दी जाएंगी। हम जब भी किसी फोन को लेते है तो उसमें सबसे पहले हमें उसका कैमरा अपनी ओर आकर्षित करता है। दोस्तों इस टैबलेट का 13MP का सिंगल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इस टैबलेट को ताकत देने के लिए 9510 mAh की बैटरी है।
ये भी पढ़ें: