Home शिक्षा मकर सक्रांति के दिन न करे यह काम होता है अपशगुन और...

मकर सक्रांति के दिन न करे यह काम होता है अपशगुन और जाने यह दिन पवित्र क्यों है।

0
Makar Sankranti 2024 Celebrate on 15 January 2024

Makar Sankranti 2024 Do’s & Dont’s: भारत में बड़े से बड़े त्यौहार मनाए जाते हैं जिनका एक धार्मिक महत्व भी होता है और एक साइंटिफिक महत्व भी होता है ऐसा ही एक त्योहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसका नाम “मकर सक्रांति” है यह मकर सक्रांति हर बार भारत में 14 जनवरी को मनाई जाती है परंतु इस बार यह 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी।

“सक्रांति” का मतलब यह है कि इस दिन सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते है और हम यह कह सकते हैं कि सूर्य इस दिन मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसी को हम “Makar Sankranti” कहते हैं।

भारत के अलग-अलग हिस्सों में यह लोहड़ी का त्योहार अलग-अलग नाम से मनाया जाता है परंतु ध्यान रहे इसका महत्व बिल्कुल Same ही रहता है जैसे कहीं पर इसको लोहड़ी के नाम से मनाया जाता है कहीं पर खिचड़ी के नाम से और आपने पोंगल का नाम तो सुना ही होगा यह त्यौहार भी इसी मकर सक्रांति के उपलक्ष में मनाया जाता है।

मकर सक्रांति का शुभ मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह 8:57 पर शुरू होगा और यदि हम पुण्यकाल की बात करें तो यह आपको 7:15 से लेकर शाम को 5:46 तक देखने को तक होगा और एक महा पुण्यकाल मुहूर्त भी होता है जो कि आपको 7:15 से 9:00 तक देखने को मिले मिलेगा।

यह भी पढ़े: What is Dream Catcher & Dream Catcher के लाभ क्या है ?

मकर सक्रांति का त्यौहार हिंदू धर्म में बेहद पवित्र त्योहार माना गया है और इस दिन हमारे बड़े बूढ़े कुछ ऐसी चीजों को करने की सलाह देते हैं जो कि आपके जीवन में सुख प्रदान करती है और कुछ ऐसी चीज भी बताई गई है जो इस दिन करना अशुभ समझा गया है जिससे आपके जीवन पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।

चलिए बार करते है आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

मकर सक्रांति दिन भूलकर भी न करे यह काम

  • यदि आप इस पवित्र त्यौहार वाले दिन मांस मदिरा और किसी भी नशे वाली वस्तु का उपयोग करते हैं तब आप यकीन मानिए कि आपके ग्रह नक्षत्र पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है और इसके परिणाम स्वरूप आपको आपके जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस दिन आप इन सब चीजों से बचने का प्रयास करें।
  • यदि आप इस दिन कोई दान करने का सोच रहे हैं और दान करते वक्त या दान करने के बाद आप किसी गरीब का अपमान कर देते हैं तो यह भी आपके जीवन के लिए ठीक बात नहीं है क्योंकि इस दिन शनि देव जी की दृष्टि आप पर होती है और यदि आप गरीबों का अपमान करते हैं तब शनि देव जी आप पर रुष्ट हो जाएंगे और आप तो जानते ही हैं कि शनिदेव राजा को रंक बनाने में समय नहीं लगाते हैं।
  • यदि आप दान करने का सोच रहे हैं तब ऐसा नहीं है कि किसी की भी दी हुई वस्तु को ही आप आगे दान कर दें ऐसी वस्तु का दान करने का कोई फायदा नहीं होगा आपको अपने घर में कोई चीज बनाकर या अपने पैसों से चीज खरीद कर ही दान करनी है।
  • इस दिन के पवित्र होने के कारण आपको यह ध्यान रखना है कि इस दिन बिना स्नान किए आपको भोजन नहीं करना है सबसे पहले आपको स्नान करना है फिर सूर्य देव जी की पूजा करनी है उसके बाद आप दान भी कर सकते हैं उसके बाद ही आप कोई खान-पान ग्रहण करें।
  • अक्सर हम लोग पूजा करते समय तुलसी जी का पत्ता तोड़ने की कोशिश करते हैं परंतु इस बार यह ना करें क्योंकि मकर संक्रांति रविवार के दिन पड़ रही है और इस दिन तुलसी जी का पता तोड़ना वर्जित है कहीं ऐसा ना हो की पूजा करते वक्त ही आपसे एक घोर पाप हो जाए इसलिए इस चीज का भी ध्यान रखें।

मकर सक्रांति के दिन आपको क्या क्या करना चाहिए

  • इस दिन आपको इस दिन सुबह उठते ही स्नान करना है और सूर्य देव जी को पानी अर्पण करना है इससे शनि देव जी और सूर्य देव जी आप पर प्रसन्न होंगे और ध्यान रखें कि इस पानी में आपको थोड़े काले तिल भी डालने हैं उसके बाद ही आप सूर्य देव जी को जल अर्पण करें इससे उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी।
  • आम दिन किए गए दान और इस दिन किए गए दान में काफी अंतर है क्योंकि इस दिन किए गए दान का सौ गुना ज्यादा फल हमें मिलने मिलता है इसलिए आज के दिन आप कोई भी वस्तु दान करने में देरी ना करें।
  • मकर सक्रांति का दिन शनि देव जी के उपलक्ष में मनाया जाता है इसलिए आज आप काली चीजों का दान ज्यादा कर सकते हैं जैसे काले उड़द, काला कंबल और काले कपड़े इत्यादि।
  • इस दिन जब आप पूजा पाठ करने बैठे उसके बाद आपको अपने पितरों के नाम का भी तर्पण करना है क्योंकि मान्यता यह है कि इस दिन पितरों के नाम का तर्पण करने से उनकी मुक्ति के द्वार खुलते हैं इसलिए यह भी आपके जीवन में सुख प्रदान करता है।
  • वैसे इस दिन की मानता तो यह है कि आपको गंगा नदी में ही जाकर स्नान करना है जिससे आपको बेहद लाभ होता है परंतु यदि आप घर पर ही ऐसा करना चाहते हैं तो आप अपने स्नान करने के पानी में थोड़ा गंगाजल डालकर भी नहा सकते हैं यह भी उतना ही पुण्य आपको देगा जितना की गंगा जी में नहाने पर आपको मिलता।

हमने जाना कुछ ऐसी मान्यताएं के बारे में जो कि आपको मकर सक्रांति के दिन करनी चाहिए और कुछ ऐसी चीज जो आपको नहीं करनी चाहिए इसलिए इन चीजों को समझ कर आप अपने जीवन को सुखद बना सकते हैं और शनि देव जी की कृपया हासिल कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल मकर संक्रांति का दिन कितना पवित्र क्यों है और इस दिन के बारे में कुछ अच्छी चीजों को समझने के बारे में था यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव भेज सकते हैं। धन्यवाद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version