Home ऑटोमोबाइल Hero ने लॉन्च की Splendor+ XTEC, सस्ते दामों में आज ही खरीदे,जाने...

Hero ने लॉन्च की Splendor+ XTEC, सस्ते दामों में आज ही खरीदे,जाने फीचर्स

0

Hero ने अपने प्रशंसकों को इस साल उदास नहीं किया है। कंपनी ने अपनी नई बाइक Splendor+ XTEC मार्केट में उतार दी है। लोगों द्वारा इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। यदि इसकी कीमती की बात करे ते वह भी आपके और हमारे लिए बेहतर है। यदि आपने भी बाइक खरीदने का इस साल मन बनाया हुआ है तो आप भी इस बाइक को खरीद सकते हैं। यदि आप को Hero की इस बाइक के बारें में कुछ भी नहीं पता है तो यहां हम हर एक छोटी-से बड़ी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं जो आपको जानना जरूरी है।

Also read : Harley और Hero मिलकर लॉन्च करेगे Hero 440 Bike जो देगी बडी बाइक्स को टक्कर जाने डिटेल्स

Splendor+ XTEC Price In Market

जब भी किसी चीज को खरीदने का ख्याल हमारे मन में आता है तो सबसे पहले हमारे मन में उसकी कीमत का जरूर प्रश्न उठता है। Hero Company की बाइक लोगों की हमेशा से पहली पसंद रही ही। ये Splendor+ XTEC Price के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस कीमत 79,911 रु. से शुरू होती है। लेकिन हमारे लिए इतनी कीमत भी काफी होती है तो हम इसको किस्तों पर भी ले सकते हैं जिससे हमारे ऊपर कम बोझ पड़ता है।

How To Buy Splendor+ XTEC

यदि आप ने भी मन बना लिया है इस बाइक को खरीदने का तो सबसे पहले आप जान ले कि इस बाइक को आप किस्तों पर कैसे खरीद सकते हैं यहां हम आपकों हर वो प्रोसेस बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है।

howo to buy splendor
Image Source- Hero Moto Corp
Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Drum Bike Color

Splendor+ XTEC मार्केट में चार रंगों के साथ हीरो कंपनी ने Launch की है। चारों रंग अत्यंत लुभावने है। जो मार्केट में जबरदस्त दिखते है। यहां हम Hero Splendor+ XTEC MOTORCYCLE के रंग की बात कर रहे हैं। अपनी इच्छा अनुसार आप उनमें से कोई सी भी खरीद सकते है। जो आपकी सुविधा अनुसार ठीक लगे या पसंद आए। आपके मन में एक प्रश्न और उठ रहा होगा जो लाजमी भी है वह है कि क्या Hero की अलग अलग रंग की बाइकों के प्राइस अलग- अलग है, जी नहीं इनके मूल्य एक ही है।

Black Sparking Blue

Image Source- Hero Moto Corp

Black Torando Grey

Image Source- Hero Moto Corp

Pearl Fadeless White

Image Source- Hero Moto Corp

Red Black

Image Source- Hero Moto Corp

लोगों द्वारा चारों कलर में बाइक काफी पसंद की जा रही है। आशा है कि आपको भी पसंद तो जरूर आई होगी। अब इसके बाद हम इस बाइक के फीचर्स भी जानने की कोशिश करेंगे जो इसको अन्य दूसरी बाइकों से अलग बनाती है। और तो छोड़िए प्रशंसकों की भी पहली पसंद भी है।

Splendor+ XTEC Features

ऊपर हमने इस बाइक के कलर वैरियंट व इसके मूल्य के बारे में अच्छे से जान लिया है। अब हम इसके फीचर्स को बताने जा रहे हैं जिसके कारण यह मार्केट में धमाल मचा रही है।

Splendor+ XTEC Meter

Image Source- Hero Moto Corp

इस बाइक का स्पीडमीटर पूरी तरह से डीजीटलाइजेशन किया गया है। जो इसकी लुक में चार चांद लगाता है। इसमें आपको स्पीड, बैटरी, तेल व डीपर सब दिखाई देंगे।

Splendor+ XTEC Bluetooth With Call, SMS Alert

दोस्तों इस बाइक की एक खास बात जो आपको बहुतत पसंद आएगी वह है ब्लयूटूथ। Bluetooth से आप Call और SMS Alert प्राप्त कर सकते हैं। अब यदि आप इस बाइक पर है तो आपको अपना मोबाइल के मैसेज या कॉल मोटरसाइकिल की स्क्रीन पर ही दिख जाएंगे।

Also read : Bajaj Platina के नए लुक के हुए सभी दीवाने लूट ली महफिल जाने क्या है कीमत

Splendor+ XTEC Mileage Indicator

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Mileage Indicator भी इस बाइक का जबरदस्त है जो रीडर को पूरी जानकारी देता है। वो भी डीजिटल रूप में। जो आपको अन्य बाइकों में देखने को नहीं मिलेगी।

Splendor+ XTEC Sensor Base Motorcycle

इस मोटरसाइकिल में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे है। अक्सर आपको सेन्सर गाड़ियों में ही मिलते थे। लेकिन आपको अब मोटरसाइकिल मे भी देखने को मिलेगा।

Splendor+ XTEC i3s Technology

Image Source- Hero Moto Corp

यह फीचर्स तो आज कल लगभग सभी बाइकों में देखने को मिल ही जाएगा। यह i3s Technology भी इस बाइक को खास बनाती है।

Splendor+ XTEC LED HiPL

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor Motorcycle की लाइट और डीपर की बात करे तो इसमें तो दर्शकों की शुरू से पहली पसंद रही है। अक्सर देखने में आया है कि जब कोई बाइक लेते है तो शुरुआती दौर में तो उसकी लाइट ठीक होती है लेकिन जैसे – जैसे पुरानी होती जाती है तो उसकी लाइट का असर भी फीका पड़ता जाता है।

Splendor+ XTEC Specifications

Splendor+ XTEC Engine

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Wheels & Tyres

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Front And Rear Suspension

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Brakes

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Drum Electric Start

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Drum Clutch Type

Image Source- Hero Moto Corp

Splendor+ XTEC Drum & Splendor

Image Source- Hero Moto Corp

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version