Home खबरें Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj  के नेतृत्व में लगा Blood Donation...

Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj  के नेतृत्व में लगा Blood Donation Camp, 155 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया

0
nirankari

Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj के संदेश मानवता रगों में दौड़ती है। इसका यही अभिप्राय है कि मानव शरीर में दौड़ने वाला रक्त ही मानवता का परिचायक है। रक्तदान किसी भी रंग,भेद,जाति,नस्ल को देखकर नहीं किया जाता बल्कि Blood donation केवल दूसरे मानव के कल्याण के लिए ही किया जाता है। इसी भावना को लेकर तथा बाबा हरदेव सिंह  महाराज को समर्पित समर्पण दिवस’ के अवसर पर स्थानीय सत्संग भवन जीरकपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (Sant Nirankari Charitable Foundation) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

14वें रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज  ओ.पी. निरंकारी (OP Nirankari) ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर 155 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए जोनल इंचार्ज ओ.पी. निरंकारी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी कहा है कि रक्त संबंधों से भाईचारा बनता है, वही रक्तदान से रक्त संबंध बनता है। यही रक्तदान की श्रेष्ठता है।

Also read : Mothers Day 2023 : एक ऐसा शब्द जिसका कोई मोल नहीं,मदर्स डे पर अपनी मां को दे खूबसूरत Message

बाबा हरदेव सिंह ने मानवता के लिए समर्पित जीवन जीने के लिए सभी निरंकारी श्रद्धालुओं को रक्तदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मानव रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए। बाबा हरदेव सिंह  ने अनंत जीवन दूसरों के लिए जीवन जीने की जो प्रेरणा दी है, उसे प्रत्येक श्रद्वालु को अपनाना चाहिए। इस मौके पर स्थानीय ब्रांच के मुखी जसवंत सिंह ने चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज  ओ.पी.निरंकारी, क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह, रक्तदाताओं व आस पास के क्षेत्र के श्ऱद्वालुओं का पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।

आपको बता दें कि 1986 से लगातार रक्तदान शिविरों की यह लड़ी चली आ रही है। सतगुरू के आदेश को ही सर्वोच्च मानते हुए मानवता के कल्याण के लिए श्रद्वालु अपने आप को अर्पित व समर्पित करते हैं जिसकी मिसाल यह रक्तदान शिविर हैं। रक्त संग्रहित करने के लिए गर्वेनमैंट मैडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल सेक्टर-32 की डॉ. महकदीप कौर व सिविल अस्पताल फेज 6 मोहाली की डॉ. सानिया शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर रक्त के यूनिट एकत्रित किए। दोस्तों आपको बता दें कि Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj के नेतृत्व में निरंकारी रक्तदान का कैंप समय-समय पर लगाता रहता है। जिसमे लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते है।  14वें रक्तदान शिविर में 155 निरंकारी श्रद्वालुओं ने किया रक्तदान

Also read : Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj के आशीर्वाद से चंडीगढ़ में 384 श्रद्धालुओं ने किया Blood donate

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version