Home खबरें Shark Tank India Season 3: अब होगा मज़ा दोगुना क्युकी आ रहे...

Shark Tank India Season 3: अब होगा मज़ा दोगुना क्युकी आ रहे है 6 नए judges जाने कौन है

0
Shark Tank india season 3 starts from 22 January 2024 with 6 new judges
Shark Tank india season 3 (Source: Shark Tank)

Shark Tank India Season 3 : शार्क टैंक इंडिया भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बन चुका है अब 2024 में इस शो का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है जिसमें अबकी बार आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा इस बार आपको 6 और नए जजेस देखने को मिलेंगे जोकि है रोकी स्क्रूवाला, रितेश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल, अजहर इकबाल, राधिका गुप्ता और वरुण दुआ। इन सभी Enterprenurs के बारे में हम आगे आपको बताएंगे की यह सभी आखिरकार किस फील्ड से संबंध रखते है

अब टोटल 12 Judges आपको शो में देखने को मिलेंगे जो कि अपने आप में एक बड़ा पैनल होता है वैसे चलिए जानते हैं कि आखिरकार यह शो कब स्टार्ट हो रहा है और आप कहां इस शो को देख सकते हैं।

शार्क अटैक इंडिया सीजन 3 कब से स्टार्ट हो रहा है?

शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा शो बन गया है जो कि भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है यदि हम बात करें कि यह शो किसी एक युवा से लेकर एक बूढ़े व्यक्ति तक सबको अच्छा लग रहा है शार्क टैंक सीज़न 3 आपको 22 जनवरी से देखने को मिलेगा और यह आपको सोनी टीवी पर देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: Deepfake वीडियो ने किया बहुत लोगो को बर्बाद आपको भी बचना है करे यह काम

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में नए Judge’s कौन आने वाले है?

Shark Tank India का पहला सीजन 2021 में दिखाया गया था और जिसको बहुत बड़ा रिस्पांस मिला था वैसे ही सीजन 2 में भी ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था और उसमे आपको Boat के संस्थापक अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के संस्थापक पीयूष बंसल, Suger Cosmetics की संस्थापक विनीता सिंह, Emcure फार्मा की संस्थापक नमिता थापर, शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल और कार देखो कंपनी के संस्थापक अमित जैन देखने को मिले थे जिनमे से अमित जैन को छोड़ कर यह सभी जजेस आपको शार्क टैंक सीजन 1 में भी नजर आए थे पर अब shark टैंक सीजन 3 को कुछ डिफरेंट बनाने के लिए इसमें 6 नए जज को भी जोड़ने की करने की तैयारी की गई है जिसमें शामिल है :

  • रोनी स्क्रूवाला – यह एक बिजनेसमैन और साथ में फिल्म प्रोड्यूसर भी है।
  • रितेश अग्रवाल – अपने Oyo Rooms के बारे में सुना ही होगा यह उसके सीईओ है।
  • अजहर इकबाल- यह Inshorts एप्लिकेशन के संस्थापक है यह कंपनी एक न्यूज़ एप्लीकेशन चलाती है।
  • राधिका गुप्ता- एडलवाइस कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा जोकि एक म्यूचुअल फंड सर्विसेज प्रदान करती है।यह उसकी संस्थापक है।
  • वरुण दुआ – यह Acko कंपनी के संस्थापक है जोकि जनरल इंश्योरेंस की फील्ड में कार्य करती है।
  • दीपिंदर गोयल- जोमेटो कंपनी को भारत में कौन नही जानता यह उसके संस्थापक है।

अब इस शो में अपने बिजनेस आइडिया को पिच करने के लिए एंटरप्रेन्योर्स को ज्यादा ऑप्शंस देखने को मिलेंगे क्योंकि जितने ज्यादा ऑप्शंस उनके पास होंगे वह अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा फंड उठा सकते हैं और इस बार आपको आपस में भिड़ंत भी ज्यादा देखने को मिलेगी क्योंकि पिछले 6 जजेस सीजन 1 से काम कर रहे थे परंतु इस बार कुछ नई सोच को शो में लाया गया है और जिनकी सोच आपस में कहीं ना कहीं जरूर भिड़े की इसलिए इस बार का सीजन 3 देखने में काफी मजेदार होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version