Home खबरें StarPlus के नए शो Titli का Promo हुआ रिलीज,क्या तितली को मिलेगा...

StarPlus के नए शो Titli का Promo हुआ रिलीज,क्या तितली को मिलेगा परफेक्ट Life Partner!

0

StarPlus के नया शो Titli का प्रोमो रिलीज हो गया है,क्या तितली को मिलेगा परफेक्ट लाइफ पार्टनर! यह प्रश्न हर उस व्यक्ति के मन में उठ रहा है जिन्होंने इस सिरियल की प्रोमो को देखा है। मनोरंजन की दुनिया में StarPlusने दरशकों के बीच अपना एक स्थान बना लिया है। Yeh Rishta Kya kehlata Hai जैसे धमदार सिरीयल अपने दर्शकों के सामने पेश करता आ रहा है।

कुछ समय पहले ही StarPlus ने अपने तितली नाम के नए सिरीयल की लाने की बात कहीं थी। आखिर अब तितली का प्रोमो रिलीज हो चुका है,जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। तितली नाम के इस शोज में नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जहां नेहा सोलंकी तितली के रूप में तो वही अविनाश मिश्रा गर्व का किरदार निभा रहे है।

Also read : Ileana D’Cruz  की प्रेग्नेंसी की खबर ने लोगों की नींद की हराम,लोग बोले-पापा का नाम भी बता दो

तितली सीरीयल एक प्रेमकथा पर आधारित है। जिसमें Titli नाम की लड़की अपने सच्चे प्रेमी की तलाश में है उसका मानना है कि उसे शाहरुख खान जैसा प्रमी नहीं चाहिए । तितली केवल आज में ही जीना पसंद करती है। साथ ही वही आशावादी भी है। वह अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करके अच्छा जीवन जीना चाहती है। आखिर अपनी इस यात्रा के दौरान तितली की मुलाकात फूलों की एक दुकान में गर्व नाम के लड़के सो हो जाती है।

धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगती है। आखिर तितली बहुत सपने देखती है कि आखिर वह जिंदगी में कुछ बड़ा करेगी। तो वहीं दूसरी ओर गर्व तितली को कांच के डिब्बे में बंद कर तितली को गिफ्ट देता है। जिसे चलकर यह प्रश्न उठता है कि क्या तितली को भी आगे चलकर इसी प्रकार कैद करेंगा। क्या तितली ने जो सपने देखे वो सारे खत्म हो जाएंगे। दर्शकों को इस किरदार से अलग-अलग रंग देखे को मिलेगे कि कैसे एक महत्वाकांक्षी महिला भावनात्मक रुप से कमजोर हो जाती है। तितली सिरियल की प्रोमो को देखते ही दर्शकों की इस शो मे जिज्ञासा बन गई है कि आगे क्या होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version